Passage Indexing In Hindi | Passage Indexing क्या है | पैसेज इंडेक्सिंग कैसे करें – दोस्तों क्या आपका ब्लॉग पोस्ट Full SEO करने के बावजूद भी Google के सर्च रिजल्ट पेज में रैंक नही कर पा रहा है, तो आज का यह पोस्ट आपके लिए ही है दोस्तो अगर आप इस पोस्ट को अच्छे से समझ कर इसमें दिए हुए नियमों का पालन करे तो जल्द ही आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल के टॉप पेज पर रैंक होने लगेगा। इस पोस्ट में हम पैसेज इंडेक्सिंग क्या है और इसके क्या फायदे हैं के बारे में विस्तार से चर्चा किए है क्यूंकि किसी भी वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट को गूगल के सर्च इंजन में टॉप पर लाने के लिए पैसेज इंडेक्सिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है।
आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि आज बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग की पैसेज इंडेक्सिंग नही करते हैं। क्योंकि वे नही जानते हैं कि Passage Indexing उनके लिए कितना उपयोगी है। और जो ब्लॉगर Passage Indexing को अच्छे से समझते है वह आज Google पर रैंक कर रहे है अगर आप भी पैसेज इंडेक्सिंग करना चाहते हैं ताकि गूगल पर आपके पोस्ट रैंक कर सके तो आपको सबसे पहले पैसेज इंडेक्सिंग के बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी आप मेरे इस लेख से पैसेज इंडेक्सिंग के बारे में बेहतर ढंग से समझ पाएंगे इसलिए आप इसे पूरा पढ़े गूगल हर दिन अपने सर्च इंजन में बदलाव करता रहता है। हर दिन यह नए एल्गोरिदम का उपयोग करता है जिसका उद्देश्य अपने उपयोगकर्ताओं को बेहतर परिणाम देना है। मैंने इस लेख में पैसेज इंडेक्सिंग से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की है, पैसेज इंडेक्सिंग क्या है इसके क्या फायदे हैं, पैसेज इंडेक्सिंग कैसे करें (Passage Indexing In Hindi)-
Passage Indexing क्या है
पैसेज इंडेक्सिंग Google के बॉट्स को बताता है कि आपका ब्लॉग पोस्ट का कौन सा विषय है और आपके ब्लॉग पोस्ट में सबसे महत्वपूर्ण पैराग्राफ कौन सा है। पैसेज इंडेक्सिंग के माध्यम से, उपयोगकर्ता जान पाते हैं कि आपका ब्लॉग उनके लिए कितना उपयोगी है। पहले जब भी हम Google पर कोई प्रश्न डालकर उत्तर खोजना चाहते थे, तो Google हमें वैसे परिणाम दिखता था जो अच्छी होती थी क्योंकि Google हमेशा अपने उपयोगकर्ताओं को सर्वश्रेष्ठ परिणामों से खुश करना चाहता है।
दोस्तो अब Google ने पैसेज इंडेक्सिंग की शुरुआत की है। सरल शब्दों में बोले तो पैसेज इंडेक्सिंग का मतलब ब्लॉग पोस्ट के किसी भी पैराग्राफ में कुछ विशिष्ट पैसेज को इंडेक्स करना है। क्योंकि Google यह अच्छी तरह जानता है कि अगर उसके यूजर्स को कम समय में सबसे सही जवाब मिल जाए तो यूजर को काफी खुशी होगी। और उन्हें फिर दूसरा पोस्ट पढ़ने की कोई जरूरत नहीं होगी।
क्यों की Google ने पैसेज इंडेक्सिंग की शुरुआत –
Google अपने उपयोगकर्ताओं द्वारा पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर देने के लिए पैसेज इंडेक्सिंग का उपयोग कर रहा है। आप सभी जानते ही हैं कि आजकल Voice Search बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जैसे ही कोई User Voice Search करता है उसका रिजल्ट बहुत जल्दी मिल जाता है। अब गूगल भी चाहता है कि वॉयस सर्च में मिले नतीजे उपयोगकर्ता को सुनाए जाने चाहिए। Google आपके सामने पूछे गए प्रश्न को हाईलाइट कर देता है और पूछे गए प्रश्न का सटीक शब्दों में उत्तर दे पता है।
Passage Indexing के लाभ –
SEO में पैसेज इंडेक्सिंग का बहुत फायदा होता है। Passage Indexing करने से आपके Article का Google के Search Engine में Rank होने की संभावना बढ़ जाता है साथ ही आपके ब्लॉग पोस्ट दूसरे ब्लॉग से अलग दिखता है और गूगल इसे पसंद करता है।
Passage Indexing कैसे काम करता है-
Google किसी भी लेख के Paragraph को पैसेज इंडेक्सिंग के लिए अलग-अलग तरीकों से अनुक्रमित करता है। पहले गूगल किसी आर्टिकल के टाइटल को समझकर यूजर्स को खास जवाब देता था। लेकिन अब गूगल किसी आर्टिकल के सभी पैराग्राफ को पूरी तरह से समझ लेता है और उसका सबसे सही जवाब अपने यूजर्स को देता है। इस समय Google को इस तरह की Indexing की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को हल करने के लिए Google ने Canonical Tags का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है पैसेज इंडेक्सिंग में उत्तर को हाइलाइट करने के कारण, यह एक नए प्रकार का URL उत्पन्न करता है, और आज Google स्वयं किसी विशेष लेख के लिए कई प्रकार के URL तैयार कर रहा है। Google कैनोनिकल टैग के इस्तेमाल से स्पष्ट रूप से बताया कि कौन सा मुख्य URL है और कौन सा URL Passage Indexing के कारण बनता है।
पैसेज इंडेक्सिंग कैसे करें
दोस्तो पैसेज इंडेक्सिंग ऑन पेज एसईओ का एक हिस्सा है। यहाँ मैं आपको Passage Indexing करने के कुछ Tips देने वाला हूं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे।
Specific Keywords का चुनाव करें-
दोस्तो Passage Indexing करने के लिए सबसे पहले आपको Specific Keywords का चुनाव करना चाहिए और सही Information देना चाहिए इससे Google bots के लिए आपके ब्लॉग पोस्ट पर आने पर आपके विषय को समझना आसान हो जाता है और वे आपके पैसेज इंडेक्सिंग को हाइलाइट करके Search Engine में दिखाते है। ताकि जब कोई यूजर्स कोई टॉपिक सर्च करे तो वह आसानी से समझ सके कि आपका आर्टिकल उसके काम का है या नहीं।
पैराग्राफ 150 से 250 शब्दों का में प्रयोग करें –
आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है कि Passage Indexing करने के लिए आपको 150 से 250 शब्दों में ही Paragraph लिखने हैं। चुकी Passage Indexing के लिए कोई शब्द सीमा नहीं है। लेकिन फिर भी अपनी Passage Indexing को 150 से 250 शब्दों में ही लिखे इससे गूगल के bots आपके पैराग्राफ को अच्छे से पढ़ और समझ पाते है।
Paragraph को आकर्षक बनाए –
पैसेज इंडेक्सिंग को और आकर्षक बनाने के लिए फॉन्ट बोल्ड, अंडरलाइन, टाइटल आदि का इस्तेमाल करे, इससे आपका पैसेज दूसरों से अलग हो जाएगा और यह फायदेमंद होगा कि गूगल के बॉट्स आपके पैसेज इंडेक्सिंग को और अधिक पसंद करेंगे। Passage Indexing आपके संपूर्ण ब्लॉग पोस्ट का एक छोटा हिस्सा होता है लेकिन यह बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। इसलिए ध्यान दे कि इसमें व्याकरण संबंधी कोई गलती न हो।
तो दोस्तो हम आशा करते है आज का यह पोस्ट Passage Indexing In Hindi आपके लिए काफी मददगार हुआ होगा अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है हम आपके सवाल के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे चलिए फिर मिलते है किसी और नई जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- SEO in Hindi | What Is SEO
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
- Voice Search क्या है, कैसे काम करता है
Join the Discussion!