7 तरीके ऑनलाइन पैसा कमाने के | Best Ways To Make Money Online – नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानना चाहते हैं कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते हैं, यदि हाँ तो इस पोस्ट में आपका स्वागत है, हालाँकि हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जो पढ़ाई के बाद भी बेरोजगार हैं, इसका कारण हो सकता है बढ़ती आबादी हो, आज के समय में नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है, हम देख रहे हैं कि ऐसे बहुत से लोग हैं। जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ऑनलाइन पैसा कमाकर अपनी सभी आर्थिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं।
यह पोस्ट उन सभी के लिए मददगार होने वाली है जो ऑनलाइन पैसा कमाना (Best Ways To Make Money Online) चाहते हैं। अगर आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ते हैं तो यकीन मानिए कि आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का वह सभी आसान तरीका शेयर करने जा रहे हैं जो कि वास्तविक है आप इस लेख को पूरा पढ़िए ताकि कोई भी जानकारी अधूरी न रहे, आइए इन सब के बारे में विस्तार से जानते हैं।
7 तरीके ऑनलाइन पैसा कमाने के (Best Ways To Make Money Online)
1. ग्राफिक डिजाइनर
ग्राफिक डिजाइनर वे लोग होते हैं जो ग्राफिक डिजाइन बनाते हैं। यह एक प्रकार की इमेज होती है जो टेक्स्ट और ग्राफिक्स की मदद से बनाई जाती है। अगर आप एक ग्राफिक डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आप घर बैठे आसानी से हर महीने 30K से 35K तक कमा सकते हैं। अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग नहीं जानते हैं तो आपको यूट्यूब पर बहुत से वीडियो मिल जायेंगे जिससे आप ग्राफिक डिजाइन करना सीख सकते हैं। ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइन के लिए काम खोजने के लिए, आपको विज्ञापन कंपनियों, यूट्यूबर्स, ब्लॉगर्स आदि से संपर्क करना होगा और उन्हें अपने ग्राफिक डिजाइनों के बारे में बताना होगा। यदि संभव हो, तो आप उन्हें अपने कुछ बेहतरीन डिज़ाइन किए गए नमूने भी भेज
सकते हैं।
आप बड़े You Tubers के चैनल पर अपना ग्राफिक डिज़ाइन के लिए संपर्क कर सकते हैं और जब आप किसी You Tubers और ब्लॉगर्स से संपर्क करते हैं तो आप उन्हें बताए हैं कि आप उनके चैनल के लिए एक बढ़िया और आकर्षक थंबनेल कैसे बना सकते हैं। अगर उन्हें आपका आईडिया पसंद आता है, तो वे आपको इसके लिए अच्छे पैसे देंगे।
2. व्रिचुअल असिटेंट
आज के समय में, अधिकांश कंपनियां वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर लोगों से ऑनलाइन काम करवा रही हैं। इसका लाभ उन्हें भी बहुत अच्छा मिल रहा है। आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं और वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर वर्क फ्रॉम होम के जरिए पैसे कमा सकते हैं। वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर काम करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन काम सर्च करना होगा। उसके लिए आपको 3 काम करने होंगे, पहले आपको वर्चुअल असिस्टेंट से जुड़े फेसबुक ग्रुप्स से जुड़ना होगा, दूसरा आपको फ्रीलांसर पर प्रोफाइल बनाना होगा, तीसरा आपको ऐसे ब्लॉगर्स या यूट्यूबर्स को ढूंढना होगा, जिन्हें वर्चुअल असिस्टेंट की जरूरत हो आप उनसे ईमेल या उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए संपर्क कर सकते हैं। और एक वर्चुअल असिटेंट बनके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है।
आज जो लोग फ्रीलांसर पर वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे हैं, उन्हें 1 घंटे के करीब 3000 रुपये मिलते हैं। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी मासिक आय कितनी होगी। जब आप फ्रीलांसर पर काम करना शुरू करते हैं, तो आप प्रति घंटे 500 या 1000 रुपये चार्ज करना शुरू कर सकते हैं। अगर आप काम रुपया चार्ज करते है तो आपको जल्दी और आसानी से काम मिल जाएगा।
3. कैप्शन क्रिएटर
क्या आपने आज से पहले कैप्शन क्रिएटर के बारे में सुना है? अगर हां, तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन अगर आपने नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं कि Caption Creator उन्हें कहा जाता है जो ग्राफिक डिजाइन से बनी इमेज में टेक्स्ट लिखने का काम करते हैं। आपने अक्सर Youtube, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें देखी होंगे।
आप बहुत ऐसे वेबसाइट देखें होंगे जो ग्राफिक डिजाइनरों और कैप्शन निर्माताओं द्वारा बनाई गई हैं। आप सोंच रहे होंगे हैं कि ग्राफिक डिजाइनर और कैप्शन क्रिएटर दोनो एक ही होते है, नहीं ये दोनो एक नही होते है Caption Creator के काम में आप 150 से 400 तक कमा सकते हैं। फिर जैसे-जैसे आपका काम बढ़ने लगेगा आप अपनी फीस बढ़ा सकते हैं। हो सके तो शुरुआत में आप बहुत कम पैसे में सर्विस दे ताकि अगर Youtubers को आपका काम अच्छा लगे तो वो आपको अच्छी पेमेंट भी देंगे.
4. सोशल मीडिया मैनेजर
आपको लग रहा होगा कि सोशल मीडिया मैनेजर का काम बहुत पुराना हो गया है। लेकिन यह जॉब अभी भी ऑनलाइन दुनिया में काफी अच्छा माना जाता है। सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब प्रोफाइल वर्चुअल असिस्टेंट की तरह ही होती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्चुअल असिस्टेंट के कई काम होते हैं जैसे सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करना, मीटिंग शेड्यूल करना, लोगों से सहयोग करना आदि और इसके उलट सोशल मीडिया मैनेजर का काम सिर्फ सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल करना होता है।
आज बड़े Youtubers को भी ऐसे लोगों की जरूरत है जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट को हैंडल करते हैं। इसमें आप उसी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं जो आप वर्चुअल असिस्टेंट के काम को खोजने के लिए करते हैं। आप सोशल मीडिया मैनेजर की नौकरी से हर महीने 45k से 50k तक कमा सकते हैं।
5. वीडियो एडिटिंग
अगर आपको वीडियो एडिटिंग में रुचि है तो आप ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग से 1000/- या 3000/- प्रति घंटे तक पैसे कमा सकते हैं। मैं स्वयं वीडियो एडिटिंग करके पैसा कमाता हुं मैं एक वीडियो एडिटिंग के लिए 500/- चार्ज करता हूं। यदि आप वीडियो एडिटिंग करना जानते हैं, तो आपको किसी फ्रीलांसर पर प्रोफाइल बनाकर या YouTubers से संपर्क करके अपने वीडियो एडिटिंग स्किल्स के बाते में बताना चाहिए अगर उन्हें आपकी आवश्कता होगी तो वह आपको कम दे सकते है। शुरुआत में बड़े Youtubers से संपर्क न करें क्योंकि उनके पास पहले से ही अच्छे Video Editor हैं। आप उन चैनलों को टारगेट कर सकते है जिनके चैनलों पर औसत ट्रैफ़िक है।
अगर आप ऐसे Youtubers से संपर्क करते हैं, तो अधिक संभावना हो सकती है कि वे आपसे अपने वीडियो संपादित करने के लिए कहें, आप अलग-अलग Youtubers को अपने कौशल के बारे में बता सकते हैं ताकि आपको अधिक काम मिल सके। शुरुआत में आप अपना चार्ज काम ही रखे तो अच्छा हैं और फिर बाद में जब आप वीडियो एडिटिंग के काम में माहिर हो जाए हैं तो आप ज्यादा चार्ज कर सकते हैं।
6. कंटेंट राइटर/प्रूफ़रीडर
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में से यह तरीका भी बहुत अच्छा है कंटेंट राइटर का काम किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना होता है और प्रूफरीडर का काम आर्टिकल कंटेंट राइटर ने जो लिखा है उसे प्रूफरीड करना होता है। मतलब उस लेख में किसी भी व्याकरण संबंधी गलतियों और साहित्यिक चोरी का पता लगाना।
इसके लिए फ्रीलांसर पर, आप अपने कंटेंट राइटर की प्रोफाइल बनाकर या वेबसाइट के मालिकों से संपर्क करके अपने लिए काम ढूंढ सकते हैं। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि आपको Proofreader पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। क्योंकि प्रूफरीडर कंटेंट राइटर द्वारा किए गए काम की जांच करता है जैसे कि आर्टिकल सभी सबहेडिंग पर लिखा गया है या नहीं आदि। प्रूफरीडिंग में आपको एक कंटेंट राइटर से 3 गुना ज्यादा पैसे भी मिलते हैं। लेकिन अगर आप कंटेंट राइटिंग के काम में ज्यादा सहज महसूस करते हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप वॉयस सर्च के जरिए ज्यादा से ज्यादा राइटिंग का काम करें।
इससे आपको दुगना फायदा होगा, पहला कि आप ज्यादा आर्टिकल लिख पाएंगे और दूसरा ज्यादा आर्टिकल लिखने से आपकी इनकम भी ज्यादा होगी। और जब आप वाइस टाइपिंग करते है तो आपका बहुत जड़ा स्समय बच जाता है शुरुआत में आपको थोड़ी परेशानी होगी लेकिन बाद में यह आपकी आदत बन जायेगी और आपको अच्छा लगने लगेगा।
7. लिंक शॉर्टनर
अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना (Best Ways To Make Money Online) चाहते हैं तो इसके लिए Link Shortener सबसे अच्छा तरीका है। अब आप सोच रहे होंगे कि Link Shortener क्या है और इससे आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं? उसके लिए आपको बता दूं कि Link Shortener में Links को Short करके पैसे कमाए जाते हैं। 2021 में ज्यादातर लोग Link Shortener का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब मैं आपको बताता हूँ कि यह कैसे काम करता है? आपने गूगल पर कई वेबसाइट देखी होंगी। क्या आपने कभी किसी वेबसाइट का URL देखा है? यदि नहीं, तो अभी नोटिस करें। अधिकांश वेबसाइटों में बहुत लंबे URL होते हैं। लिंक को छोटा करने के लिए आपको किसी भी वेबसाइट के URL को लिंक शॉर्टनर की वेबसाइट पर कॉपी और पेस्ट करना होगा। ऐसा लंबा लिंक छोटा हो जाता है।
इससे आपको अधिक फायदा होगा जब कोई व्यक्ति इस लिंक पर क्लिक करता है, तो वह एक विज्ञापन पर रीडायरेक्ट हो जाएगा और जिसके लिए आपको भुगतान किया जाएगा। भारत में लगभग 1000 क्लिक पर $3 से $5 मिलते हैं जबकि भारत के बाहर के 1000 क्लिक पर $8 से 15$ मिलते हैं। लेकिन ध्यान दे Link Shortener से अगर आप ज्यादा पैसे कमाने के लिए एक ही व्यक्ति से एक ही लिंक पर बार-बार क्लिक करते हैं तो आपका अकाउंट भी बंद हो सकता है और इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं मिलेगा। इसलिए आपको Link Shortener का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब सोशल मीडिया पर आपके बहुत सारे फॉलोअर्स हों या आप एक ब्लॉगर हों या आपका कोई Youtube चैनल हो। Link Shortener के लिए आपको Google पर कई वेबसाइट मिल जाएगी। आप अपने हिसाब से किसी भी Link
Shortener वेबसाइट पर अकाउंट बना सकते हैं।
तो दोस्तो इस लेख को लिखने का मेरा उद्देश्य यह है कि आप ऑनलाइन पैसा कमा सके, हम आशा करते है की आज हम ऑनलाइन पैसा कमाने (Best Ways To Make Money Online) के जितने भी तरीका बताए है वह आपके लिए काफी मददगार हुआ होगा आप इस पोस्ट को सोसल मीडिया पर शेयर करना ना ताकि वह लोगो भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीका (Best Ways To Make Money Online) जान जाए जिनको आर्थिक स्थिति कमजोर है धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- SEO in Hindi | What Is SEO
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- Google Question Hub क्या है | Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
Join the Discussion!