Voice Search Kya Hai | What is Voice Search in Hindi | Voice Search क्या है, कैसे काम करता है – क्या आप Voice Search के बारे में विस्तार से जानते है अगर नही तो आज के इस पोस्ट में हम Voice Search के बारे में विस्तार से बताने वाले है अगर आप अपने वेबसाइट के लिए Voice Search के बारे में जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आए हैं। इस लेख में, मैं आपको बताऊंगा कि वॉयस सर्च कैसे करें। इसके लग क्या है और आप वॉयस सर्च को ऑप्टिमाइज़ कैसे कर सकते है आज लगभग 50% इंटरनेट उपयोगकर्ता किसी भी चीज के बारे में जानने के लिए Voice सर्च का उपयोग करते हैं। जिसमें से 25 से 49 साल के इंटरनेट यूजर्स रोजाना 65% वॉयस Search का इस्तेमाल करते हैं।
आप जानते हैं कि 2021 में वॉयस सर्च का कितना विकास हुआ है और यह दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए, अधिकांश वेबसाइट मालिकों ने अपनी वेबसाइट को Voice Search के अनुसार बनाना शुरू कर दिया है अगर आप वॉयस सर्च के हिसाब से अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करना चाहते हैं तो आप मेरे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है। इस लेख में, मैं बताऊंगा कि वॉयस सर्च क्या है (Voice Search Kya Hai), वॉयस सर्च कैसे करें, वॉयस सर्च क्यों जरूरी है आदि। तो चलिए शुरू करते हैं।
वॉयस सर्च क्या है (Voice Search Kya Hai)
वॉयस सर्च के जरिए यूजर्स वॉयस का उपयोग करके वेबसाइट और ऐप्स पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। आज Voice Search इतनी तेजी से विकसित हो रहा है कि आने वाले समय में इसका बहुत ज्यादा उपयोग बढ़ने वाला है। 2021 में वॉयस सर्च का सिस्टम इतना स्मार्ट हो गया है कि लोग आराम से कोई भी चीज इंटरनेट पर Voice के जरिए सर्च कर रहे है। Voice search अधिक लोकप्रिय हो रहा है आज कोविड के समय लोग वॉयस सर्च का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 32% लोग ऐसे हैं जो हैंड्स फ्री तकनीक का समर्थन करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इस तकनीक के जरिए धूल, मिट्टी और बैक्टीरिया से काफी हद तक बचा जा सकता है. जैसा कि आप जानते हैं कि 2021 में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है। इसलिए वॉयस सर्च भी ज्यादातर फोन के जरिए ही किया जाता है।
Voice Search कैसे काम करती है
Voice Search इस प्रकार काम करता है कि जब कोई उपयोगकर्ता Voice Search में किसी विषय का पता लगाने के लिए बोलता है, तो वह Voice Search सुविधा स्निपेट में जोड़े गए परिणामों को पढ़ता है। डेस्कटॉप से ज्यादा काम करने वाले यूजर्स के लिए यह फीचर थोड़ा कम है। लेकिन आप मोबाइल, एलेक्सा और दूसरे साउंड डिवाइस के जरिए इसका अच्छा फायदा उठा सकते हैं।
बोलकर खोजना वेबसाइटों और व्यवसायों दोनों के लिए अच्छा काम करता है। अगर आपके पास ऐसी वेबसाइट है जिसका CTR और ट्रैफिक अच्छा नहीं है, तो यह आपकी वेबसाइट के क्लिक थ्रू रेट (CTR) और ट्रैफिक दोनों को बढ़ाता है। इसके साथ ही यह आपकी वेबसाइट को ब्रांडेड वेबसाइट बनाने में भी काफी मदद करता है। जैसा कि आप जानते हैं कि वॉयस सर्च एक तकनीकी प्रणाली है, इसलिए इसे गहराई से समझना बहुत जरूरी हो जाता है।
डिजिटल वॉयस सर्च असिस्टेंट की कार्य पद्धति इस प्रकार है:- यह सबसे पहले मानव Speech को Text में परिवर्तित करता है और फिर टेक्स्ट किए गए प्रश्नों का विश्लेषण करता है। यह तब खोज इंजन में उपलब्ध फीचर स्निपेट्स, वेब पेजों आदि में उन सवालों के जवाब खोजता है जानकारी मिलने के बाद वह इसे यूजर्स के सामने दिखता हैं। लेकिन आपको बता दें कि वॉयस सर्च के काम करने की प्रक्रिया इससे कहीं ज्यादा जटिल है। इस पर आज भी काम किया जा रहा है ताकि Voice Search और भी बेहतर तरीके से काम कर सके।
Voice Search क्यों महत्वपूर्ण है
अब आप जानते हैं कि Voice Search क्या है और यह कैसे काम करती है। अब मैं आपको बताता हूं कि Voice Search क्यों जरूरी है। वॉयस सर्च इसलिए जरूरी है क्योंकि लोगों के बीच इसकी मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। यदि आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने का कोई नया तरीका खोज रहे हैं, तो आप अपने वेबसाइट पर Voice Search का उपयोग कर सकते है यह न केवल वेबसाइटों की रैंकिंग बढ़ाता है
बल्कि उपयोगकर्ता अनुभव में भी सुधार करता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट या बिजनेस लोगों तक पहुंचे तो सबसे पहले आपको वॉयस सर्च के हिसाब से अपनी वेबसाइट को ऑप्टिमाइज करना होगा। इस समय हर यूजर चाहता है कि उसके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब जल्द से जल्द मिल जाए। तो आप वॉयस सर्च के जरिए अपनी वेबसाइट के पहचान इंटरनेट पर बढ़ा सकते है।
तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बता दिए है की Voice Search क्या है, यह कैसे काम करता है, और यह क्यों महत्वपूर्ण है, और आपके वेबसाइट के लिए Voice Search Optimize करना आज कितना जरूरी हो चुका है हम आशा करते है यह जनकरी आपके लिए काफी मददगार हुआ होगा अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कॉमेंट के जरिए पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- SEO in Hindi | What Is SEO
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
- Google Question Hub क्या है | Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
Join the Discussion!