Web Hosting Kise Kahate Hai | HostGator Se Hosting Kese Kharide – दोस्तों आज कल हम में से लगभग सभी लोग इस बात पर जरूर से ध्यान देते ही होंगे की अब हर किसी के पास अपनी एक Personal Website तो जरूर से होती ही है चाहे वो किसी Business के लिए हो या फिर Blogging के लिए, हर कोई आज अपनी एक Website या Blog बना रहा है और आप में से भी काफी लोग ऐसा करना भी चाहते होंगे लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे होंगे, परंतु क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों है की आज कल चाहे वो कोई बड़ी से बड़ी कंपनी हो या छोटी से छोटी या कोई मामूली इंसान ही क्यों न हो हर कोई अपनी खुद की Internet पर एक Website क्यों बना रहा है अगर आप ये नही जानते तो हम आपको बता देते हैं की इसके पीछे का आखिर क्या कारण है,
असल में इसके पीछे का प्रमुख कारण है आज कल की टेक्नोलॉजी बदलता रूप जहां हर कोई Internet से जुड़ रहा है याने की आज पूरी दुनिया इस Internet के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ चुकी है और इसी की वजह से हम इस दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर किसी से भी रू-ब-रू हो सकते हैं, तो इसी बात को मद्देनजर रखते हुए लोगों ने अपना Business और सभी प्रकार के काम Online याने की इस Internet के माध्यम से करने शुरू कर दिए हैं, जिससे की वो ना सिर्फ कुछ लोगों तक पहुंच पाएं बल्कि पूरी दुनिया के लोगों से जुड़ सके और अधिक मुनाफा कमा सके।
यह भी पढ़े– GoDaddy से Domain कैसे खरीदे ?
अब जो लोग इस क्षेत्र में पुराने हैं उन्हें तो पता होता है की उन्हे अपनी Website या Blog कैसे और कहां से बनानी है, लेकिन जिन लोग ने अभी तक अपनी खुद की Website नही बनाई है उनके लिए हम आज आपको सही दिशा निर्देश प्रदान करेंगे की आप कैसे अपनी Website के लिए कैसे और कहां से Hosting खरीद सकते हैं, क्योंकि जो लोग इस क्षेत्र में पुराने हो चुके है उनको तो सारा ज्ञान होता है की उन्हे होस्टिंग कहां से लेनी है और कैसे लेनी है, लेकिन दिक्कत या कहे तो परेशानी आती है नए लोगों को क्योंकि उनको सही ज्ञान नहीं होता है जिसकी वजह से वो कई बार गलत Hosting Companies से Hosting Plan खरीद लेते हैं जिसकी वजह से उन्हें बाद में पछताना पड़ता है, लेकिन यहां हम अच्छे से समझाएंगे की आखिर Web Hosting किसे कहते हैं ? और कहां से हम सही Hosting Plan खरीद सकते हैं।
Web Hosting किसे कहते हैं ?
दोस्तों जब हम अपने या अपने Business या फिर Blog के लिए एक Website ले लेते हैं तो फिर उसके लिए हमें जरूरत पड़ती है उस Website को Host करने की याने की Web Hosting की और Web Hosting का काम किसी भी Website या फिर किसी भी Blog को Internet पर दिखाना या फिर दर्शाना होता है, याने की जब भी आप अपनी Website पर या फिर Blog पर कोई भी कोई भी Content अगर बनाकर पोस्ट करते हैं जैसे की Images, Videos या फिर कोई भी Written Content तो इन सभी को Internet के Server में स्टोर करके रखना पड़ता है ताकि बाकी के लोग उसे कभी भी कही से भी Access कर पाएं ,
आसान शब्दों में अगर इस बात को समझाएं तो दोस्तों जिस प्रकार हमें अपना गुजर बसर करने के लिए एक घर की आवश्यकता पड़ती है और हम घर को बनाने के लिए एक जगह को खरीदते हैं ठीक वैसे ही Internet पर अपनी Website को जगह देने के लिए हमें एक Web Hosting की जरूरत पड़ती है जिसमे की हम अपनी Website का सारा Content स्टोर कर के रख सकते हैं, Web Hosting के लिए हमें एक Powerful Internet Server की आवश्यकता पड़ती है जो की हमेशा Internet से जुड़ा रहे, जिससे की हमारी Website या फिर Blog 24 घंटे बिना किसी दिक्कत या परेशानी के बाकी लोगों के लिए उपलब्ध हो सके,
वैसे आम तौर पर तो हम इस प्रकार के Internet Server को खुद से Maintain करके नही रख सकते हैं, क्योंकि इसको Maintain करके रखने की Cost बहुत ही ज्यादा अधिक होती है इसीलिए हमें अपनी Website या Blog को सही तरीके से जारी रखने के लिए Web Hosting Companies का सहारा लेना पड़ता है, क्योंकि इन सभी के पास खुद का Powerful Internet Server, और Technical Staff मौजूद होता है, जो की इन्हे अच्छे से Maintain रखते हैं, ऐसी Companies का सहारा लेकर हमें बदले में इन्हे Monthly या फिर Yearly Package के हिसाब से किराया देना पड़ता है, जैसे की अगर हम किराए के घर में रह रहे हैं तो हमें रहने के लिए अपने घर का Monthly किराया देना पड़ता है, ठीक वैसे ही यहां पर होता है, जिसके बाद ये Hosting Companies हमारी Website या Blog को अपने Server में जगह दे देती हैं, जहां हम आसानी से अपनी Website को Host कर पाते हैं।
दोस्तों अब हमने ये तो समझ लिया की आखिर Hosting किसे कहते हैं लेकिन अभी भी ये जानना बेहद जरूरी है की हम अपनी Website या Blog के लिए बेहतर Web Hosting कहां से और कैसे खरीदें जिससे की भविष्य में हमें किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े, वैसे तो इसके लिए कई अच्छी Hosting Companies हैं जिनसे हम अपनी Website के लिए Hosting खरीद सकते हैं लेकिन उसके लिए हम आज आपको HostGator से Hosting कैसे खरीदते हैं इसके बारे में बताएंगे क्योंकि ये एक काफी अच्छी और सुरक्षित Web Hosting Companies में से एक है। तो आइए जानते हैं की आखिर HostGator से Hosting कैसे खरीदते हैं।
यह भी पढ़े– ऐसे हैक कर सकते है किसी का भी Wi-Fi
HostGator से Hosting कैसे खरीदें
दोस्तों HostGator से Hosting खरीदना बेहद आसान काम है जिसके लिए आपको निम्नलिखित सभी पॉइंट्स पर ध्यान देना होगा।
1. HostGator से Hosting खरीदने के लिए सबसे पहले हमें अपने Browser पर जाकर HostGator की Official Website www.hostgator.in पर जाना होगा, और इसके खुल जाने के बाद आपको यहां पर एक Get Started Now का Option देखने को मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
2. इस Option पर Click कर देने के बाद अब आपको अपनी Website या Blog के लिए सही Hosting Plan का चुनाव करना होगा जिसमे की आपको 3 Plan नज़र आएंगे जिनमे से आपको एक Plan को Select करना है वे 3 Plan इस प्रकार होंगे :-
- HATCHING PLAN : दोस्तों अगर आपके पास केवल एक ही Website या Blog है या आप केवल एक ही Website के लिए Hosting खरीदना चाहते हैं तो आपको इस Plan का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि इस Plan में आप सिर्फ अपनी एक ही Website या Blog के लिए Hosting खरीद सकते हैं।
- BABY PLAN : अगर आपके पास एक से ज्यादा Website हैं याने की अगर आप एक से ज्यादा website की Hosting लेना चाहते हैं तो आपको ये वाला Plan लेना चाहिए क्योंकि इसमें कंपनी आपको एक से ज्यादा Website और Blog के लिए Hosting प्रदान करती है।
- BUSINESS PLAN : इस Plan को केवल वे लोग ही खरीदते हैं जिन्हे अपनी Website के लिए एक Dedicated IP की जरूरत होती है, अगर आप भी उनमें से हैं तो आप इस Plan का चुनाव कर सकते हैं, इसके साथ ही साथ कंपनी आपको इस Plan में HTTP की Security भी प्रदान करती है जो की काफी अच्छी बात है।
3. अब आपके सामने एक अलग Screen Pop-Up हो कर आएगी जिसमे की आपको अब अपना Domain Add करना होगा, Domain Add करने के पश्चात आपको Continue के Option पर Click कर देना है। इसके बाद अब आपको अपने Budget के हिसाब से Hosting Plan Select करना होगा जिसमे की आपको ये Select करना है की आपको Plan कितने महीनों या साल के लिए खरीदना है, याने की Hosting Plan का चुनाव करने के लिए अब आपको अपने हिसाब से 1,2,6 महीने का या फिर 1 साल इत्यादि का Plan Select करना होगा।
4. अब जैसे ही आप अपने हिसाब से Plan को Select करके Next Page पर जाएंगे, तो Next Page पर जाने के बाद आपको अब यहां पर Log In करने को कहा जाएगा, अब यहां पर Log In वही कर सकता है जिसके पास HostGator पर Account होगा जिसके पास HostGator का Account नही है वो पहले इसमें अपना Account Create कर लें फिर आगे बढ़े, लेकिन जिनके पास HostGator पर Account है वे इसमें LogIn कर लें।
5. अब LogIn करने के बाद अब आपको अपनी Website या फिर Blog के Hosting खरीदने के लिए अलग – अलग Payment Methods नज़र आएंगे जिसमे की आपको किसी एक Method का चुनाव करके Payment करनी होगी, Payment Methods में आपके सामने कई Options होंगे जैसे की Debit Card/Credit Card, Paypal Account, या फिर Internet Banking इसमें से किसी भी माध्यम को चुन कर आप अपनी Website और Blog के लिए Hosting की Payment सफलतापूर्वक कर सकते हैं। अब Payment पूर्णरूप से पूरी हो जाने के पश्चात अपनी Website या फिर Blog का बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा बताई गई सभी बातें आपको सही से और अच्छी तरह से समझ में आ ही गई होगी चाहे वो Hosting किसे कहते हैं इस बारे में हो या फिर HostGator से Hosting कैसे खरीदते हैं इस बारे में हो।
यह भी पढ़े– WhatsApp Hack Trick : इस ट्रिक से अपने मोबाइल पर पढ़ सकते है किसी के भी WhatsApp मैसेज
Other Similar Post-
- जानिए कैसे आप बिना ATM कार्ड के भी एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं पैसा
- यू-टयूब की चार सीक्रेट ट्रिक्स, जो है बहुत काम की
- वॉट्सऐप की 6 यूज़फुल ट्रिक्स
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- इस ट्रिक से पता कर सकते है किसी भी अकाउंट का SAVED PASSWORD
- मेमोरी कार्ड को फ़ोन मेमोरी में कैसे कन्वर्ट करे
Join the Discussion!