Freelancing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए Freelancing Kya Hai | Freelancing Kese Kare – दोस्तो आज हमारे देश में बहुत से लोग है जो ऑनलाइन काम करके कुछ पैसा कमाना चाहते है लेकिन उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं होती है जिससे वह ऑनलाइन पैसा कमा सके। यह लेख उन लोगो के लिए है जो ऑनलाइन काम खोज रहे है लेकिन उन्हें सही दिशा नही मिल रहा है और पैसा नही कमा पा रहे है। आप इस लेख को अंत तक पढ़िए। इस लेख में Freelancing के बारे में आपको वह सभी जानकारी मिल जायेगा जिसे जानने के बाद आप Freelancer बनकर हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते है तो आइए समझते हैं Freelancing Kya Hai है।
Freelancing क्या है (Freelancing Kya Hai )
जब कोई व्यक्ति किसी क्लाइंट के लिए स्वतंत्रता पूर्वक कोई भी काम करता है उसे Freelancer कहते है इसमें व्यक्ति Self Employed होता है एक Freelancer अपने Skill और अनुभव के उपयोग करके किसी Client को सेवा देते है यह Client एक व्यक्ति या कोई कंपनी भी हो सकती है जो किसी फ्रीलांसर के द्वारा सेवा लेती हो आप इस काम को आसानी से ऑनलाइन कर सकते है आज ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो Freelancing के लिए लोकप्रिय है जिसके बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे। एक फ्रीलांसर बहुत से काम ऑनलाइन कर सकते है
उदाहरण के लिए :- सॉफ्टवेयर बनाना, वेबसाइट बनाना, मोबाइल एप्लीकेशन, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, लेख लिखना, लोगो डिजाइन करना, सोशल मीडिया खातों को संभालना, अनुवाद करना आदि।
फ्रीलांसिंग शुरू करना आसान है लेकिन इसके लिए आपके पास नीचे बताई गई चीजों का होना बहुत जरूरी है। तभी आप Freelancing का काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है
● कंप्यूटर अथवा लैपटॉप
● इंटरनेट कनेक्शन
● ईमेल आईडी
● बैंक अकाउंट
● Pan Card
दोस्तो फ्रीलांसिंग का काम आज पूरे विश्व स्तर पर किया जाता है, इसलिए काम के बाद भुगतान पाने के लिए, आपको अंतरराष्ट्रीय भुगतान प्रणाली जैसे Paypal का उपयोग करना होगा। इसलिए, फ्रीलांसिंग शुरू करने से पहले, आपको Paypal खाता या Payoneer खाता बनाना जरूरी है ।
हमने आपको ऊपर में वह सभी कामों के बारे में बताया है जो आप फ्रीलांसिंग के जरिए कर सकते है साथ ही ऐसे और भी बहुत से काम है जो आप एक फ्रीलांसर के तौर पर कर सकते है जो नीचे देख सकते है।
● Virtual Assistant
● Market Research
● PR Submission
● Product Reviews
● Email Outreach
● Online Advertising
● Lead Generator
● Ex plainer Video Animation
● Recruiting Agent
● Live Chat Agent
● Data Entry
● Record Podcast Ads
● Voice-Over Artist
● YouTube Video Editor
● Social Media Video Creator
● Intro Videos
दोस्तो ऐसी और भी बहुत सी नौकरियां हैं जिन्हें आप फ्रीलांसिंग में आसानी से प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यह सब काम फ्रीलांसिंग में अधिक पसंद किया जाता है।
फ्रीलांसिंग में काम कैसे ढूंढे –
अगर हम Freelancing के लिए इंटरनेट पर काम खोजने की बात करे तो कई ऐसी वेबसाइट हैं जहां आप आसानी से साइनअप कर सकते हैं और हर तरह के फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट लेकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप नीचे कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट देख सकते हैं। जो की विश्वसनीय है।
1. Fiverr – यह दुनिया की सबसे बड़ी और भरोसेमंद फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहां दुनिया भर से हजारों लाखों लोग फ्रीलांसिंग का काम देने और काम करके पैसे कमाने के लिए आते हैं। हालाँकि Fiverr पर Account Approval की प्रक्रिया थोड़ी कठिन है क्योंकि बहुत सारे लोग पहले से ही इस पर काम कर रहे हैं। इसलिए आपको यहां थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है इसमें आप अपने हिसाब से सभी काम की कीमत रख सकते हैं, किन आमतौर पर किसी भी काम को करने के लिए किसी भी वेबसाइट पर कम से कम 7$ का रेट होता हैविश्वसनीय
2. Upwork – फ्रीलांसिंग की दुनिया Upwork भी एक बहुत ही भरोसेमंद वेबसाइट माना जाता है। इस वेबसाइट पर भी आज लाखों लोग पहले से ही काम कर रहे हैं। अगर आप फ्रीलांसिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Upwork पर जरूर ट्राई करना चाहिए।
3. PeoplePerHour – आप इस वेबसाइट पर काम करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं और अगर आप अच्छी प्रोफाइल बनाते हैं तो आपको काम भी आसानी से मिल जाती है। PeoplePerHour पर साइन अप करने के कुछ ही समय में आपको दो से तीन कार्य करने होते हैं, अन्यथा आपका खाता बंद हो जाता है, इसलिए याद रखें कि इस वेबसाइट पर एक खाता बनाने के बाद, प्रोजेक्ट लें और इसे जल्द ही सबमिट करें। आप चाहे तो गूगल या यूट्यूब के हेल्प ले सकते है आप बहुत सी वीडियो मिल जायेगी जिसमे इस वेबसाइट पर खाता बनाने के बारे में विस्तार से बताया गया है।
4. Freelancer – फ्रीलांसर एक बहुत ही लोकप्रिय और बड़ी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। यहां आपको अलग-अलग तरह की काम मिलेंगी। यहां छोटी-बड़ी कंपनियां अपना काम करवाने के लिए विज्ञापन देती हैं। यहां पूरी दुनिया से लोग अपना काम करवाने के लिए आते है यह एक विश्वसनीय और लोकप्रिय Freelancing वेबसाइट है ।
Freelancing से कितना पैसा कमाया जा सकता है-
Freelancing से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं होती। आप फ्रीलांसिंग से कितना अधिक कमा सकते हैं यह आपके कौशल, अनुभव और आपको मिलने वाले काम पर निर्भर करता है। कई ऐसे लोग हैं जो फ्रीलांसिंग करके महीने में 5 लाख रुपये से ज्यादा कमा रहे हैं। फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना आपके काम पर निर्भर करता है कि आप क्या काम करते है और आपके काम की गुणवत्ता अच्छी है या नहीं।
हम आशा करते है की Freelancing से जुड़े वह सभी जानकारी आपको मिल गई होगी जो आप जानना चाहते है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले साथ ही अगर आपके मन में इस लेख से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप Comment के जरिए पूछ सकते है चलिए फिर मिलते है किसी और जानकारी के साथ धन्यवाद ।
Other Similer Post :-
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- SEO in Hindi | What Is SEO
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- Google Question Hub क्या है | Google Question Hub पर अकाउंट कैसे बनाये
- मोबाइल से पैसे कमाने के आसान तरीके
- 7 तरीके ऑनलाइन पैसा कमाने के | Best Ways To Make Money Online
Join the Discussion!