Romantic Good Morning Shayari | Good Morning Love Shayari | रोमांटिक गुड मॉर्निंग शायरी
*****
कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा
Romantic Good Morning Shayari Images
*****
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
*****
लो आज हमने आपको आप से पहले याद किया
इस खूबसूरत सुबह को सिर्फ आप का नाम लिया
खुशियों से भरा रहे दामन आपका
दिल से हम इस दुआ को आपके नाम करते है
*****
मीठी नींद मीठे सपने
हो गया सवेरा अब तो जागो
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे
*****
उठ कर देखिये सुबह का नज़ारा
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा
क़ुबूल हो आप को , सलाम -ऐ -सुबह हमारा
*****
Latest Romantic Good Morning Shayari 2020
मौसम की बहार अच्छी हो
फूलो की कलिया कच्ची हो
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो
रब बस एक दुआ है
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो
*****
सुबह को सताना अच्छा लगता है
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है
जब याद आती है किसी की तो
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
*****
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
*****
सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है
*****
Romantic Good Morning Shayari For WhatsApp
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए
*****
आँखें खोलो भगवान का नाम लो
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो
*****
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
*****
ज़िन्दगी गुज़रे आपकी हस्ते -हस्ते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते -रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारी सलाम -नमस्ते
*****
Romantic Good Morning Shayari For Facebook
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
*****
वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा….?
तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे
*****
चांदनी रात अलविदा कह रही है
ठंडी हवा दस्तक दे रही है
उठ के देखो ज़रा नज़ारों को
एक प्यारी सी सुबह
आप को गुड मॉर्निंग कह रही है
*****
गुजर गयी वो सितारों वाली सुनहरी रात
आ गयी याद वो तुम्हारी प्यारी सी बात
अक्सर होती रहती थी हमारी मुलाक़ात
बिन आपके होती है अब तो दिन की शुरुआत
*****
Romantic Good Morning Shayari For Facebook
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है
आँख खुलते ही आपकी याद होती है
खुशियों के फूल हो आपके आँचल में
ये मेरे होंठों पर पहली फ़रियाद होती है
*****
हर सुबह को आपको सताना हमे प्यारा लगता हैं
सोये हुए को नींद से जगाना हमे अच्छा लगता हैं
जब भी किसी की याद आती हैं तो ….
उसको भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता हैं
*****
हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है
*****
हर सुबह तेरी जिंदगी खुशियों से भर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
*****
Romantic Good Morning Shayari For Mobile
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
*****
बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत
Romantic Good Morning Shayari Photos
*****
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
*****
ए सूरज मेरे अपनो को पैगाम देना
खुशी का दिन हंसी की शाम देना
जब खोले वो अपनी आँखे
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना
*****
आज एक सुबह की ग़ज़ल तेरे नाम हो जाये
मेरी सुबह बस तेरे नाम हो जाये
हम गुनगुनाते रहे तेरे नाम को
चाहे सुबह से शाम हो जाये
*****
कानो में तेरे सबसे पहले मेरा सुबह का पैगाम आये
तेरी आँखे खुले और होंठों पर मेरा नाम आये
तुम्हे आये हिचकी मेरी याद के साथ
और तुम मेरा नाम लो और वो थम जाए
*****
Latest Good Morning Love Shayari 2020
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
*****
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
*****
सुबह सुबह एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुज़रे सारा दिन आपका खुशियो में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
*****
उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा
हवा भी हे ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद ओर चिप गया हर एक ‘सितारा’
क़ुबूल हो आप को, सलाम-ए-सुबह हमारा
*****
Good Morning Love Shayari For WhastApp
तेरे इश्क़ में हर सुबह खोया रहता हूँ
अपने यार से में खुद को खुशनसीब कहता हूँ
लोग ढूंढते है खुशनसीबी जहाँ में
और में जहाँ की खूबसूरती के साथ रहता हूँ
*****
मेरी सुबह हो, मेरी सुबह का अरमान तुम हो
नशा हो प्यार का, प्यार से भरा जाम तुम हो
कैसे अब बताये, कैसे समझाए तुम को
तुम हो मोहब्बत, मेरी मोहब्बत का नाम तुम हो
*****
इस दिल का कहा मानो एक काम कर दो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मेरे पर फ़क़त इतना एहसान कर दो
एक सुबह को मिलो और शाम कर दो
*****
खुदा करे हर रात चाँद बन के आये
दिन का उजाला शाम बन के आये
कभी दूर न आपके चेहरे से हंसी
नया दिन ऐसा मेहमान बन के आये
*****
Good Morning Love Shayari For Facebook
सूरज उगता है आपके कदमो की आहट से
हर काली खिलती है आप के जागने से
ज्यादा मत सोइये अब जागिये
क्योंकि हर सुबह होती है आप के मुस्कुराने से
*****
हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला
कभी भी ना आये कोई झमेला
सदा खुश रहे आप का बसेरा
आई विश यू वैरी हैप्पी सवेरा
*****
चाँद के बिना रात नहीं होती
बदल के बिना बरसात नहीं होती
और आप को याद किये बिना
हमारे दिन की शुरुआत नहीं होती
*****
सोती हुई आँखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनो को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा ज़िंदा
आज की सुबह का यही पैगाम हमारा
*****
Best Good Morning Love Shayari
नयी नयी सुबह, नया नया सवेरा,
सूरज की किरणे और हवाओ का बसेरा
खुले आसमान में सूरज का चेहरा
मुबारक हो आपको ये हसीं सवेरा
*****
रात गुजरी फिर महकती सुबह आयी
दिल धड़का फिर आप की याद आयी,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आप को छूकर हमारे पास आयी
*****
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
*****
लबो पे मुस्कान और आखों में ख़ुशी
गम का कही कोई काम ना हो…
हर दिन लाये आप के लिए इतनी ख़ुशी
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो
*****
Good Morning Love Shayari In Hindi
वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए
ये डगर, ये नगर मेरा नाम तेरे लिए
तू महकती रहे चांदनी रातों की तरह
इस नयी सुबह का पैगाम तेरे लिए
*****
ताज़ी हवा में फूलो की महक हो
पहली किरण में चिडियो की चहक हो
जब भी खोलो तुम अपनी पलके
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो
Good Morning Love Shayari Images
*****
- Beti Shayari | बेटी पर शायरी
- Pita Shayari | पिता शायरी
- Dua Shayari | दुआ शायरी
- Bewafa Sanam Shayari | बेवफा सनम शायरी
- प्रसिद्ध शायरों की शायरियों का विशाल संग्रह
Join the Discussion!