Search Intent Kya Hai | Search Intent क्या है – क्या आप जानते है Search Intent क्या है, आज ज्यादातर नए ब्लॉगर ऐसे होते हैं जो अपने कंटेंट के लिए neeche का चुनाव तो कर लेते है लेकिन ये अपने यूजर की जरूरत को नहीं समझते और अपने हिसाब से पोस्ट लिखते रहते हैं जिससे उनका ब्लॉग Google के SERPs पर रैंक नहीं कर पाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्लॉग विजिटर्स के मुताबिक हो और गूगल पर रैंक करे तो आपको मेरा यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा इस आर्टिकल में हम वह सभी जानकारी दे दिए है जिसे जानकर आप अपने ब्लॉग को गूगल के SERPs में आसानी से रैंक करा सकते है। चलिए हम पहले Search Intent को समझते है।
आज उन्ही ब्लॉगर का ब्लॉग गूगल के पहले पेज पर रैंक करता है जो सर्च इंटेंट को अच्छी तरह समझते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट भी SERPs के पहले पेज पर रैंक करने लगे तो आप मेरे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए। मैं आपको सर्च इंटेंट से संबंधित पूरी जानकारी दूंगा जैसे कि सर्च इंटेंट क्या हैं, सर्च इंटेंट क्यों जरूरी है, यह कैसे काम करता है, इसे कैसे ऑप्टिमाइज़ करें आदि। तो चलिए सबसे
पहले शुरू करते हैं कि Search Intent क्या है (Search Intent Kya Hai) –
Search Intent क्या है
सर्च इंजन पर जो क्वेरी सर्च करने वाले लोगो के द्वारा सर्च की जाती है उसे सर्च इंटेंट कहा जाता है। खोज Intent खोजकर्ता की खोज का प्रतिनिधित्व करता है और उसे पूरा करने का प्रयास करता है। चलिए सरल शब्दों में हम आपको समझते है जब कोई खोजकर्ता किसी खोज इंजन पर कोई क्वेरी टाइप करता है, तो उस क्वेरी का अर्थ क्या होता है? हो सकता है कि वह किसी व्यक्ति, वस्तु, विशिष्ट स्थान के बारे में जानना चाहता हो, या वह किसी वस्तु के मूल्य के बारे में जानना चाहता हो, लेकिन आज कई नए ब्लॉगर हैं जो ब्लॉगिंग की दुनिया में पीछे छूट जाते हैं क्योंकि उन्हें समझ में नहीं आता कि सर्च इंटेंट क्या है।
दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि सर्च इंटेंट को समझना इतना भी मुश्किल नहीं है। Search Intent को समझने के लिए सबसे पहले आपको Research करना होगा। इसमें आप कीवर्ड रिसर्च टूल या क्वेश्चन हब की मदद ले सकते हैं। चलिए हम आपको एक उदाहरण के द्वारा समझते है मान लीजिए आप एक खोजकर्ता हैं और आप खोज इंजन पर SEO के बारे में सर्च करते है तो हो सकता है आप SEO सर्विस या SEO क्या है के बारे में जानना चाहते हो, इसलिए गूगल SEO के बारे में हर तरह के जानकारी आपके सामने लाता है
Google ने अपने Algorithm को बहुत ज्यादा Advanced कर दिया है, आप सर्च इंजन की मदद से ही सर्च इंटेंट को समझ सकते हैं। इसमें आपको पता लगा सकते हैं कि किसी शब्द के कितने अर्थ हो सकते हैं और आप किस विषय पर अपनी सामग्री लिख सकते हैं। ताकि Visitar के लिए मददगार हो सके।
Search Intent कैसे काम करता है
अब आप जान गए है कि Search Intent क्या है (Search Intent Kya Hai), अब मैं आपको बताता हूं कि Search Intent seo के लिए महत्वपूर्ण क्यों होते हैं। उससे पहले मैं आपसे पूछना चाहूंगा कि क्या आप जानते हैं कि SEO कैसे काम करता है? शायद बहुत से ब्लॉगर मेरे इस सवाल का जवाब जानते हैं, लेकिन जो ब्लॉगर नहीं जानते उनके लिए मैं बता दूं कि SEO हमेशा दो कॉन्सेप्ट पर काम करता है, पहला क्वेरी और दूसरा कंटेंट।इसलिए आपको पहले पता करना होगा की आप जो कंटेंट अपने ब्लॉग पर डाल रहे है क्या वह यूजर्स के लिए मददगार है अधिकांश इंटरनेट जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजकर्ता बहुत सारी खोज करते रहते हैं। Google के एल्गोरिदम बहुत स्मार्ट हो गए हैं, इस बात से आप अच्छी तरह वाकिफ होंगे। अब Google उपयोगकर्ता के खोज को अच्छी तरह से पहचान लेता है और उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देता है। Google ठीक वही बताता है जो उसके उपयोगकर्ता को चाहिए तो अब आपको पता चल ही गया होगा की आप किस इरादे से अपना Blog लिख सकते हैं
SEO के लिए Search Intent क्यों महत्वपूर्ण है
कोई भी उपयोगकर्ता खोज इंटेंट के द्वारा ही खोज करते हैं। जब कोई उपयोगकर्ता गूगल के सर्च इंजन पर कुछ सर्च करता है तो उसके दिमाग में उस वक्त कुछ सवाल या टॉपिक आते हैं। मतलब वह किसी विषय के बारे में पूछना या सवाल करना चाहता है या जानकारी जानना चाहता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गूगल अपने खोज के नतीजे को लता है और यूजर्स को सटीक जवाब बहुत जल्द मिल जाते हैं। अब गूगल
का मुख्य फोकस यूजर्स को बेहतर रिजल्ट देने पर है।
पहले हर ब्लॉगर का पहला प्रयास यह होता था की किसी कीवर्ड के लिए अपने पेज को रैंक करना। लेकिन अब SEO रणनीति आपके इस इरादे को विफल कर देगी। क्योंकि अगर आप सर्च रिजल्ट में देखे तो SERPs के पहले पृष्ठ पर केवल उन्हीं वेबसाइटों को दिखाया जाता है जो उपयोगकर्ताओं की क्वेरी को संतुष्ट करती हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपकी सामग्री पहले पेज पर दिखाई दे, तो आपको कीवर्ड और कंटेंट को गूगल खोज के अनुसार बनना होगा।
Search intent कैसे सेट करें
जब भी आप कोई आर्टिकल लिखें तो सबसे पहले अपने टॉपिक का अच्छे से विश्लेषण करें। ऐसा करने से आप अपने यूजर्स को बेहतर रिजल्ट दे पाएंगे। जैसा कि आप जानते हैं कि बिना कीवर्ड्स के कोई भी सर्च संभव नहीं है, जब खोजकर्ता अपनी क्वेरी को खोज इंजन पर रखते हैं, तो उन्हें कुछ प्रश्नों के उत्तर मिलते हैं,अन्य नहीं। आप Google पर खोजे गए कीवर्ड्स को सर्च इंजन पर फ़िल्टर करके ढूंढ सकते हैं या आप
ऑनलाइन कीवर्ड रिसर्च टूल से पता लगा सकते हैं। Google पर आपको बहुत से Keyword Research Tools मिल जाएंगे। इसके विपरीत, आप ऐसे कीवर्ड ढूंढ सकते हैं जिनके उत्तर Google पर नहीं मिलते हैं, आप उन्हें Google Question Hub से ढूंढ सकते हैं। यहां आपको ऐसे कीवर्ड मिलेंगे जिन पर अब तक किसी ने कोई आर्टिकल नहीं लिखा है।
खोज के इरादे को निर्धारित करने के लिए आपको SERP परिणामों को अच्छी तरह से खोजना है। सबसे पहले सर्च बार पर अपना चयनित कीवर्ड टाइप करें और देखें कि उस विशेष कीवर्ड के लिए Google आपको क्या परिणाम दिखाता है। आप देखेंगे कि आपके खोजे गए कीवर्ड के लिए कितने उत्तर प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार जब अन्य खोजकर्ता Google पर अपनी क्वेरी टाइप करते हैं, तो उसका कीवर्ड भी सामने आता है। अधिकांश नए ब्लॉगर अच्छी तरह से नहीं समझते हैं कि खोज का उद्देश्य क्या है और इस वजह से वे पीछे रह जाते हैं। इसके विपरीत, खोज के उद्देश्य को समझने वाले ब्लॉगर इसका अधिकतम लाभ उठाते हैं।
इसलिए अपने आर्टिकल के लिए कीवर्ड चुनने से पहले आपको इस बात की अच्छी तरह से रिसर्च करनी होगी कि लोग गूगल पर क्या सर्च कर रहे हैं वे क्या चाहते हैं तथा वे कौन से कीवर्ड खोज रहे हैं। यदि आप गूगल सर्च को अच्छी तरह से समझ सकते हैं, तो यह आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा होगा। इससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा और आपकी कमाई भी होगी। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी मेहनत इतनी सफल नहीं होगी। जितना आपने सोचा होगा।
इसी के साथ मैं आशा करता हु कि मेरा यह लेख आपके लिए काफी मददगार हुआ होगा अगर आपके मन में इस लेख से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- वेबसाइट कुकीज़ क्या हैं
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
- गूगल वेबमास्टर टूल क्या है | Webmaster tool में वेबसाइट कैसे जोड़े
- Google Question Hub क्या है | Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
- Google Search कैसे काम करता है
- White Hat SEO क्या है और इसे कैसे करें
Join the Discussion!