How To Port Mobile Number | किसी भी Mobile Number को पोर्ट कैसे करें – नमस्कार दोस्तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Mobile Number को Port कैसे कर सकते हैं। आज हमारे देश में लगभग हर व्यक्ति के पास फोन हो चुका है चाहे वह Android Phone हो या Simple सा फोन हो। दोस्तो पहले जहा लोगो को बात करने के लिए किसी नेटवर्क क्षेत्र में जाना होता था वही आज 4G Sim आने के कारण लोग आसानी से किसी दूर बैठे व्यक्ति से Video तथा Audio Call पे बिना किसी नेटवर्क Problem के बात कर पाते है लेकिन आज भी कुछ क्षेत्र ऐसा है जहा कुछ Telecom Company अपना अच्छा सर्विस नही दे रही है लोगो को बात करने तथा इंटरनेट चलाते समय नेटवर्क Slow होने की समस्या से जूझना पड़ता है
दोस्तो जब आप सिम कार्ड लेने जाते हैं तो आपको बाजार में कई टेलीकॉम कंपनियां मिल जाएंगी। जो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई न कोई ऑफर लेकर आते रहती हैं। किसी telecom company में आपको अच्छा इंटरनेट मिलता है, किसी में कॉलिंग के लिए अच्छे ऑफर्स मिलते हैं, किसी में रोमिंग फ्री कॉल्स मिलते हैं, तो किसी नेटवर्क में आपको फ्री इंटरनेट और कॉलिंग मिलती है।
इन सभी टेलीकॉम कंपनियों में से हम उस कंपनी को चुनते हैं जो हमें बेहतर सुविधाएं देने के साथ-साथ अच्छा डेटा और कॉलिंग प्लान भी देती है। लेकिन समस्या तब आती है जब हम किसी ऐसे नेटवर्क का नंबर लेते हैं जिसमें नेटवर्क की समस्या होती है तो कभी हमारा इंटरनेट काम नहीं करता है तो कभी-कभी हमारी calling बंद हो जाती है। अब सबसे बड़ी समस्या यह यह है कि हम दूसरी कंपनी में जाना तो चाहते हैं लेकिन हमें नया नंबर नहीं चाहिए, बल्कि हम चाहते हैं कि जिस फोन नंबर का हम पहले से उपयोग कर रहे हैं, उसी कंपनी में हमें वही फोन नंबर मिले। तो दोस्तो उसके लिए हमें अपना नंबर को Port करना होगा।
तभी हम अपना फोन नंबर बदले बिना दूसरी टेलीकॉम कंपनी में जा सकते हैं। और उस कंपनी के ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना नंबर पोर्ट कर सकते हैं और जान सकते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा और इसकी प्रक्रिया क्या है, यह पोस्ट आप अंत तक पढ़े ताकी नंबर पोर्ट करने के बारे में आपको वह सभी जानकारी मिल जाए। जो आप जानना चाहते है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं। और जानते है।
Number Porting और MNP क्या है?
दोस्तो जब हम अपने नंबर पर टेलीकॉम कंपनी की अच्छी सेवाएं नहीं मिलने या किसी अन्य कंपनी में अच्छे ऑफर के कारण अपना मोबाइल नंबर बदले बिना दूसरे नेटवर्क पर जाना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को नंबर पोर्टिंग या MNP यानी मोबाइल Number Porting कहते है Telecom Company Mobile Number Porting सुविधा इसलिए चालू की ताकि आप अपना पर्सनल नंबर बदले बिना किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी के सुविधाओ का लाभ ले सके।
Mobile Number या MNP कैसे पोर्ट करें
1. सबसे पहले आपको एक मैसेज भेजना होगा। इसके लिए अपने मैसेज बॉक्स में जाएं और एक नया मैसेज खोले।
2. अब आपको PORT स्पेस मोबाइल नंबर लिखना है और 1900 पर भेज देना है । उदाहरण के तौर पर अगर आपका मोबाइल नंबर 9065****01 है तो आपको PORT 9065****01 टाइप करके 1900 पर भेजना है।
3. इस मैसेज को भेजने के बाद कुछ देर बाद 1901 नंबर से एक मैसेज आता है जिसमें आपको UPC कोड मिलता है. जिसकी वैधता 15 दिनों की होती है। यानी की आप 15 दिनों में कभी भी नंबर पोर्ट कर सकते हैं, जिसमें आपको UPC कोड की जरूरत पड़ेगी.
4. अब आपको जिस भी टेलीकॉम कंपनी में एयरटेल, जियो, आइडिया आदि नंबर पोर्ट करने हैं। अपने जरूरी documents जैसे आधार कार्ड, फोटो, UPC कोड आदि किसी दुकान पर ले जाएं जो sim देते हो और नंबर पोर्टिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
5. अब आपको नया सिम कार्ड दिया जाएगा। जो आपका वही नंबर होगा जिस पर आपका नंबर पोर्ट मैसेज भेजा गया था। मतलब आपका पहला नंबर वही होगा। और आपके नंबर पर एक मैसेज आएगा कि नंबर पोर्ट में 3 से 7 दिन लगेंगे। वैसे किसी नंबर को पोर्ट करने में सिर्फ 3 दिन ही लगते हैं
6. अब आपका जब पिछला सिम कार्ड काम करना बंद कर देगा। तो आपको जो नया सिम कार्ड मिला है उसे अपने फोन में डालना है। 1900 पर कॉल करना है आपसे आपके आधार के last 4 digit नंबर डालने के लिए बोला जायेगा फिर आपको अपना Date of Birth डालना है जब आप इतना काम कर देते है तो आपका नंबर Active हो जाता है अब आप किसी को कॉल कर सकते है और इंटरनेट का आनंद ले सकते है।
Number Port करने से पहले ध्यान रखें कुछ बाते
1. किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी में अपना नंबर पोर्ट कराने से पहले, आपको पता होना चाहिए कि क्या वह Telecom Company अच्छी सुविधाएं देती है।
2. एक बार जब आप अपना नंबर पोर्ट करवा लेते हैं। तो आपको एक ही कंपनी में कम से कम 3 महीने तक रहना होगा। और 3 महीने बाद ही आप अपना नंबर दोबारा किसी दूसरी कंपनी में पोर्ट करा सकते हैं।
3. जब आप नंबर पोर्ट करने के लिए मैसेज करते हैं तो आपको उसी नेटवर्क से कॉल आती है जिसमें आपको बहुत अच्छे ऑफर्स दिए जाते हैं। आप चाहें तो एक अच्छा ऑफर लेकर अपने नंबर की पोर्टिंग प्रक्रिया को रोक सकते हैं।
4. कई टेलीकॉम कंपनियां नंबर पोर्टिंग के लिए कुछ न कुछ चार्ज करती हैं, जबकि कई कंपनियां यह सेवाएं मुफ्त में मुहैया कराती हैं।
तो दोस्तो इस तरह आप अपना नंबर पोर्ट कर सकते हैं, नंबर पोर्ट करने की यह प्रक्रिया बहुत आसान है, इस प्रक्रिया के माध्यम से आप अपनी किसी भी कंपनी के किसी भी नंबर को पोर्ट कर सकते हैं
मुझे उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि अपना मोबाइल नंबर कैसे पोर्ट करना है। साथ ही हम आशा करते है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और यह आपके लिए मददगार हुआ होगा, अगर आपके मन में इस लेख से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमसे पूछ सकते है हम आपके सवाल के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे साथ ही आप इसे सोशल मीडिया पर भी शेयर करें ताकि अगर किसी को इसकी जरूरत हो तो उनका हेल्प हो सके। धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- Google Question Hub क्या है | Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
- Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
- 7 तरीके ऑनलाइन पैसा कमाने के | Best Ways To Make Money Online
Join the Discussion!