Zoom Aap क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करें | Zoom App Kya Hai – नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं। करोना महामारी ने देश और दुनिया में बड़े कारोबार को कितने अधिक तबाह किया है महामारी के कारण हमें किस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा यह तो आप अच्छे से जानते होंगे, इसके कारण देश को लंबे समय तक लॉकडाउन करना पड़ा। यानी अपनी जरूरत की चीजों के अलावा किसी और चीज के लिए घर से बाहर नहीं जाना होता था, लोग घर से ही काम करने लगे, और घर से काम करते समय सबसे बड़ा परेशानी यह होता था कि लोग एक दूसरे से मिल नहीं पाते थे और कुछ कामों को एक साथ मिल कर चर्चा नही कर पाते थे, ऐसे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स ने उनकी काफी मदद की है लोगों की नजरों में कई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप आ चुके हैं। इन सब में सबसे लोकप्रिय Zoom App है जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
आज का यह आर्टिकल Zoom App के बारे में लिखा गया हैं इसमें वह सभी जानकारी दी गई है जिसे जानकर आप आसानी से Zoom Aap का इस्तेमाल कर सकते है तो दोस्तो आप अंत तक इस आर्टिकल को पढ़िए आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।
इस लेख में हम बात करेंगे कि जूम एप क्या है (Zoom App Kya Hai) इसका इस्तेमाल कैसे करें? Zoom App की Feature क्या है इसे कैसे डाउनलोड करें ? इसे डेस्कटॉप और मोबाइल में कैसे इस्तेमाल करें ? Zoom Aap में अकाउंट कैसे बनाएं, Zoom Aap में मीटिंग कैसे ज्वाइन करें? ऐसे कई सवालों पर हम चर्चा करेंगे, चलिए शुरू करते हैं।
Zoom Aap क्या है-
अगर आप वर्क फ्रॉम होम करते हैं तो आपने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स के बारे में जरूर सुना होगा। जिसकी मदद से आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं, सहकर्मियों और अन्य लोगों के साथ लाइव चैट कर सकते हैं इसका उपयोग छोटे, मध्यम और बड़े टीमों द्वारा किया जा सकता है। Zoom एक क्लाउड-आधारित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेवा है।
आप इसका उपयोग दूसरों के साथ वीडियो या ऑडियो कॉल करने के लिए कर सकते हैं, साथ ही आप लाइव चैट का आनंद भी ले सकते हैं। आप चाहें तो कॉल रिकॉर्ड और डाउनलोड कर सकते हैं जिसे आप बाद में भी देख सकते हैं, यह ऑडियो और वीडियो कॉल दोनों को रिकॉर्ड करने में सक्षम है
Zoom Aap में मीटिंग को जूम मीटिंग कहते हैं, जिसका मतलब होता है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग, ठीक वैसी ही मीटिंग जैसा आपने अपनी कंपनी में ऑफलाइन लिया होगा। ज़ूम में लोग आसानी से अपने घरों से किसी भी मीटिंग में शामिल हो सकते है
Zoom App Free और Paid दोनों वर्जन में उपलब्ध है। आप इसके पेड प्लान को खरीदकर 1000 प्रतिभागियों को जोड़ सकते हैं, मुफ्त प्लान में आपको केवल 40 मिनट और अधिकतम 100 प्रतिभागियों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस करने की अनुमति है, 40 मिनट के बाद आपको एक और मीटिंग शुरू करने की आवश्यकता पड़ती है।
आप जूम एप की मदद से स्क्रीन को अलग-अलग या बड़े समूहों के साथ भी साझा कर सकते हैं। Zoom मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आपको जूम अकाउंट की जरूरत है, इसके लिए आप विंडोज, लिनक्स, आईओएस और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Zoom एक अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी है। Zoom Aap को 21 अप्रैल 2011 को लॉन्च किया गया था, जिसका मुख्यालय सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। इसका उपयोग टेलीकांफ्रेंसिंग, टेलीकम्यूटिंग, दूरस्थ शिक्षा और सामाजिक संपर्क के लिए किया जाता है। जूम ने 2013 में अपना सॉफ्टवेयर लॉन्च किया था।
Zoom Aap प्लान चेक करें –
Zoom ऐप में आपको 4 प्लान देखने को मिलते हैं बेसिक प्लान में आपको कुछ ही चीजें मुफ्त में मिलती हैं जैसे कि आप 100 से अधिक सदस्यों को नही जोड़ सकते हैं, आप केवल 40 मिनट के लिए समूह मीटिंग कर सकते हैं लेकिन आप असीमित एक के बाद एक मीटिंग कर सकते हैं।
PRO योजना की लागत ₹13,200/वर्ष, व्यवसाय योजना ₹18,000/वर्ष और ENTERPRISE योजना ₹21,600/वर्ष है।
अगर आप जूम एप का प्रो प्लान या इससे ज्यादा प्लान खरीदते हैं। तभी आप जूम रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें आप कंपनी के कॉन्फ्रेंस रूम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप टीवी या मॉनिटर को कंप्यूटर, एक्सटर्नल कैमरा और माइक्रोफोन से कनेक्ट कर सकते हैं। अगर आप जूम एप से बिजनेस करना चाहते हैं यानी इसे जूम फ्रेंडली बनाना चाहते हैं तो जूम रूम में निवेश करना आपके लिए सही साबित हो सकता है। जूम रूम सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए आपको प्रति माह $49 का भुगतान करना होगा।
Zoom Aap कैसे डाउनलोड करें –
Zoom Aap को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। Zoom एप को आप एप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से आसानी से Download कर सकते हैं। आप iPhone, iPad और Android डिवाइस पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप कंप्यूटर/लैपटॉप में जूम एप इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो ध्यान रखें कि इसे इसकी आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें। Zoom ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी तरह के अकाउंट की जरूरत नहीं है। लेकिन जब आप इसमें अपने कॉल्स को होस्ट करने, शेड्यूल करने और मैनेज करने के बारे में सोचते हैं, तो आपको इसमें एक अकाउंट जरूर बनाना चाहिए।
Zoom Aap में अकाउंट कैसे बनाएं –
- सबसे पहले जूम एप को ओपन करें और साइनअप पर क्लिक करें।
- जो भी विवरण पूछा जाए उसे भरें।
- अपना ईमेल खोलें, जिसमे ज़ूम से सत्यापन लिंक भेजा गया है।
- अब उस लिंक पर क्लिक करके अपने खाते को Active करें।
- यह लिंक आपको जूम साइट के लिंक पर रीडायरेक्ट करेगा जहां आपको एक पासवर्ड बनाना होगा।
- पासवर्ड बनाने के बाद आपका ज़ूम अकाउंट बन कर तैयार हो गया। अब आप मीटिंग शेडूल कर सकते है।
अब आप अन्य लोगों को मीटिंग में आमंत्रित कर सकते हैं
ज़ूम ऐप में मीटिंग कैसे शेड्यूल करें –
- अपना ऐप या जूम वेबसाइट खोलें।
- अपने खाते से लॉगिन करें।
- Schedule विकल्प पर क्लिक करें।
- आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए उसे भरे।
- अब आपके जूम एप में मीटिंग शेड्यूल कर दी गई है।
- फिर आपको मीटिंग का URL मिलेगा जिसे आप अन्य लोगों को भेज उन्हें Invite कर सकते है।
Zoom App में Meeting के लिए Invite ऐसे करें-
लोगों को आमंत्रित करने के लिए आप ईमेल, व्यक्तिगत संपर्क या फोन नंबर की मदद ले सकते हैं। उन्हें मीटिंग जॉइन लिंक भेज सकते है और वह मीटिंग में शामिल होने के लिए क्लिक कर सकते हैं। जब आप मीटिंग शुरू करेंगे या शेड्यूल करेंगे तो आपको लिंक भेजना होता है
Zoom Aap में मीटिंग कैसे ज्वाइन करें –
जब आपने जूम एप इनस्टॉल कर लिया हो और जूम एप में मीटिंग जॉइन करना चाहते हों। तो सबसे पहले जूम एप को ओपन करें। अगर आपका जूम क्लाउड मीटिंग ऐप में अकाउंट नहीं है, और आप सिर्फ जूम ऐप मीटिंग में शामिल होना चाहते हैं। तब भी आप ऐसा कर सकते हैं। आपके पास होस्ट द्वारा प्रदान किया गया जूम ऐप मीटिंग लिंक होना चाहिए। जिस पर आप मीटिंग में शामिल होंगे उस पर क्लिक करें या आप होमपेज पर जॉइन पर क्लिक कर सकते हैं, और मैन्युअल रूप से मीटिंग आईडी दर्ज कर सकते हैं।
Zoom मीटिंग कैसे रिकॉर्ड करें –
जब आप मोबाइल ऐप में जूम मीटिंग रिकॉर्ड करते हैं, तो रिकॉर्डिंग आपके मोबाइल पर नहीं बल्कि एक ऑनलाइन फोल्डर में सेव होती है।
जब आप कॉल कर रहे होते हैं तो आपको निचले बाएँ कोने में 3 बिंदु दिखाई देते हैं जहाँ आपको रिकॉर्ड टू द क्लाउड पर क्लिक करना होता है
जब रिकॉर्डिंग शुरू होती है। तो आपको ऊपरी-बाएँ कोने में एक छोटा रिकॉर्डिंग लेबल दिखाई देगा जहाँ से आप अपनी रिकॉर्डिंग को रोक और समाप्त कर सकते हैं।
जूम एप के फायदे –
- जैसा कि हम सभी को पता चल गया है कि जूम क्लाउड मीटिंग ऐप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एक बढ़िया और लोकप्रिय विकल्प है, जिसमें हर दिन औसतन एक मिलियन से अधिक मीटिंग प्रतिभागी होते हैं, इसमें आप लाइव वीडियो चैट कर सकते हैं।
- आप मीटिंग विश्लेषण की जांच कर सकते हैं, आप पता लगा सकते हैं कि मीटिंग के दौरान Top उपयोगकर्ता कौन हैं।
- कॉल के दौरान आप आसानी से स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।
- आप रिकॉर्डिंग सुविधा का उपयोग करके अपने कॉल या दस्तावेज़ को रिकॉर्ड और डाउनलोड कर सकते हैं।
- आपको लाइव सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें आप जूम टीम से अपनी समस्या पर चर्चा कर सकते हैं, इसके अलावा जूम एप में आपको लाइव हेल्प, फोन सपोर्ट, ऑनलाइन चैट, हेल्प आर्टिकल्स, और वीडियो ट्यूटोरियल भी मिलते हैं।
- आप जूम ऐप के मुफ्त प्लान से शुरुआत कर सकते हैं, जो आपको एक वीडियो कॉल में अधिकतम 100 प्रतिभागियों को होस्ट करने की अनुमति देता है।
तो दोस्तो आज हमने जाना कि जूम क्लाउड मीटिंग ऐप क्या है (Zoom App Kya Hai) और इसे कैसे इस्तेमाल करना है, अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के पास शेयर करे ताकि उनकी भी हेल्प हो सके अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल हैं तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके Help करने में खुशी होगी धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- SEO in Hindi | What Is SEO
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- Google Question Hub क्या है | Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
origae says
Sir its a really a very informative article and past 8 months I follow your blog. sir please give more informative konwledge.