Hindi Story of Cobra Gold Army Training : सेना के जवानों को कभी भी कहीं पर भी लड़ने के लिए या आपदा प्रबंधन के लिए जाना पड़ सकता है जहां पर की उन्हें बद से बदतर हालातों में रहना पड़ता है। कभी कभी वो ऐसी जगह पर फंस जाते है जहाँ उन्हें पीने को पानी तथा खाने को खाना तक नसीब नहीं होता है। ऐसे सभी हालातो से सैनिकों को परिचित कराने तथा वहां ज़िंदा रहने के गुर सिखाने के लिए सभी देशों के द्वारा अपने सैनिकों को ट्रेनिंग कराई जाती है।
इनमे से कुछ ट्रेनिंग बहुत ही विशेष होती है। यह ट्रेनिंग हर जवान को नहीं दी जाती है क्योकि इस ट्रेनिंग में ज़िंदा रहने के बहुत ही घिनौने और विभित्स तरीके अपनाये जाते है जो की आम सैनको के बस की बात नहीं है। ऐसी ही एक आर्मी ट्रेनिंग है ‘कोबरा गोल्ड’, जिसे की दुनिया की सबसे कठिन सैन्य अभ्यास में से एक माना जाता है।
क्या है कोबरा गोल्ड ट्रेनिंग :
कोबरा गोल्ड ट्रेनिंग की शुरुआत 1982 में हुई। यह ट्रेनिंग अमेरिका और थाईलैंड आर्मी मिलकर थाईलैंड के जंगलों में कराते है। हालांकि इसमें और भी कई देशों के सैनिक भाग लेते है।
इसका उद्देश्य है कि सैनिकों को हर परिस्थिति के लिए मज़बूत बनाना। इस खतरनाक ट्रेनिंग में उन्हें प्यास बुझाने के लिए कोबरा का खून पीना और भूख शांत करने के लिए जिंदा मुर्गे को चीरकर खाना सिखाया जाता है। इसके अलावा कोबरा की पूंछ खाने तथा कई अन्य कीड़े मकोड़े खाने की ट्रेनिंग दी जाती है।
कुछ एशियाई देशों के सैनिक ऐसा करने से हिचकते भी है क्योकि कोबरा का खून एशियाई देशों में कामोत्तेजक औषधि के रूप में भी बेचा जाता है
कोबरा गोल्ड के तहत कई देशों के सैनिकों की ज्वाइंट एक्सरसाइज कराई जाती है, इसका नेतृत्व अमेरिकी मरीन करता है। थाईलैंड के कोनबुरी प्रांत के जंगलों में स्थित मिलिट्री बेस में सात देशों के हज़ारों सैनिकों को जंगल में खतरनाक स्थितियों में जिंदा बच निकलने के तरीके बताए जाते हैं।
यह एक्सरसाइज 11 दिनों तक चलती है। कोबरा गोल्ड मिलिट्री एक्सरसाइज में थाईलैंड के साथ अमेरिका, सिंगापुर, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया और मलेशिया के सैनिक शामिल होते हैं।
Other Similar Posts :
- बौनों का एक गाँव जिसका रहस्य आज तक है अनसुलझा
- बरमूडा ट्राइएंगल जैसी धरती कि कुछ अनोखी जगह
- कुछ रहस्यमयी, विचित्र और भयानक प्राणीयों कि कहानी
- अजूबा – लीना मदीना जो की मात्र पांच साल की उम्र में बन गई थी स्वस्थ बच्चे की माँ
- दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप
Join the Discussion!