Domain Authority Kya Hai | Domain Authority क्या है, इसे कैसे बढ़ाये – हेलो नमस्कार दोस्तो आज के यह लेख आपके लिए बहुत खास होने वाला है बहुत से लोग है जो जानना चाहते है की Domain Authority क्या है और कैसे बढ़ाए, दोस्तो क्या आपकी वेबसाइट सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंक नहीं कर पा रही है। क्या आप जानते हैं कि वेबसाइट के रैंक न होने का एक महत्वपूर्ण कारण डोमेन अथॉरिटी का कम होना है ? अगर आप यह सब नहीं जानते है तो अंत तक इस लेख में बने रहिए, आपको Domain Authority के बारे में सभी जानकारी मिल जाएगी। हम इस लेख में डोमेन Authority के बारे में वह सभी जानकारी देने की कोशिश किए है जो सभी नए ब्लॉगर को जानना चाहिए। ताकि वह अपने ब्लॉग को रैंक करा सके।
Domain Authority बढ़ाने के लिए मैंने इस लेख में बहुत अच्छे से समझाया है जिसे पढ़ने के बाद आप वेबसाइट की Domain Authority बढ़ा सकते हैं और अपनी वेबसाइट को Search Engine Result Pages में Top पर रैंक कर सकते हैं। लेकिन सबसे पहले चलिए जान लेते है Domain Authority क्या है (Domain Authority Kya Hai)-
डोमेन अथॉरिटी क्या है
किसी भी ब्लॉग वेबसाइट के लिए Domain Authority SEO में एक महत्वपूर्ण कारक है जिसे संक्षेप में DA भी कहा जाता है Domain Authority एक प्रकार का Search Engine Ranking Score है जो 1 से लेकर 100 तक होता है। इसके माध्यम से ही किसी वेबसाइट के सर्च इंजन रिजल्ट पेज पर रैंकिंग की संभावना का पता लगाया जाता है। किसी वेबसाइट का डोमेन स्कोर जितना अधिक होता है, वेबसाइट सर्च इंजन में उतनी ही अधिक रैंक करती है। दोस्तो आप अब समझ गए होंगे कि Domain Authority क्या है। तो अब बात आती है कि यह आपके वेबसाइट के लिए यह क्यों जरूरी है। चलिए यह भी जान लेते है।
Domain Authority क्यों जरूरी है
यदि आपके पास एक ऐसी वेबसाइट है जिसका डोमेन स्कोर बहुत अच्छा है, लेकिन उस डोमेन स्कोर को तब तक सर्वश्रेष्ठ माना जाएगा जब तक कि किसी अन्य व्यक्ति की वेबसाइट आपकी वेबसाइट से बेहतर प्रदर्शन न करे। यदि Competitor वेबसाइट का डोमेन स्कोर आपकी वेबसाइट के डोमेन स्कोर से अधिक है, तो Competitor वेबसाइट सर्च इंजन पर उच्च रैंक करेगी।
इसलिए आपको अपनी वेबसाइट के डोमेन स्कोर को जितना हो सके बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए और Competitor वेबसाइटों की डोमेन अथॉरिटी को ध्यान में रखना चाहिए। अगर आपकी वेबसाइट का Domain Authority अच्छा होगा, तो Website Search Engine पर भी High Rank करेगी। दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे कि Domain Authority क्या है और क्यों जरूरी है, चलिए अब जानते है की इसे कैसे चेक किया जा सकता है।
डोमेन अथॉरिटी कैसे चेक करें
Domain Authority को Check करने के लिए Internet पर आज बहुत सारे Tools उपलब्ध हैं, जिनमें से आप किसी भी Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन मेरा सुझाव है कि आप Moz Tool का उपयोग करें क्योंकि यह बहुत पुराना और अच्छा टूल है, मैं आपको नीचे कुछ Domain Authority Checker Tools बता रहा हूं, जिनके इस्तेमाल से आप अपनी वेबसाइट की Domain Authority चेक कर सकते हैं।
Domain Authority Checker Tools.
- Small Seo Tools
- Linkgraph
- Websiteseochecker
- Sure Oak
Domain Authority कैसे बढ़ाएं
अगर आपकी वेबसाइट का Domain Authority कम है और आप उसे बढ़ाना चाहते हैं तो आप आसानी से बढ़ा सकते है आपकी वेबसाइट Search Engine में तभी रैंक करती है जब उसकी Domain Authority ज्यादा होती है। मैंने यहां कुछ तरीके दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट का DA बढ़ा सकते हैं।
1. आपके Blog Post का Off Page SEO करें –
Domain Authority SEO का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, किसी भी वेबसाइट के Domain Authority को बढ़ाने में Off Page SEO बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए अच्छा Off Page SEO होना बहुत जरूरी है। अगर आपकी वेबसाइट की लिंक बिल्डिंग ठीक से की जाती है, आपकी वेबसाइट को अच्छे डोमेन अथॉरिटी वाली वेबसाइटों से या किसी ब्रांड की वेबसाइट से बैकलिंक्स मिल रहे हैं, तो इस तरह से आप अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ा सकते हैं। आपको जितने अधिक बैकलिंक्स मिलेंगे, आपकी वेबसाइट के लिए उतना ही बेहतर होगा। साथ ही आप Guest Post लिखकर भी Backlinks जोड़ सकते हैं, Off Page SEO में Backlinks बहुत महत्वपूर्ण हैं।
2. बाउंस रेट कम करें-
अगर आप अपनी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बढ़ाना चाहते तो आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट का बाउंस रेट कम करना होगा क्योंकि बाउंस रेट कम होने पर वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा और धीरे-धीरे डोमेन अथॉरिटी भी बढ़ेगी और आपकी वेबसाइट सर्च इंजन पर रैंक करेगी। आप Google Analytics से अपनी वेबसाइट के Bounce Rate की गणना कर सकते हैं।
अगर आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट ज्यादा है तो आप पेज लोडिंग स्पीड को तेज करके, अपने विजिटर्स को हाई क्वालिटी कंटेंट प्रदान करे, साथ ही ब्लॉग को मोबाइल फ्रेंडली बनाए, वेबसाइट के डिजाइन और स्ट्रक्चर में बदलाव करे और अपनी कंटेंट में सुधार करे जिससे आपकी वेबसाइट का बाउंस रेट कम हो जाए और सर्च इंजन में रैंकिंग की संभावना बढ़ जाए ऐसा करने से वेबसाइट की Domain Authority बढ़ जाती है और रैंकिंग में आपको काफी मदद मिलेगी।
3. Quality Content प्रदान करें –
अगर आप वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाना चाहते है तो क्वालिटी कंटेंट डाले, क्योंकि किसी वेबसाइट की Poor Quality वाली Content उस वेबसाइट के डोमेन Authority को कम कर देती है। जिससे विजिटर और सर्च इंजन पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है और वेबसाइट की रैंकिंग भी सर्च इंजन रिजल्ट पेज में नीचे चली जाती है। अगर आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी कम है तो आपको इसे बढ़ाने के लिए अपने विजिटर्स को हाई क्वालिटी कंटेंट उपलब्ध कराना होगा कंटेंट ऐसा होना चाहिए कि विजिटर को पढ़ने के बाद उन्हें अच्छे से समझ में आ जाए। दोतो अगर आपका कंटेंट विजिटर्स के हिसाब से हाई क्वालिटी का होगा तो दूसरी वेबसाइटें आपके क्वालिटी कंटेंट को अपने ब्लॉग पोस्ट से लिंक कर देंगी, जिससे आपकी वेबसाइट को बैकलिंक्स मिलेंगे।
इन बैकलिंक्स की वजह से आपकी वेबसाइट पर काफी अच्छे से ट्रैफिक आने लगेगा। जिससे Google के Bots इसे अच्छे से समझ पाएंगे और Search Engine Result Pages में आपकी Website की Ranking बढ़ जाएगी
तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम Domain Authority के बारे में आपको सभी जानकारी दे दिए है हम आशा करते है मेरे द्वारा दिया गया यह सभी जानकारी आपके लिए काफी मददगार हुआ होगा अगर आपके मन में इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- वेबसाइट कुकीज़ क्या हैं
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
- गूगल वेबमास्टर टूल क्या है | Webmaster tool में वेबसाइट कैसे जोड़े
- Google Question Hub क्या है | Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
- Google Search कैसे काम करता है
- White Hat SEO क्या है और इसे कैसे करें
Join the Discussion!