यदि आप यह पता करना चाहे कि आपकी फेसबुक प्रोफाइल को किस-किस यूजर ने विजिट किया है तो इसका पता लगाने के लिए फेसबुक में कोई ऑप्शन नहीं है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे है, जिससे आप फेसबुक प्रोफाइल विजिटर्स के बारे में जान पाएंगें।
यह भी पढ़े – इस तरह से होती है फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल की ट्रैकिंग, ऐसे करें Block
स्टेप 1 – अगर आप गूगल क्रोम का यूज कर रहे हैं तो राइट में एक छोटा सर्कल दिखेगा उस पर क्लिक करें। यहां से setting में जाए।
स्टेप 2 – फोटो में लेफ्ट में दिख रहे extention पर जाकर Get More Extention पर जाएं।
स्टेप 3 – यहां पर Flatebook सर्च करें ।Flatebook Extension मिल जाएगा।
स्टेप 4 – अब इसे क्रोम में Add कर दें। इसका ऑप्शन राइट में दिखेगा। अब ये डाउनलोड हो जाएगा।
स्टेप 5 – Flatebook एक्सटेंशन क्रोम में Add हो चुका है।
स्टेप 6 – अब फेसबुक को अकाउंट को रिफ्रेश करें। आपको एक नई थीम मिलेगी।
स्टेप 7 – यहां आपको प्रोफाइल विजिटर का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
स्टेप 8 – इस पर क्लिक करते ही एक लिस्ट खुल जाएगी जिसमें जिन लोगों ने आपकी प्रोफाइल विजिट की है। उनके नाम होंगे।
Other Similar Posts-
- टॉप फेसबुक शार्टकट कीज़
- FAKEOFF ऐप की मदद से पता करे, फेसबुक अकाउंट असली है फर्जी
- बिना किसी नंबर के कैसे करे वॉट्सऐप का इस्तेमाल
- फोन और लैपटॉप की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
- 40 Short Keys जो कम्प्यूटर पर इंटरनेट के प्रयोग को बना देगी आसान
Join the Discussion!