Ghar Me Sukh-Shanti Bnaye Rakhne Ke Upaay | घर में सुख – शांति बनाएं रखने के उपाय- दोस्तों यूं तो इस दुनिया में ऐसा कोई होगा नहीं जो अपने घर में सुख शांति ना चाहता है हर व्यक्ति चाहता है कि जहां वो रहता है, या काम करता है वहां सुख, शांति और समृद्धि भरपूर रूप से बनी रहे। क्योंकि आज – कल आम तौर पर देखा जा रहा है कि घरों में कलेश आदि बहुत अधिक मात्रा में बढ़ते ही जा रहे हैं, परिवार के अधिकतर सदस्यों में आपसी प्रेम का नामोनिशान तक खत्म होता जा रहा है, कोई भी परिवार की बराबर खुशी में खुश नहीं है, सब अपने स्वार्थ से बस रहने लग गए हैं, और काफी हद तक Technology के बढ़ते प्रभाव के चलते भी लोग आपसी प्रेम और एकता को भूल ही गए हैं,
यह भी पढ़े – अमावस्या पर नहीं करे ये काम
काफी लोग अपनी रोजमर्रा कि कलह मिटाने के लिए अनेकों तरह के हवन, टोटके और ना जाने कितनी तरह के नुस्खे अपनाते हैं, लेकिन उन्हे कोई फर्क देखने को नहीं मिलता है, जिसका सीधा और सरल ज़वाब ये है कि जब तक परिवार का हर एक सदस्य मिल कर अपने
घर को उन्नति के मार्ग पर नहीं ले जाएगा तब तक घर में कलेश आदि बढ़ते ही रहेंगे। लेकिन वही दूसरी ओर क्या आप जानते हैं कि घर में शांति लाने के लिए हमारे सुबह से लेकर रात तक ऐसे कई सारे काम होते हैं जिन्हें हम अगर सही ढंग से पहचाने और उन कार्यों को सही तरीके से अपनी ज़िन्दगी में अपनाएं तो सुख शांति और समृद्धि तीनों का आपके घर में निवास होगा, तो चलिए अब हम आपको उन सभी कार्यों के बारे में व उपायों के बारे में बता देते हैं जिनको अपनाने से आपका घर खुशहाल और शांति से परिपूर्ण रहेगा।
घर में सुख – शांति बनाएं रखने के उपाय Ghar Me Sukh-Shanti Bnaye Rakhne Ke Upaay:-
1. भजन एवं भक्ति गीतों का ले सहारा :-
अक्सर हम सभी को संगीत सुनने का शौक तो काफी हद तक होता ही है, लेकिन हम हमेशा सुनते भी अपने मन पसंद का संगीत ही है और कई लोग अपनी दिन कि शुरुआत करते भी इन्हीं से हैं लेकिन हम आपको बता दें की अगर आप अपने घर में अपनी दिन कि शुरुआत भक्ति गीतों से करते हैं तो ना सिर्फ आप बल्कि आपके घर का प्रत्येक सदस्य प्रफुल्लित हो उठता है और साथ के साथ आपका पूरा घर और आपका आंतरिक मन भी सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है, जिससे कि पूरा दिन काफी खुशनुमा बीतता है, और घर में शांति का वास होता है। और आप एक बात और जान लीजिए कि इन भक्ति गीतों में इतनी शक्ति इतनी Positivity होती है की किसी नकारत्मक व्यक्ति पर भी इसका प्रभाव इतना असरदार होता है कि वो अपने विचारों तक को बदलने में सक्षम हो जाता है इसीलिए अगर आप भी इस उपाय को प्रतिदिन अपनाएंगे तो आपके भी घर में कलेश आदि खत्म होंगे और परिवार के सभी सदस्य एक साथ शांति पूर्ण तरीके से अपना जीवन व्यतीत करेंगे।
2. झाड़ू का रखें खास ध्यान :-
दोस्तों जैसा की आप सभी ये भली – भाती ही जानते हैं कि मां लक्ष्मी भी वही निवास करती हैं जहां का वातावरण स्वच्छ और साफ – सुथरा बना हुआ हो, और स्वच्छता का सबसे अच्छा साधन अगर कोई हो सकता है तो वो है झाड़ू जो कि आम तौर पर हम सभी के घरों में मिल ही जाती है, लेकिन अगर आप इससे जुड़ी कुछ बातें जान लेंगे तो आपके घर में भी सुख शांति निवास करने लग जाएगी, जिसमे कि आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा जैसे कि झाड़ू को हमें खड़े कर के कभी नहीं रखना चाहिए, कभी भी उसे पैर नहीं लगाना चाहिए, और ना ही उसके ऊपर से गुजरना चाहिए, इन सभी बातों का ध्यान ना रखने पर घर में दुख – कलेश का वातावरण रहता है और घर में आलक्ष्मी निवास करती है, इसीलिए बेहतर यही है की घर कि झाड़ू को किसी ऐसे स्थान पर रखे जहां घर के बाकी लोगों कि नज़र
या ध्यान ना जाए।
3.तुलसी का पौधा :-
हम अक्सर अपने घरों में या घर के आस -पास कई तरह के पेड़ – पौधे लगते हैं, उनकी खूब देख – बाल भी करते है लेकिन तुलसी का पौधा नहीं लगते हैं, अगर किसी के घर में इसका पौधा है भी तब भी वो सूख जाता है, क्योंकि उसका किसी ने ठीक तरीके से ध्यान नहीं रखा जाता, लेकिन जैसा कि आप सभी ही ये बात काफी अच्छी तरह से जानते होंगे कि तुलसी के पौधे को हमारे शास्त्रों में कितना पूजनीय माना जाता है बल्कि इस पौधे को देवी के रूप में भी माना जाता है, जिसके आपके घर में होने से आप हर तरह के कलह से बचते हैं, और सुख – शांति आपको घेरे रखती है, तो इसीलिए घर में तुलसी का एक पौधा तो लगाना अति आवश्यक है, उसे रोज़ जल दें और उसकी उचित देख – भाल भी करें फिर आप देखिएगा कि कैसे आपका घर और परिवार के लोगो के बीच समृद्धि बढ़ेगी और कैसे शांति का वातावरण बनता है।
4. सोने के स्थान पर कोई अन्य काम ना करें :-
दोस्तों अमूमन ये देखा गया है कि लोग आज – कल सारे काम अपनी मर्ज़ी से ही करने लग रहे हैं, जब जो जहां जी में आया वहां करते हैं जैसे कि अक्सर आपने कई लोगो को देखा होगा जो अपने सोने के स्थान पर याने की Bedroom में अपने Bed से सोने के साथ साथ कई तरह के काम लेते हैं, जैसे कि पढ़ाई करना, ऑफिस का कोई काम करना और सबसे बड़ा काम जो हर कोई रोज़ाना करता ही करता है वो है खाना – खाना, जी हां दोस्तों आपमें से कई ऐसे लोग होंगे जो खाना भी अपने Bed पर बैठ कर खाते हैं, जोकि बहुत ज़्यादा गलत बात है, क्योंकि बिस्तर पर खाना खाते वक्त हम ताज़गी का ज़रा भी एहसास नहीं करते हैं, जिससे कि हमारे अंदर नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है, और स्वभाव में चिड़ – चिड़ापन आता है जिससे की अशांति फैलती है। इसीलिए अपने Bed को या जहां भी आप सोते हो उस स्थान को सिर्फ सोने के काम में ही लिया करें।
5. जूते चप्पल का रखें सही ठिकाना :-
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि चीज़ों को व्यवस्थित रूप से रखना किस प्रकार ज़रूरी है हमारी ज़िन्दगी में इन्हीं सब चीज़ों से प्रत्येक व्यक्ति के चरित्र के बारे में पता चलता है तथा उसके विचारों के बारे में भी ज्ञात होता है, क्योंकि अगर हम चीज़ों को उनके सही स्थान पर सही तरीके से रखते हैं तब पता चलता है कि हमारा मन किस प्रकार का है, इसीलिए खास कर तो जूते चप्पलों के लिए भी ये बात लागू होती है के जूते चप्पल भी हमें हमेशा सही ढंग से या सही तरीके से उनकी जगह पर रखने चाहिए, ऐसा ना करने पर दरिद्रता बढ़ती है और घर में कलेश आदि का वातावरण भी बनता है, इसीलिए ये आवश्यक है कि घर कि सभी चीज़ों को ख़ास कर जूते चप्पल को सही ढंग से रखा जाए।
6. सफाई का रखें ध्यान :-
दोस्तों अपने आस – पास या जहां पर भी आप रह रहे हो वहां पर सफाई रखना कितना आवश्यक है ये तो आप सभी जानते ही हैं, सरकार भी इस चीज़ के लिए आप सभी से गुहार लगा रही है और समय – समय पर लोगों को जागरूक करने का भी काम करती है, जोकि काफी ज़्यादा अच्छी बात है लेकिन वही दूसरी ओर हम ऐसा नहीं करते हैं और अपने आस – पास कूड़ा करकट जमा करके रखते है तो नकारत्मक प्रभाव तो अपने आप ही पैदा होता है जिससे घर में अशांति और कलेश आदि भी बढ़ेगा इसीलिए घर और अपने आस पास सफाई बनाएं रखने से आप ना सिर्फ अपना बल्कि हर किसी का भला करते है और अलग ही सकारात्मक ऊर्जा और शांति को महसूस कर पाते हैं।
7. दान पुण्य अधिक से अधिक करें :-
किसी के मुश्किल समय में उनके काम आ जाना इससे बड़ा सुख आखिर और क्या है, आप कभी भी देखिएगा अगर आप जब भी कोई दान पुण्य अथवा किसी कि मदद करते हैं तो उस व्यक्ति को तो खुशी होती ही है जिसकी अपने मदद कि होती है साथ ही साथ आप खुद में भी एक अलग ही तरह कि खुशी का अनुभव करते हैं, और जिससे मन और भी प्रफुल्लित हो उठता है, इसीलिए दान पुण्य हमे हमेशा करते ही रहना चाहिए, चाहे आप जितना भी करने में समर्थ हो उतना ज़रूर करें, जिससे आपके घर में शांति का वास होगा घर के सभी सदस्यों में प्यार – मोहब्बत और भी ज़्यादा बढ़ेगी।
8. झूठे बर्तन व गंदे कपड़े रात को भिगो कर ना सोएं :-
हम में से काफी सारे लोग ऐसे होते हैं जो रात में सोने से पहले झूठे बर्तन या गंदे कपड़े भिगो कर सो जाते हैं और फिर उन्हे सुबह उठ कर ही धोते हैं, जो कि बहुत ही ज़्यादा खराब आदत है हमे इस आदत को जल्द से जल्द बदल लेना चाहिए, क्योंकि इससे भी घर में अशांति का वातावरण बढ़ता है। और घर में कलेश रहता है। इसीलिए घर में जो भी ऐसा करता है ऐसा करने से उसे तुरंत ही मना करें।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गये घर में सुख – शांति बनाएं रखने के उपाय (Ghar Me Sukh-Shanti Bnaye Rakhne Ke Upaay) आपको पसंद आये होंगे। आपको यह जानकारी किसी लगी कमेंट करके अवश्य बताएं।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
अन्य सम्बंधित लेख –
- आर्थिक तंगी दूर करने के लिए हनुमानजी के सामने करें 11 पीपल के पत्तों का यह उपाय
- जो इन तीनो को छोड़ता है भगवान उसे नहीं छोड़ते
- जानिए स्कन्द पुराण के अनुसार वैशाख माह में कौनसे काम करे और कौनसे नहीं
- नव ग्रहों के शुभ-अशुभ प्रभाव
- नवग्रह शांति के उपाय
- जानिए किस राशि के लोग बनते है बेस्ट कपल
- 10 सिद्ध टोटके, जो दिलाए सभी संकटों से मुक्ति
Join the Discussion!