Raksha Bandhan Ke Upay | Rakhi Ke Achuk Upay | प्रतिवर्ष श्रावण पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। यूँ तो यह पर्व भाई-बहिन के पवित्र रिश्ते कोसमर्पित है लेकिन ज्योतिष उपायों के लिए भी इस दिन का काफी महत्व है। शास्त्रों के अनुसार रक्षबंधन के दिन किये गए उपाय भी बहुत ही फलदायक होते है । रक्षाबंधन के पवित्र दिन कुछ आसान किन्तु अचूक उपायों को करके हम अपने जीवन की बहुत सी समस्याओं को दूर कर सकते है –
रक्षाबंधन के उपाय | Raksha Bandhan Ke Upay
1. कोई भी ऐसा पौधा जो किसी वटवृक्ष (बड़ के पेड़) के नीचे उगा हुआ हो, रक्षाबंधन के दिन उसे लाकर अपने घर की मिट्टी या गमले में स्थापित करें। ऐसा करने से घर का दरिद्र दूर होकर घर में लक्ष्मी का वास होता है।
2. जिन लोगो की कुंडली में कालसर्प दोष हो, वे रक्षाबंधन के दिन शिवलिंग पर मीठा कच्चा दूध चढाएं, नाग देवता से अपने बुरे कर्मो जाने अनजाने में की गयी भूलो के लिए क्षमा मांगे और सबसे महत्वपूर्ण बात उस दिन चांदी की डिब्बी में शहद भरकर कहीं वीराने में गाड़ दें इससे कालसर्प दोष का प्रभाव कम होने लगता है ।
3. यदि किसी व्यक्ति ने आपसे पैसा उधार लिया है लेकिन वापिस नहीं दे रहा है तो रक्षाबंधन के दिन सूखे कपूर का काजल बनाना चाहिए। इस काजल से एक कागज पर उसका नाम लिखकर किसी भारी पत्थर के नीचे दबा देना चाहिए, तुरंत पैसा वापिस आ जाएगा।
4. जिन लोगो की कुंडली में चन्द्रमा नीच में हो वह रक्षाबंधन के दिन संध्या को चन्द्रमा के उदय होने के समय कच्चे दूध में मीठा डालकर उससे चन्द्रदेव को अर्घ्य देकर ‘ॐ सोमेश्वराय नम:’ का जप करें। उस दिन दूध का दान करें।
5. जो लोगो को अपने शत्रुओं से भय है वह शत्रुओं की शांति के लिए रक्षाबंधन के दिन संकटमोचन हनुमानजी को चोला चढ़ाएं तथा मोतीचूर के लड्डू और गुड़ का प्रशाद अर्पित करते हुए लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं, इससे उनको शत्रुओं का भय जाता रहेगा।
6. जिन लोगो को शनि देव से पीड़ा मिल रही हो वह लोग रक्षाबंधन के दिन कांच की एक बोतल में सरसों का तेल भरकर उसे अपने सर के उपर से वारकर बहते जल के नीचे दबा दें ।
7. जिन लोगो के विवाह में अड़चने आ रही है बनती बात बिगड़ जाती है वह रक्षाबंधन के दिन एक पुराना ताला जो खुला हो लेकिन खराब न हो, उसकी चाभी अपने पास रखकर उसे अपने सर के ऊपर से उतारकर रात्रि में पीछे चौराहे पर फेंक दें, और पीछे मुड़कर ना देखें, इस उपाय से विवाह में चली आ रही बाधाएं दूर होती है।
8. यदि घर में आए दिन उपद्रव होते रहते हैं और भूत-प्रेत की बाधाएं आपको परेशान करती हैं तो सबसे सरल उपाय है कि आप एक महाकाली यंत्र की घर में विधिवत स्थापना करवा दें। इसके बाद घर में होने वाले सभी उपद्रव समाप्त हो जाएंगे।
9. जिन लोगो को कुंडली में राहु खराब स्थिति में हो उन जातको को रक्षाबंधन के दिन 11 पानी वाले नारियल अपने ऊपर से उतारकर बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए ।
10. जिन लोगो को जीवन में धन का आभाव रहता हो वह रक्षाबंधन को रात में चन्द्रमा के उदय होते समय मीठे दूध में साबुत बासमती चावल डाल कर ‘ॐ सोमेश्वराय नम:’ का जप करते हुए उससे चन्द्र देव को अर्ध्य दें और अपने जीवन में धन का आभाव दूर करने की प्रार्थना करें । इस उपाय से धन में चली आ रही परेशानी समाप्त हो जाती है ।
11. यदि किसी को नजर लगी हो तो रक्षाबंधन के दिन एक फिटकरी का टुकड़ा उस नजर लगे हुए व्यक्ति पर से उतारकर चूल्हे में जला दें नज़र का दोष दूर हो जायेगा। 12. कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार हो तथा उसकी बीमारी ठीक नहीं हो रही है तो रात में एक सिक्का रोगी के सिरहाने रख देना चाहिए। अगले दिन सुबह ही उस सिक्के को श्मशान में फेंक देने से रोगी शीघ्र स्वस्थ हो जाता है।
13. रक्षा बन्धन के दिन यथाशक्ति अखंडित चावल भगवान शिव के मंदिर ले जाएं। अब अपने दोनों हाथों में जितने भी चावल आ जाएं उतने शिवलिंग दें और भगवान शिव से धन लाभ के लिए प्रार्थना करें। मान्यता है कि जितने चावल के दानें शिवजी को अर्पण किए जाते हैं, उतने ही हजार गुना फल मिलता हैफिर बचा हुआ चावल गरीबों में बांट दें। इससे धन प्राप्ति के प्रबल योग बनते है दुर्भाग्य भी दूर होता है ।
Raksha Bandhan Ke Upay
रक्षाबंधन से सम्बंधित अन्य लेख –
- Raksha Bandhan Poems In Hindi | Hindi Poem On Rakhi | रक्षाबंधन पर कवितायें
- Raksha Bandhan HD Wallpaper Images Photos Pictures
- Raksha Bandhan Shayari In Hindi | Rakhi Shayari In Hindi
- Raksha Bandhan Status In Hindi | Rakhi Status In Hindi
- वैदिक रीति से रक्षाबंधन कैसे मनाएं
- रक्षाबंधन पर करे यह उपाय आयेगी सुख समृद्धि
Join the Discussion!