Taqdeer Shayari | तकदीर शायरी
*****
चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली
कुछ पल ठहरी और फिर चल निकली
उन से क्या कहे वो तो सच्चे थे
शायद हमारी तकदीर ही हमसे खफा निकली
*****
तक़दीर लिखने वाले एक एहसान कर दे
मेरे दोस्त की तक़दीर में एक और मुस्कान लिख दे
न मिले कभी दर्द उनको
तू चाहे तो उसकी किस्मत मैं मेरी जान लिख दे
*****
प्यार की कली सबके लिए खिलती नहीं
चाहने पर हर एक चीज मिलती नहीं
सच्चा प्यार किस्मत से ही मिलता है
और हर किसी को ऐसी तकदीर मिलती नहीं
*****
किसी की तकदीर अगर रूठ जाये
उसको कोई भी किनारा नहीं मिलता
गैरों की बात ही छोड़ो दोस्तों
अपनों का भी सहारा नहीं मिलता
*****
Famous Taqdeer Shayari
मेरी मोहब्बत की तक़दीर देखो
जो रूठे थे उनके पैगाम आ रहे हैं
जब मार डाला मेरी प्यास ने मुझको
वो आँखों में लेकर जाम आ रहे हैं
*****
कभी जो मुझे हक मिला अपनी तकदीर लिखने का
कसम खुदा की तेरा नाम लिख कर कलम तोड़ दूंगा
*****
तेरे दामन में गुलिस्तान भी हैं वीराने भी
मेरा हासिल मेरी तकदीर बता दे मुझको
*****
तकदीर बनाने वाले तुमने तो कोई कमी नहीं की
अब किस को क्या मिला यह मुकद्दर की बात है
*****
इश्क करना तो लगता है जैसे
मौत से भी बड़ी एक सजा है
क्या किसी से शिकायत करें हम
जब अपनी तकदीर ही बेवफा निकली
*****
Best Taqdeer Shayari
ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले
ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है
*****
मेरी झोली मे कुछ अल्फ़ाज़ दुआ के डाल दो
क्या पता तुम्हारे लब हिले और मेरी तक़दीर संवर जाऐ
*****
मुझे मालूम है मेरा मुक़द्दर तुम नहीं… लेकिन
मेरी तक़दीर से छुप कर मेरे इक बार हो जाओ
*****
कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है
*****
हमारी रहगुज़र मे देखो कया हम पे गुजर रही है
हम तो लिख रहे है तक़दीर मगर जाने कयो हर तस्वीर बदल रही है
*****
तक़दीर ने हमें आज़माया बहुत हमने उसे मनाया बहुत
जिसकी ज़िंदगी ख़ुशियों से सजा दी उसी शख़्स नें हमें रुलाया बहुत
*****
Taqdeer Shayari 2020
तक़दीर के पन्ने ख़ाली हैं
और भरे हैं हाथ लकीरों से
*****
ये बात और है के तक़दीर लिपट के रोई वरना
बाज़ू तो हमनें तुम्हे देख कर ही फैलाए थे
*****
मेहरबानी जाते-जाते मुझपे कर गया
गुज़रता सा लम्हा एक दामन भर गया
तेरा नज़ारा मिला, रौशन सितारा मिला
तक़दीर की कश्तियों को किनारा मिला
*****
Taqdeer Shayari For WhatsApp
अपनी तक़दीर की आजमाइश ना कर
अपने गमो की नुमाइश ना कर
जो तेरा है तेरे पास खुद आएगा
रोज रोज उसे पाने की ख्वाहिश ना कर
*****
अपने प्यार को देख कर अक्सर ये एहसास होता हे
जो तक़दीर में नहीं होता वही इंसान ख़ास होता हे
*****
- Dosti Shayari | दोस्ती शायरी
- Dard Shayari | दर्द शायरी
- Khuda Shayari | खुदा शायरी
- Khata Shayari | खता शायरी
तेरे दामन में गुलिस्ता भी है, वीराने भी
मेरा हासिल मेरी तक़दीर बता दे मुझको
*****
गिरा है टूट कर शायद मेरी तक़दीर का तारा
कोई आवाज़ आई थी शिकस्त-ए-जाम से पहले
*****
2 Line Taqdeer Shayari
आँसूओ की बूंदों से तेरी तस्वीर बना दूँ
तू एक बार पलट के देखले तुजे अपनी तक़दीर बना दूँ
*****
जहाँ जहाँ लिखीं मेरी किरदार में ज़िल्लतें
वहीँ वहीँ लिए फिरती है ये तक़दीर मुझे
*****
वक़्त से लड़ कर जो अपना नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे
कल क्या होगा कभी न सोचो
क्या पता कल वक़्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले
*****
इक पत्थर की भी तक़दीर सँवर सकती है
शर्त ये है कि सलीक़े से तराशा जाए
*****
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
पूरी उसकी होती है जो “तक़दीर” लेकर आता है
*****
मैं तेरे नसीब की बारिस नहीं जो तुज पे बरस जाऊ
तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए
*****
हाथों की लकीरों पर बराबर विश्वास नही करना चाहिए
तक़दीर तो उनकी भी होती है जिनके हाथ नही होते
*****
सांसों में बगावत का सुख़न बोल रहा है
तक़दीर के फ़र्ज़ंद का दिल डोल रहा है
*****
Taqdeer Shayari For Facebook
तक़दीर का ही खेल है सब
पर ख़्वाहिशें है की समझती ही नहीं
*****
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह
मगर ख़ामोश रहता हूँ, अपनी तक़दीर की तरह
*****
मेरी मोहब्बत की तक़दीर देखो , जो रूठे थे उनके पैगाम आ रहे हैं
जब मार डाला मेरी प्यास ने मुझको, वो आँखों में लेकर जाम आ रहे हैं
*****
नाकामी का मकान भी मुम्किन न रहेगा
तक़दीर से मिल कर कोई तदबीर करेंगे
*****
4 Line Taqdeer Shayari
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में
*****
बिन माँगे मिल जाए मोती तो इस को तक़दीर कहो
दामन फैला कर दुनिया मिल जाए तो ख़ैरात हुई
*****
वक्त सिखा देता है इंसान को फ़लसफ़ा ‘ज़िन्दगी’ का
फिर तो ‘नसीब’ क्या.. ‘लकीर’ क्या.. और तक़दीर क्या
*****
गर चंद तवारीखी तहरीर बदल दोगे
क्या इनसे किसी कौम की तक़दीर बदल दोगे
*****
घर का बोझा उठाने वाले बचपन की तक़दीर न पूछ
बच्चा घर से काम पे निकला, और खिलौना टूट गया
*****
नामुमकिन हर ख्वाईश को, सँभालता और जीता हूँ दिल मे
माथे की तक़दीर को यूँ ही, ढूंढता हूँ हाथ की लकीर मे
*****
तकोगे राह सहारों की तुम मियाँ कब तक
क़दम उठाओ कि तक़दीर इंतज़ार में है
*****
Taqdeer Shayari
खो दिया तुम को तो हम पूछते फिरते हैं यही
जिसकी तक़दीर बिगड़ जाए वो करता क्या है
*****
किस्मत को छोड़ सकता नहीं वक़्त के हाथों में
तक़दीर के संगीत में, मैं साज़ में होता हूँ
*****
हाय किस ख़ूबी से लूटा बेवफ़ा तक़दीर ने
तेरी बर्बादी का अय दिल हर फसाना और है
*****
Taqdeer Shayari In Hindi
बड़ी मूद्दत़ से मेरे दिल में एक तस्वीर बैठी है
तेरी जूल्फ़ो के छॉव मे मेरी तक़दीर बैठी हैं
*****
वस्ल भी तक़दीर में है,हिज्र भी
मौत के साए में अब है ज़िन्दगी
*****
क्यों कोसे है तक़दीर को करता रहे तू अच्छी करनी
सब कुछ हासिल होगा तुझे बस सोच बदल ले तू अपनी
*****
काश खुदा इक पल दे मुझे अपनी तक़दीर लिखने को
तो मैं उस पल में, अपनी ज़िन्दगी के सारे पल तेरे नाम कर दू
*****
वो अयादत को मेरी आये हैं लो और सुनो
आज ही ख़ूबी ए तक़दीर से हाल अच्छा है
*****
कोई वादा ना कर कोई इरादा ना कर
ख्वाहिशो में खुद को आधा ना कर ये देगी
इतना ही जितना लिख दिया खुदा ने
इस तक़दीर से उमींद ज्यादा ना कर
*****
- Zindagi Shayari | ज़िन्दगी शायरी
- Sawan Shayari | सावन शायरी
- Barish Shayari | बारिश शायरी | Barsaat Shayari | बरसात शायरी
- Aankhein Shayari | आँखे शायरी
- Aansu Shayari | Aansoo Shayari | आंसू शायरी
- Ashq Shayari | अश्क शायरी
तकदीर बनाने वाले, तूने भी हद कर दी
तकदीर में किसी और का नाम लिखा था
और दिल में चाहत किसी और की भर दी
*****
तकदीर के खेल से नाराज नहीं होते
जिंदगी में कभी उदास नहीं होते
हाथों किं लक़ीरों पे यक़ीन मत करना
तकदीर तो उनकी भी होती हैं , जिन के हाथ ही नहीं होते
*****
तकदीर ने यह कहकर, बङी तसल्ली दी है मुझे कि, वो लोग
तेरे काबिल ही नहीं थे,जिन्हें मैंने दूर किया है
*****
कुछ तकदीर हार गई ! कुछ सपने टुट गये
कुछ गैरों ने बर्बाद किया ! कुछ अपने छोड गये
*****
Taqdeer Shayari
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है
*****
कुछ इस तरह बुनेंगे हम अपनी तकदीर के धागे
कि अच्छे अच्छो को झुकना पड़ेगा हमारे आगे
*****
कड़ी से कड़ी जोड़ दो तो जंजीर बन जाती हैं
मेहनत अच्छे से करों तो तकदीर बन जाती हैं
*****
उन्हें देखकर अक्सर ये अहसास होता है
जो तकदीर में नही होता वही खास होता हैं
*****
चुभता तो बहुत कुछ मुझको भी है तीर की तरह
मगर ख़ामोश रहता हूँ, अपनी तक़दीर की तरह
*****
कुछ तकदीर हार गई, कुछ सपने टूट गये
कुछ गैरों ने बर्बाद किया, कुछ अपने छोड़ गये
*****
Taqdeer Shayari
तकदीर भी इंसान को क्या-क्या रंग दिखती हैं
शिखर पर पहुँचाने से पहले हुनर सिखाती हैं
*****
वो अपनी निगाहों से हमें मार गये
हम तकदीर की अदाकारी से हार गये
*****
बड़ी मुद्दत से मेरे दिल में एक तस्वीर बैठी है
तेरी जुल्फों के छाँव में मेरी तकदीर बैठी हैं
*****
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर
अनजाने रंगों से बने तो तकदीर
*****
खुशियाँ तकदीर में होनी चाहिए
तस्वीर में हर कोई मुस्कुराता हैं
*****
तकदीर ने यह कहकर बड़ी तसल्ली दी है मुझें
कि वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे, जिन्हें मैंने दूर किया
*****
वक़्त सिखा देता है इंसान को फ़लसफ़ा जिन्दगी का
फिर तो, नसीब क्या, लकीर क्या और तकदीर क्या
*****
तकदीर का खेल बड़ा निराला होता हैं
कभी न कभी तकदीर से हर कोई हारा होता हैं
Taqdeer Shayari
*****
- Beti Shayari | बेटी पर शायरी
- Pita Shayari | पिता शायरी
- Dua Shayari | दुआ शायरी
- Bewafa Sanam Shayari | बेवफा सनम शायरी
- प्रसिद्ध शायरों की शायरियों का विशाल संग्रह
Join the Discussion!