How To Buy Domain By Godaddy | GoDaddy से Domain कैसे खरीदे – दोस्तों जैसा की आप सभी जानते ही हैं कि आज – कल के तेज़ी से बढ़ते और बदलते युग में हर चीज़ कितनी तेज़ी से बदलती और विकसित होती जा रही है, जिन कामों के लिए लोगों को पहले लंबी – लंबी कतारों में लग कर अपना काम करवाना पड़ता था जहां एक छोटा सा काम पूरा होने में भी 4 से 5 दिन और कभी – कभी तो हफ्ते या 10 दिन तक लग जाते थे, वही आज हमारी टेक्नोलॉजी तथा विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि ये सारे काम एक – दो बटन दबाते ही पल – भर में पूरे हो जाते हैं। आज हम सभी इस टेक्नोलॉजी से इस कदर जुड़ चुके हैं कि आज ये हमारी ज़िन्दगी का एक बेहद एहम हिस्सा बन चुकी है और हम इसके बिना अपनी ज़िन्दगी का सोच भी नहीं सकते हैं,

How To Buy Domain By Godaddy
आज हम अपनी कोई भी बात E-mail के द्वारा झट से अपने से दूसरे तक पहुंचा सकते हैं, Whatsapp का इस्तेमाल करके किसी भी तरह का कोई भी Document किसी को भी आसानी से भेज सकते हैं, घर बैठे ही आज कल बच्चे भी ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और वही दूसरी ओर अध्यापक भी अपने ही घर में बैठ कर बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
आज के दौर में यही Internet कितनी तेजी से Grow कर रहा है आप इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अब तक जितने भी Business Offline चल रहे थे वे सभी ऑनलाइन आ चुके हैं, और अपनी पहुंच को और अधिक बढ़ाने में और ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुंचने में लगे पड़े है ताकि उनका Business और भी अधिक बढ़ सके, जैसा कि आप सभी ने देखा ही होगा कि आज के समय में हर Business की Internet पर अपनी अलग एक Website बन चुकी है अपना अलग एक Social Media Handle बन चुका है जिससे कि वे अपना Business और भी ज़्यादा लोगों तक फैला सके,
यह भी पढ़े– ऐसे हैक कर सकते है किसी का भी Wi-Fi
अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी अपना Business इन्हीं कि तरह बढ़ा सके तो उसके लिए आपको चाहिए अपनी अलग एक website जिससे कि लोग आपके Business के बारे में कहीं से भी बैठ कर जान सकते हैं लेकिन काफी लोगों को ये बात पता ही नहीं है की आप खुद कि Website कैसे बनवा सकते हैं, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आप आज बिल्कुल सही जगह पर आएं हैं, क्योंकि आज आपको हम अपनी खुद कि Website या फिर कहे तो Domain कैसे खरीद सकते हैं ये बताएंगे।
दोस्तों वैसे तो Website बनाकर आप दो काम कर सकते हैं जिसमे या तो आप Blogging Website खोल सकते हैं जिसमे आप लिख कर अपने विचार या दूसरों के लिए अच्छी अच्छी बातें लिख सकते हैं जिनसे कि लोगों को आपकी Website से Values प्राप्त हो सके और वही दूसरी ओर आप अपना खुद का Business Start कर सकते हैं।
तो चलिए जानते हैं कि अपनी खुद कि Website बनाने के लिए अपने लिए Domain Name किस तरह खरीद सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम आपको बता दे की आखिर Domain Name किसे कहते हैं, इसके कितने प्रकार है और हम इसे कैसे खरीद सकते हैं।
Domain Name किसे कहते हैं ?
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया कि अगर आपको अपनी खुद कि एक website बनानी है तो उसके लिए पहले आपको अपना खुद का एक Domain Name खरीदना होगा, Domain Name एक तरह का ऐसा Name है जिसे आप अपनी Website के नाम के लिए चयन करते हैं, और इसी Domain Name से लोग आपकी website तक पहुंच पाते है,
दूसरे शब्दों में Domain किसी भी website का Address होता है, जिस पर जा कर के लोग किसी भी website को access कर सकते हैं, और ये हर website के लिए अलग – अलग ही होता है जिसका कि आप अपनी मन कि मर्ज़ी से चयन कर सकते हैं और चयन करने के बाद उसे खरीद सकते हैं।
Domain कितने प्रकार के होते हैं ?
हम आपको अब बता दें कि Domain अगर आपको खरीदना है तो ये बात भी आपको ध्यान में रखनी होगी कि वो आपको कौन – से प्रकार का चाहिए आप में से काफी लोग जानते होंगे कि किस तरह Domain के पीछे से उसका extension बदल कर उसका प्रकार भी बदल सकते हैं अगर आपको नहीं पता है की ये Domain कितने प्रकार के होते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं इसके प्रकारों के बारे में।
• GTLD (Generic Top Level Domains)
अगर आप चाहते हैं कि आपकी जो Website हो वो पूरे World को अपना निशाना बनाए याने की आपका Business या फिर आपकी Blogging Website पूरे World के लोगों तक अपनी पहुंच बनाए तब आपको GTLD याने कि (Generic Top Level Domains) खरीदनी चाहिए।
इस Domain के अंदर निम्न सारे Domain Extensions आपको मिलते हैं :-
• .Com
• .Net
• .Org
• CCTLD (Country Code Top Level Domains)
अगर आप चाहते हैं कि आपकी Business या फिर Blogging Website किसी खास Domain पर या फिर किसी Country को का प्रतिनिधित्व करे तो आपको CCTLD याने कि (Country Code Top Level Domains) ही खरीदनी चाहिए।
इस Domain के अंदर निम्न सारे Domain Extensions आपको मिलते हैं :-
• .In
• .Uk
• .Us
• .Ru
GoDaddy से Domain कैसे खरीदे ?
दोस्तों वैसे तो कोई भी domain या फिर कहे तो कोई भी website खरीदने के लिए आप काफी अलग – अलग तरह कि websites se खरीद सकते हैं लेकिन आज मैं आपको Godaddy से Domain कैसे खरीदते हैं ये बताने जा रहा हूं, Godaddy बाकी websites के मुकाबले काफी अच्छी website है और इससे domain काफी अच्छे Price में और काफी सरलता से मिल जाता है, तो चलिए अब मैं आपको बता देता हूं कि
अगर आपको अपने GoDaddy से अपने Business या Blogging Websites के लिए Domain खरीदना है तो आप कैसे खरीद सकते हैं।
Step 1- सबसे पहले आपको Godaddy कि official Website www.godaddy.com पर जाना होगा, और वहां पर मौजूद Search Box में उसे domain का नाम डालना है जो आपने अपने Business या फिर Blogging Website के लिए पहले से ही सोच कर के रखा हुआ है और उसके बाद उसे Search कर देना है।
Step 2- अब अगर आपके द्वारा लिखा गया Domain Name उपलब्ध है तो उसे आपको Cart में Add कर लेना है, यदि अगर वह Domain Name पहले से ही किसी और ने खरीद रखा है या अनुपलब्ध है तो फिर आप कोई और Domain Name Search कर के देख सकते हैं, या फिर आप उस के Extensions को बदल कर भी दुबारा फिर से Search करके देख सकते हैं अगर Domain उपलब्ध हो जाता है तो ही उसे Cart में आप Add कर सकते हैं।
Step 3- अब इतना हो जाने के बाद आपको ऊपर Cart के Option पर Click कर देना है, उसके बाद अब आपने अपने पास Godaddy का account पहले से ही बना रखा है तो Log In कर के आगे बढ़े अगर पहली बार आप इस website पर आए हैं तो इस पर आप अपना एक Account बना लें, जिसके लिए यह आपको Email, Google या फिर Facebook का इस्तेमाल करके बनाने को कहेगा, और फिर सारी सही – सही जानकारी को भर कर आगे बढ़े।
Step 4- अब आपको यह आपको आपके Domain को खरीदने के लिए Payment Options दिखाएगा जिसके लिए अगर आप चाहे तो अपने Mobile Wallet या फिर Debit Card का इस्तेमाल करके अपनी Payment को पूरा कर सकते हैं
Step 5- अब आपको अपना Domain Name कितने समय के लिए खरीदना है यह उसमे आपको Set करना होगा, ये Set करने के बाद आपको नीचे Complete Purchase के Option पर Click कर देना है।
Step 6- अब आप अपने मन के हिसाब से अपने Payment Option को Select कर के Payment पूरी कर सकते हैं, इस प्रक्रिया के याने कि Payment के पूरा हो जाने के बाद आपने अपना Domain खरीद लिया है, इसके बाद Domain से संबंधित सभी जानकारी आपको आपके Mail पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
तो इसी के साथ हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई सभी बातें और Godaddy से Domain खरीदने का तरीका अच्छी तरीके से समझ एवं पसंद आ ही गया होगा।
यह भी पढ़े– WhatsApp Hack Trick : इस ट्रिक से अपने मोबाइल पर पढ़ सकते है किसी के भी WhatsApp मैसेज
Other Similar Post-
- जानिए कैसे आप बिना ATM कार्ड के भी एटीएम मशीन से निकाल सकते हैं पैसा
- यू-टयूब की चार सीक्रेट ट्रिक्स, जो है बहुत काम की
- वॉट्सऐप की 6 यूज़फुल ट्रिक्स
- 12 Tips जिनकी मदद से आप कर सकते है स्लो कम्प्यूटर को फास्ट
- इस ट्रिक से पता कर सकते है किसी भी अकाउंट का SAVED PASSWORD
- मेमोरी कार्ड को फ़ोन मेमोरी में कैसे कन्वर्ट करे
Join the Discussion!