धनतेरस पर करे राशिनुसार उपाय होगी धन की बरसात | Dhanteras Par Rashinusaar Upaay In Hindi 2021 – हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। यह 5 दिन चलने वाले दीपावली उत्सव का पहला दिन होता है। धनतेरस से ही तीन दिन तक चलने वाला गोत्रिरात्र व्रत भी शुरू होता है। धनतेरस पर बुध ग्रह सुबह 9:43 बजे कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में गोचर करेंगे। बुध का संबंध बृहस्पति और चंद्रमा से है, इसलिए इसमें इन दोनों ग्रहों की विशेषताएं हैं। धनतेरस पर राशि अनुसार उपाय करने से आपको मिलेगा अत्यधिक लाभ। इन उपायों को करने आप धन समृद्धि के द्वार खोल सकते है।
धनतेरस पर करे राशिनुसार यह उपाय होगी धन की बरसात
मेष (Aries) – मेष राशि वाले व्यक्ति धनतेरस के दिन धुले हुए कपड़े पहनें। किसी से मुफ्त में कुछ न लें और किसी पर भी क्रोध न करें।
वृषभ (Taurus) – धनतेरस के दिन वृषभ राशि वाले व्यक्ति मंदिर में चावल और दूध का दान करें और शाम को घी का दीपक जलाएं।
मिथुन (Gemini) – मिथुन राशि वाले व्यक्ति धनतेरस के दिन तामसिक भोजन और शराब से दूर रहें। वैसे तो सभी को इनसे दूर रहना चाहिए क्योंकि इससे घर से सुख समृद्धि चली जाती है। लेकिन इस बार मिथुन राशि वालो के लिए ख़ास सलाह है।
कर्क (Cancer) – कर्क राशि वाले स्वयं भोजन करने से पहले गाय को रोटी, गुड़, चारा खिलाएं और धनतेरस के दिन मसालेदार भोजन का त्याग करें।
सिंह (Leo) – सिंह राशि वाले चांदी के गिलास में पानी पिएं और किसी से मुफ्त में कुछ न लें।
कन्या (Virgo) – बुध ग्रह के मंत्र का जाप कन्या राशि वालों को धनतेरस के दिन करना चाहिए। और यदि आप किसी से कोई वादा करते है तो उसे पूरा करे।
तुला (Libra) – तुला राशि वाले भगवान विष्णु और श्री कृष्ण की पूजा करें। स्वयं को और घर को साफ-सुथरा रखें और हमेशा साफ कपड़े पहनें।
वृश्चिक (Scorpio) – वृश्चिक राशि वाले इस दिन व्रत करे और बिना नमक का भोजन ग्रहण करें। और साबूत मूंग बहते पानी में बहाएं।
धनु (Sagittarius) – धनु राशि वालों को धनतेरस के दिन पन्ना रत्न धारण करना चाहिए।इस दिन पीपल में जल चढ़ाएं व् पूजा करे। और झूठ नही बोलें।
मकर (Capricorn) – मकर राशि वाले गाय को हरी घास खिलाएं और शनि का दान करें।
कुंभ (Aquarius) – कुंभ राशि वाले धनतेरस के दिन कौए और कुत्ते को रोटी खिलाएं।और भगवान गणेश जी के दर्शन करें।
मीन (Pisces) – मीन राशि वाले बुध के बीज मंत्र का जाप करें, पीपल में जल चढ़ाएं और गुग्गल का धुआं करें।
Other Similer Post –
- Dhanteras Vrat Katha in Hindi | धनतेरस व्रत कथा, पूजन विधि व महत्व
- धनतेरस पर करने योग्य कुछ ज्योतिष उपाय (राशि अनुसार)
- बुध पर्वत से जुडी ख़ास बातें | Palmistry About Budh Parvat
Join the Discussion!