Jaldi Shadi Hone Ke Upay |शादी जल्दी होने के उपाय- दोस्तों किसी ने सच ही कहा है कि ये ज़िन्दगी हमे जो ऊपर वाले कि तरफ से मिली है, ये असल में एक संघर्ष ही है। बचपन से लेकर बुढ़ापे तक ना जाने कितने ही तरह के संघर्षों का हमे सामना करना पड़ता है, शुरू करे अगर बचपन से तो सबसे पहले पढ़ाई का संघर्ष पढ़ाई पूरी कर ली तो फिर नौकरी का संघर्ष कभी – कभी नौकरी ना मिले तो घर को कैसे चलाया जाए इसका संघर्ष और वही नौकरी मिल जाए तो फिर शादी के लिए संघर्ष करना हम सभी को ही लगभग ज़िन्दगी में हर चीज़ का संघर्ष या कहे तो सामना करना ही पड़ता है और इसी का नाम ही ज़िन्दगी है, उसी तरह अगर आप भी अपनी शादी जल्द से जल्द करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, क्योंकि बहुत से विवाह योग्य लड़के और लड़कियां और खासकर उनके माता – पिता अपने बच्चों के जवानी में कदम रखते ही इसी Tension में आ जाते हैं कि उनके बच्चे को एक अच्छा Life Partner मिल जाए और दोनों खुशी से अपना जीवन व्यतीत कर सकें।
यह भी पढ़े – घर में सुख-शांति बनाएं रखने के उपाय
जिसके लिए आज हम आप सभी के लिए ये Article ले कर के आएं हैं, जिसमे हम आपको जल्दी शादी होने के उपाय (Jaldi Shadi Hone Ke Upay)बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर आपने अपनाना शुरू कर दिया तो आपके पंडितों और ज्योतिषियों के रोज़ – रोज़ के चक्कर लगने बंद हो जाएंगे और आपकी शादी भी जल्दी से जल्दी हो जाएगी।
तो चलिए जानते हैं जल्दी शादी होने के उपायों के बारे में मगर उससे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर किन – किन दिक्कतों कि वजह से आपकी शादी में अड़चने आ जाती हैं।
शादी ना होने के मुख्य कारण (Shaadi Na Hone Ke Mukhy Karan)
• ग्रहों का मेल ना खाना :- दोस्तो कई बार क्या होता है कि हमारे ग्रह हमारी राशि के हिसाब से बिल्कुल उल्टे होते हैं याने की राशि के अनुसार नहीं होते हैं, जिससे कि शादी होते – होते भी रह जाती है और कभी कबार सब कुछ उचित होते हुए भी नहीं हो पाती है।
• ब्रहस्पति ग्रह का कमज़ोर होना :- काफी लोगो में ये देखा गया है कि उनकी जन्म कुंडली में ब्रहस्पति ग्रह कमज़ोर होते हैं, जिसकी वजह से भी काफी लोगों के विवाह में देरी व अड़चने आ सकती हैं, जिसमे कि घबराने कि ज़रूरत नहीं होती हैं कुछ साधारण से उपाय करके उसे ठीक भी किया जा सकता है।
• कुंडली व अन्य मांगलिक दोष :- दोस्तों अधिक बार ये देखा गया है कि सारी चीज़े देखने के बाद, लड़का – लड़की के एक दूसरे को पसंद करने के बावजूद भी कई तरह कि दिक्कतों के कारण अक्सर उनकी शादियां होते – होते रुक जाती है, जैसे कि लड़का या लड़की कि कुंडली का आपस में ना मिल पाना या फिर इन दोनों में से किसी कि कुंडली में मांगलिक दोष का होना भी विवाह में अड़चन बना देता है।
• हाथों कि रेखा या कुंडली में योग ना होना :- आप सभी ने वो बात तो सुनी ही होगी ना कि जो किस्मत में होता है वो खुद चल कर आता है, और किस्मत में ना होने वाला आकर भी चला ही जाता है। ठीक उसी तरह यहां भी हमे यही समझना है कि किसी – किसी व्यक्ति कि हाथों कि रेखाओं में या फिर कुंडली में शादी होने का योग ही नहीं होता है, इसीलिए इसी स्थिति में भी विवाह का हो पाना मुश्किल हो जाता है।
चलिए अब बात करते हैं कि कैसे इन सभी कारणों से बचा जाए और शादी जल्दी होने के उपायों के बारे में भी जाना जाए।
यह भी पढ़े – दीपक के चमत्कारी उपाय
शादी जल्दी होने के उपाय (Jaldi Shadi Hone Ke Upay)
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले याने की उपाय बताने से पहले हम आपको एक सकारात्मक सुझाव देना चाहता हूं जिससे आप सभी को काफी अच्छा महसूस होगा, और वो ये है कि चाहे वो शादी कि बात हो या जीवन में अन्य किसी और काम कि हमे हर काम के लिए थोड़ा धैर्य बनाए रखना चाहिए हर काम में जल्दी भी ठीक नहीं होती है, क्योंकि हर काम का अपना एक सही वक्त होता है, इसीलिए आपकी शादी में विलम्ब हो रहा है तो इसका मतलब ये बिल्कुल ना समझे कि आपकी किस्मत ही खराब है, हर चीज़ को थोड़ा समय दे और सकारात्मक ही सोचे, फिर आप देखिएगा की जैसा आप सोचेंगे वैसा ही होने लग जाएगा। आइये जानते है शादी जल्दी होने के उपाय (Jaldi Shadi Hone Ke Upay)
• पानी में हल्दी मिलाकर के नहाएं :- दोस्तों हम सभी रोज़ाना सुबह उठ कर नहाते ज़रूर है, जिससे कि हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है और हम ताज़गी भरा महसूस भी करते हैं, लेकिन जो – जो लोग विवाह के योग्य हो गए हैं और उनकी शादी नहीं हो रही है तो वो ये साधारण सा तरीका अपना सकते हैं जिसमे कि उनको अपने नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाल लेनी है और उसी पानी से नहाना है, ऐसा रोज़ लगातार करना होगा आप यदि चाहें तो केसर का प्रयोग भी कर सकते हैं, जिस तरह हल्दी काफी फायदेमंद होती है वैसे ही केसर भी हमारे कई बिगड़ते काम बना देता है।
• शिव – पार्वती कि करें पूजा :- अगर आप भी शादी योग्य हो गए हैं, या आपके बच्चों कि उम्र शादी करने कि हो गई है और शादी होने में अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो उन्हे भगवान शिव और पार्वती जी कि एक साथ पूजा – अर्चना करनी चाहिए, शिवलिंग पर उन्हे कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए तथा साथ में अक्षत, कुमकुम आदि भी चढ़ा कर पूजा करनी चाहिए। अक्सर हम भगवान शिव कि तो पूजा करते है लेकिन अगर इस तरीके को अपना कर और उनके साथ माता पार्वती जी कि पूजा भी हमे करनी चाहिए जिससे कि जो भी अड़चनें आपके विवाह के बीच आ रही होंगी वो जल्द से जल्द दूर हो जाएंगी और आपका विवाह होना जल्द ही निश्चित हो जाएगा।
• पलंग के नीचे लोहे कि वस्तु ना हो :- दोस्तों अक्सर हम अपनी आम ज़िन्दगी में कई तरह कि छोटी – मोटी गलतियों को यूं ही नजर – अंदाज़ करते है लेकिन जब वही गलतियां आगे चल कर कोई बड़ा रूप ले लेती हैं तब हमे समझ में आता है, उसी तरह हम आपको एक ध्यान में रखने वाली बता दें कि आप चाहे लड़का हो या लड़की आप जिस भी पलंग पर सोते हैं उस पलंग के नीचे कोई भी लोहे कि वस्तु अथवा कूड़ – कबाड़ ना रखा हो अगर ऐसा है तो उसे तुरंत ही उस जगह से हटा दें, क्योंकि इससे भी आपकी शादी में बाधा बनती है और आपकी शादी नहीं हो पाती है।
• गाय को लगाएं भोग :- हम सभी ये बात बहुत भली – भाती जानते ही हैं कि दान – पुण्य करना कितनी अच्छी बात है, हम ज़्यादातर अपनी रोजमर्रा कि ज़िन्दगी में ऐसा करते भी हैं, लेकिन वही अगर हम शादी ना होने कि दिक्कत से परेशान है तो आपको याने की शादी के योग्य लोगों को गुरुवार के दिन गाय को दो आटे के पेडे पर थोड़ी हल्दी लगाकर उसके साथ थोड़ा गुड़ और चने कि गीली दाल का भोग लगाने से आपके विवाह के बीच आ रही सभी अड़चने दूर होंगी और आपको जल्द ही एक अच्छा जीवन साथी मिल भी जाएगा।
• दुल्हन के हाथों से मेहंदी लगवाएं :- ये उपाय केवल लड़की के लिए है जो विवाह के योग्य है परन्तु विवाह होने में दिक्कत आ रही है तो उसके लिए आपको जब कभी भी किसी और कि शादी में सम्मिलित होने का अवसर मिले तो वहां पर कोशिश ये करें कि जब दुल्हन को मेहंदी लग रही हो तो तब आप भी वहां पर मौजूद हो और उसी दुल्हन के हाथों से थोड़ी मेहंदी लगवा लें जो कि काफी शुभ माना जाता है, और इससे विवाह का मार्ग भी आपके लिए जल्द से जल्द खुल जाएगा।
• सोमवार के दिन दान करें :- जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि दान – पुण्य करते रहने से हम सब के बिगड़ते काम बनने लग जाते हैं, उसी तरह ये उपाय भी दान से संबंधित ही है जिसमें कि आपको सोमवार के दिन 1200 ग्राम चने कि दाल लेनी है और इसके साथ ही साथ सवा लीटर दूध भी लेकर उसे दान करना होगा, ऐसा आपको लगातार हर सोमवार करना है, ध्यान रहे एक भी दिन आप यह दान करने से चूंके बिल्कुल भी ना। और जब तक आपकी शादी पक्की ना हो जाए तब तक इस उपाय को अपनाएं। जो कि आपकी शादी जल्दी करवाने में काफी मददगार साबित होगा।
• सूर्य को चढ़ाएं जल :- दोस्तों हर परेशानी के पीछे उसका कुछ ना कुछ कारण तो ज़रूर से होता ही है उसी तरह शादी ना होने के भी कई कारण होते हैं जिनमें से काफी लोगों की शादी सूर्य कि वजह से भी नहीं हो पाती है। अगर आप भी विवाह के योग्य हो गए हैं और उनमें से हो तो आपको रोज़ सुबह जल्दी उठ कर स्नान करके ब्रह्ममुहुर्त में ही सूर्य को चढ़ाना चाहिए और साथ ही “ॐ सुर्याय नमः” इस मंत्र का जाप भी करना चाहिए। वही दूसरी ओर जब कभी भी आप शादी के प्रस्ताव के लिए जा रहे हैं तो जाते समय थोड़ा गुड़ खाकर साथ में थोड़ा पानी पीकर ही जाना चाहिए। इससे भी आपको काफी लाभ देखने को मिलेगा और इसके साथ ही लड़के या लड़की कि मां को गुड़ खाना छोड़ देना चाहिए।
• भगवान शिव कि करें उपासना :- अधिकतर ये देखा गया है कि कई सारी कुंवारी लड़कियां अच्छा वर पाने की इच्छा में भगवान शिव कि खूब भक्ति करती हैं और साथ ही हर सोमवार इसके लिए उपवास भी रखती हैं, उसी तरह अगर आप भी एक लड़की हैं और आपको भी आपके विवाह में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको भी भगवान शिव कि उपासना करनी ही चाहिए और इसके साथ में 15 नारियल लेकर भगवान शिव कि फोटो या फिर मूर्ति के आगे रख कर “ॐ श्री वर प्रदाय श्री नमः” इस मंत्र की पांच माला का जप करें और उसके बाद सभी नारियलों को मंदिर में चढ़ा दें।
• गुरुवार कि शाम को करें ये काम :- दोस्तों जिन लोगों की शादी कि उम्र हो चुकी है लेकिन फिर भी उनकी शादी नहीं हो पा रही है और रोज़ाना कभी कहीं तो कभी कहीं चक्कर काट – काट कर परेशान है चुके है, तो मैं आपको बता दूं कि आप लोगो के लिए गुरुवार का दिन सबसे ज़्यादा शुभ माना जाता है, इसीलिए आप इस दिन कि शाम को पांच प्रकार कि मिठाई के साथ हरी इलायची का जोड़ा लेना है और साथ में शुद्ध देसी घी लेकर के जल अर्पित करना होगा ऐसा करने से आपके विवाह में आ रही सभी दिक्कतें व अड़चनें जल्द से जल्द ही दूर होती दिख जाएंगी। और आपकी शादी बिना किसी परेशानी के पक्की हो जाएगी।
• सूर्य ग्रह में बाधा है तो ये करें :- जैसा कि हमने आपको ऊपर एक उपाय बताया जिसमे कि अगर आपका विवाह सूर्य कि वजह से संपन्न नहीं हो पा रहा है तो उसमे हमने आपको सूर्य को जल चढ़ाने के लिए कहा था, उसी तरह इस उपाय में भी आपको हम एक और तरीका बता रहे हैं जिसमे कि दोस्तों आपको तांबे का एक चौकोर आकार का टुकड़ा लेना है और उसे ज़मीन में दबा देना है, जिससे कि आपके सूर्य ग्रह में जो भी बाधा आ रही हैं वो समाप्त हो जाएंगी और आपकी शादी में हो रहा विलम्ब दूर होगा और जल्द ही आपके भी घर में शादी कि शहनाइयां गूंज उठेंगी।
दोस्तों ये थे शादी जल्दी होने के कुछ उपाय (Jaldi Shadi Hone Ke Upay) हम उम्मीद करते हैं कि हमारा ये Article आपको बेहद पसंद आया होगा और हमारा ये Article आपको कैसा लगा कमेंट करके अवश्य बताएं।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
- अन्य सम्बंधित लेख –
Join the Discussion!