Romantic Diwali Shayari For Boyfriend | Diwali Love Shayari For Boyfriend | Diwali 2019 – 27 October
Romantic Diwali Shayari For Girlfriend
*****
Diwali WhatsApp Shayari For Boyfriend
कुछ खास मिला है आप से
मेरे दिल को साथ मिला है आप से
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है
वो प्यार मुझे मिला है आप से
Happy Diwali My Love
*****
आप जो आये तो मेरे इन होंठों को मुस्कान मिली है
आप जो आये तो मेरे दिल को एक नई जान मिली है
मिली है हर ख़ुशी बेपनहा
और एक नई पहचान मिली है
Happy Diwali Janu
*****
Happy Diwali Gif Images Photos Wallpaper Pics Greetings Free Download
पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की
हर बार तुम से मिलने की फ़रियाद करते हैं
Happy Diwali Sweetheart
*****
कबूल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी
Happy Diwali My Love
*****
Diwali Facebook Shayari For Boyfriend
मेरा आज मेरा कल आप हो
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो
हर पल आपका ही रहता है ख्याल हमको
कुछ इतना दिल के करीब आप हो
Happy Diwali My Jaan
*****
ज़िंदगी की हर राह सुनी होती अगर आप न होते तो
जिंदगी में इतनी खुशियां ना होती अगर आप न होते तो
अब हम रहना चाहते है हर जन्म बस आपके बन कर
क्योंकि शायद हमारे होठों पे मुस्कान न होती अगर आप न होते तो
Happy Diwali My Love
*****
Diwali Jokes In Hindi | दिवाली जोक्स
बार-बार तुम को परेशान करना अच्छा लगता हैं
जान कर भी हर बात से अनजान बनना अच्छा लगता हैं
बस करते रहो आप प्यार का इकरार पे इकरार
इसलिए सुन के भी अनसुना कर देना अच्छा लगता हैं
Happy Diwali My Love
*****
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं
दिवाली की प्यार भरी शुभकामनाएं
*****
Diwali Shayari For Boyfriend
मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो
कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो
Happy Diwali My Jaan
*****
गिले शिकवे दिलसे न लगा लेना
कभी रूठ जाऊ तो मना लेना
कल का क्या पता हम हो न हो
इसलिए जब भी मिलू
प्यार से मेरा हाथ थाम लेना
Happy Diwali My Love
*****
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए
क्यों हो खफ़ा, ये बयां तो कीजिये
अगर हो गई है कोई खता
यूँ याद न करके, सज़ा तो ना दीजिये
Happy Diwali My Jaan
*****
यादों की बरसात लिए
दुआओं का सौगात लिए
दिल की गहराई से
चाँद की रौशनी से
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ़्ज
I Love You
*****
Pyar Bhari Diwali Shayari For Boyfriend
जाती नही आँखों से सूरत आपकी
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी
महसूस ये होता हैं जीने के लिए
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी
Happy Diwali My Jaan
*****
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है
हैप्पी दिवाली जानू
*****
मेरी हर खुशी का रास्ता
तुझसे होकर गुजरता है
अब ये मत पुछना मेरे क्या
लगते हो तुम
Happy Diwali My Love
*****
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा
Happy Diwali My Sweetheart
*****
Deepawali Shayari For Boyfriend
उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस-पास हूँ
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ
Happy Diwali My Sweetheart
*****
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई
मैं, मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं
Happy Diwali My Love
*****
मेरी शायरी के हर अलफ़ाज़ में मैंने आपको सजाया
मेरी यादों के हर किस्से में मैंने आपको ही पाया
ख़ुशी हो या गम साथ, आपने हर पल निभाया
रोशन हुयी ज़िन्दगी जब से सनम आपको बनाया
मेरी जान को दिवाली की प्यार भरी शुभकामनायें
Happy Diwali My Sweetheart
*****
तेरे नाम को अपने होंठों पे सजाया हैं मैंने
तेरी रूह को अपने दिल में बसाया हैं मैंने
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल
दिल के ऐसे कोने मैं छुपाया हैं मैंने
Happy Diwali My Love
Diwali Shayari 2019 For Boyfriend
*****
- दीपावली की रात इन 8 स्थानों पर जलाने चाहिए दीपक, मिलती है लक्ष्मी कृपा
- शास्त्रों के अनुसार दीपावली के 5 दिनों में न करें ये 7 काम
- दीपावली पर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 51 उपाय
- दिवाली पूजन करते वक़्त ध्यान रखे ये जरुरी बातें
- दीपावली के पूजन में अवश्य शामिल करें ये 12 चीजें
Join the Discussion!