Google Keyword Planner Kya Hai और इसका उपयोग कैसे करें | Google Ads पर Account कैसे बनाएं– हैलो नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका फिर से हमरे इस नए लेख में क्या आप Blogging के क्षेत्र में नए हैं, और आप जानना चाहते है कि Google Keyword Planner Kya Hai? और इसका उपयोग कैसे करते हैं। तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। हम इस लेख में Google Keyword Planner के बारे में वह सभी जानकारी देने वाले है जो आपके ब्लॉग कि रैंकिंग में काफी मददगार होगी साथ ही आप यह भी जान जायेंगे की Google Ads पर Account कैसे बनाये और Google Keyword Planner का इस्तेमाल कैसे कर सकते है इसलिए आप इस लेख को पूरा Read करिए ताकि कोई भी जानकारी अधूरी ना रहे इस लेख को आप पूरा पड़ेंगे तो निश्चित ही आसानी से फ्री में अपनी वेबसाइट के लिए Keyword Research कर सकेंगे, तो दोस्तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Google Keyword Planner Kya Hai
Google कीवर्ड प्लानर क्या है (Google Keyword Planner Kya Hai)
Google कीवर्ड प्लानर Keyword रिसर्च करने का आपके लिए सबसे अच्छा टूल है जो आपको मुफ्त में कीवर्ड रिसर्च करने की अनुमति देता है। इसकी मदद से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कीवर्ड सर्च कर सकते हैं और उन कीवर्ड से यह भी पता लगा सकते है कि उस कीवर्ड को एक महीने में कितनी बार सर्च इंजन पर सर्च किया गया है। Google कीवर्ड प्लानर का उपयोग करने के लिए हैं, आपको Google Ads पर एक खाता बनाना होगा क्योंकि Google कीवर्ड प्लानर Google Ads का ही Service है। अब आप समझ गए होंगे कि Google Keyword Planner क्या है, तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि Google Ads पर Account कैसे बना सकते है।
Google Ads पर अकाउंट कैसे बनाएं
Google Keyword Planner की सहायता से आप अपनी वेबसाइट के लिए सबसे अच्छे कीवर्ड चुन सकते इसके लिए आपको सबसे पहले Google Ads पर अकाउंट बनाना होगा। चलिए नीचे कुछ पॉइंट्स के जरिए आपको इसकी जानकारी देते है।
- सबसे पहले आप सर्च इंजन के सर्च बार में Google Ads टाइप करके सर्च करें।
- सर्च करने के बाद आपके सामने एक रिजल्ट आएगा, जिसमें आपको वेबसाइट पर क्लिक करके विजिट करना है।
- जैसे ही आप उस वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा और यहां पर आपको Login and Get Started का Option देखने को मिलेगा। अगर आपका पहले से इस पर अकाउंट है तो आप लॉग इन कर सकते हैं और अगर नहीं तो Get Started पर क्लिक करके अकाउंट बना सकते हैं।
- आप जैसे ही Get Started पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक पेज खुल जाता है जहां आपको कुछ विकल्प मिलता है, जिसमें आपको New Google Ads Account पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें लिखा होगा What Your Advertising Goal? और 3 Option दिए जायेंगे जिसमे से आप अपने अनुसार किसी एक आप्शन को चुन सकते है और फिर नीचे Next पर क्लिक कर सकते है।
- उसके बाद एक और पेज खुलेगा जहां आपकी वेबसाइट का नाम पूछा जाएगा, यहां आपको अपनी वेबसाइट दर्ज करनी है और Next पर क्लिक करना है।
- अब आपसे आपकी वेबसाइट का URL पूछा जाएगा, यहां वेबसाइट का URL टाइप करें और Next पर क्लिक करें।
- जब आप URL टाइप करते हैं और Next पर क्लिक करते हैं तो एक पेज खुलता है जहां आप डेस्कटॉप और मोबाइल पर अपनी वेबसाइट का Preview कर सकते हैं और फिर Next पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Next पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर लिखा आपको कुछ डिटेल लिखनी है जब आप इन विवरणों को दर्ज करते हैं तो आपको कुछ संबंधित कीवर्ड सुझाए जाते हैं। इसके बाद आप Next पर क्लिक करें।
- फिर आपको यहां Country का चयन करना होगा कि आप किस Country को टारगेट करना चाहते है।
- इसके बाद आपको बजट सेट करने का विकल्प मिलेगा, इसे अपने अनुसार चुनें और आगे बढ़ें।
- इसके बाद आपको रिव्यु देखने को मिलेगा आप चेक कर सकते हैं और फिर Next पर क्लिक कर सकते हैं।
- फिर आपको कन्फर्म पेमेंट इंफो को चेक करना है और Next पर क्लिक करना है।
- अब आपका अकाउंट बन जाएगा और आप उसमें लॉग इन हो जाएंगे।
अब आपने Google Keyword Planner पर एक अकाउंट बना लिया है तो अब मैं आपको बताऊंगा कि Google Keyword Planner का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।
Google Keyword Planner का Use कैसे करें
अगर आप Google Keyword Planner का Use करना चाहते हो तो आपको इसे अच्छे से समझना होगा जब आपने Google Ads पर Account Create कर लिया है तो अब मैं आपको Google Keyword Planner की Step by Step Process बताने जा रहा हूं। आपको इसके सभी Steps को Follow करना है अगर आप गलती से किसी Step को Miss कर देते हो तो शायद आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़े। इसलिए ध्यान से समझे।
- सबसे पहले आपको यहाँ Tools Settings के Option मिल जायेगा इस पर Click कीजिये।
- Click करते ही आपके सामने कुछ Options आ जायेंगे जिसमें से आपको Keyword Planner पर Click करना है।
- जैसे ही आप Keyword Planner पर Click करते हो आपके सामने एक Page Open हो जाता है यहाँ आपको 2 Options देखने को मिल जाते हैं पहला Discover New keyword और दूसरा Get Search Volume and Forecasts इसमें से आपको Discover New Keyword पर Click करना है।
- Click करते ही आपके सामने Discover New Keywords का एक Page Open हो जायेगा यहाँ आपको Enter Products or Services Closely Related to Your Business पर अपना Keyword Type करना है और नीचे Get Results पर Click करना है।
Get Results पर Click करते ही आपके सामने Keywords आ जायेंगे यहाँ आपको बहुत से Keywords के Ideas मिल जायेंगे तथा उनके Monthly Searches भी आप देख सकोगे तथा उन Keywords पर कितना Competition है इन सब के बारे में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
Google Keyword Planner Google Ads का ही एक Feature है तो आप यहाँ जो भी Keyword Research करते हो उस पर जो Competition आपको दिखाया जाता है। वह Competition उन Keywords के Ads के हिसाब से दिखाया ज्यादा है तो यदि आपको Keywords चाहिए तो आप Keywords ले सकते है।
निष्कर्ष – दोस्तो Google Keyword Planner क्या है इसके बारे में हम आपको वह सभी जानकारी दे दिए है जो आपके लिए जानना जरूरी है हम आशा करते ही आपने मेरे इस Article को अच्छे से पूरा पढ़ लिया है और सभी Process को समझ लिया है, तो चलिए फिर मिलते है किसी और पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद।
Other Similer Post :-
- Google Adsense क्या है ? Google Adsense Account कैसे बनाते है ?
- SEO in Hindi | What Is SEO
- कॉपीराइटेड सामग्री क्या है | What Is Copyrighted Material In Blogging
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- Google Adsense से पैसा कैसे कमाए
- Voice Search क्या है, कैसे काम करता है
Join the Discussion!