Shardiya Navratri Shayari In Hindi 2019- नवरात्रि वर्ष में दो बार आती है। एक चैत्र में जिसे चैत्र नवरात्री कहते है तथा दूसरी आश्विन में जिसे शारदीय नवरात्री कहते है। 2019 में शारदीय नवरात्रि का पर्व 29 सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। यहाँ हम अपने पाठकों के साथ Shardiya Navratri Shayari, Garba Shayari, Dandiya Shayari शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपने Freinds & Relatives को WhatsApp, Facebook & Instagram पर भेज सकते है।
*****
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने उसे बुला लेंगे
मैया है वो दिल की भोली
बातों में उसे लगा लेंगे
हैप्पी शारदीय नवरात्रि
*****
Shardiya Navratri WhatsApp Shayari
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को शारदीय नवरात्रि की शुभ कामनायें
*****
Shardiya Navratri Facebook Shayari
पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्री की शुभकामना
*****
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है
सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं
वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
Shardiya Navratri Shayari 2019
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को शारदीय नवरात्रि की शुभ कामनायें
*****
रूठी है तो मना लेंगे
पास अपने उसे बुला लेंगे
मैया है वो दिल की भोली
बातों में उसे लगा लेंगे
हैप्पी शारदीय नवरात्रि
*****
क्या पापी, क्या घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी जाते हैं
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
*****
Famous Shardiya Navratri Shayari
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको शारदीय नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार
*****
Shardiya Navratri Shayari Images
श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
*****
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
*****
जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सब की रक्षा की अवतार हैं माँ
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
Latest Shardiya Navratri Shayari
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
हैप्पी शारदीय नवरात्रि
*****
Garba Shayari
माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा
प्यार बांटने का तरीका है गरबा
ईश्वर की वंदना है गरबा
हैप्पी नवरात्री
*****
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माँ के चरण में
हम है उस माँ के चरणों की धूल
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
Shardiya Navratri Shayari Photos
माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता हैं
जो भी जाता है माँ के दरबार में
कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
*****
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको शारदीय नवरात्री का त्यौहार
*****
माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
*****
Shardiya Navratri Shayari In Hindi
शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
*****
दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
*****
Dandiya Shayari
डांडिया रास और ढेर सारी खुशियां
नवरात्री के दिन आपको आना है
माँ के आँगन में मगन है सब
श्रद्धा से ये त्यौहार मनाना है
हैप्पी नवरात्री
*****
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
*****
Shardiya Navratri Wallpaper Shayari
माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
- नवरात्रि में किस दिन करें कौन सी देवी का पूजन
- क्यों मनाते है नवरात्रि
- नवरात्रि के उपाय | Navratri Ke Upay
- नवरात्रि के टोटके | Navratri Ke Totake
- नवरात्रि के नौ दिनों में कन्या को दान करें ये चीजें, प्रसन्न होंगी मां दुर्गा
- घट स्थापना विधि व ध्यान रखने योग्य जरुरी बातें
Join the Discussion!