नरक चतुर्दशी पर यहां जलाएं 14 दीपक आएगी जीवन में खुशहाली | Narak Chaturdashi Par Jalaye 14 Deepak – नरक चतुर्दशी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। नरक चतुर्दशी को कई और नामों से भी मनाया जाता है जैसे- नरक चौदस, रूप चौदस और रूप चतुर्दशी आदि। दिवाली से पहले मनाए जाने के कारण इसे छोटी दिवाली भी कहा जाता है। सामान्यतः धनतेरस के दिन 13 और नरक चतुर्दशी के दिन 14 दीपक जलाने की परंपरा है। हर राज्य में अलग अलग मान्यताएं हैं कोई सम संख्या में तो कोई विषम संख्या में दीपक जलाता है परंतु उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि किस जगह पर किसके निमित्त दीपक जलाया जा रहा है। आइये जानते है नरक चतुर्दशी के दिन जलाएं जाने वाले दिए घर में कहाँ जलाए –
1. पहला दीया रात में सोते वक्त यम का दिया जो पूराना होता है और जिसमें सरसों का तेल डालकर उसे घर से बाहर दक्षिण की ओर मुख कर कूड़े के ढेर के पास रखा जाता है।
2. दूसरा दीया किसी सुनसान देवालय में जलाए। इसे जलाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
3. तीसरा दीया माता लक्ष्मी के सामने जलाए।
4. चौथा दीया माता तुलसी के पास जलाए।
5. पांचवां दीया घर के दरवाजे के बाहर जलाए।
6. छठा दीया पीपल के पेड़ के नीचे जलाए।
7. सातवां दीया किसी मंदिर में जलाकर रख दें।
8. आठवां दीया घर में कूड़ा कचरा रखने वाले स्थान पर जलाए।
9. नौवां दीया घर के बाथरूम में जलाए।
10. दसवां दीया घर की छत की मुंडेर पर जलाए।
11. ग्यारहवां दीया घर की छत पर जलाए।
11. बारहवां दीया घर में खिड़की के पास जलाए।
13. तेरहवां दीया- घर की सीढ़ियों या बरामदे में जलाए।
14. चौदहवां दीया रसोई में या जहां पानी रखा जाता है वहां जलाकर रखे।
Other Similar Posts-
- दीपावली की रात इन 8 स्थानों पर जलाने चाहिए दीपक, मिलती है लक्ष्मी कृपा
- शास्त्रों के अनुसार दीपावली के 5 दिनों में न करें ये 7 काम
- देवराज इंद्र और महालक्ष्मी संवाद – जिसमे देवी लक्ष्मी ने बताए थे लक्ष्मी कृपा के कारण
- Narak Chaturdashi Roop Chaturdashi Katha
- घर के मंदिर में ध्यान रखनी चाहिए यह 20 बातें
- जानिये किन 6 देवों की पूजा होती है धनतेरस के दिन
- धनतेरस पर करे राशिनुसार उपाय होगी धन की बरसात
Join the Discussion!