Independence Day Shayari | 15 August Shayari Images | Latest Independence Day Shayari In Hindi | WhatsApp | स्वतंत्रता दिवस शायरी
*****
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियो वतन के नाम पर
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Independence Day HD Wallpaper, Images, Photos, Pictures
Independence Day Shayari
*****
ज़माने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर
सोने में सिमटकर मरे हैं कई
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना
खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें
Latest Independence Day Shayari
*****
भूख, गरीबी, लाचारी को
इस धरती से आज मिटायें
भारत के भारतवासी को
उसके सब अधिकार दिलायें
आओ सब मिलकर नये रूप में आज़ादी दिवस मनायें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
****
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
*****
आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे
जब भी ज़रूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
*****
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर ले
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
*****
ये बात हवाओ को बताये रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
Independence Day Shayari Images
*****
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे
दिलों में नफरत है निकालो इसे
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका
ये सब का वतन है बचालो इसे
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस
इतनी है कि हम सब
हिन्दुस्तानी हैं !!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
*****
देश भक्तो के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से
कहेंगे भारतीय है हम
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
*****
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है !!
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
Independence Day Shayari Pictures
*****
आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
*****
आजाद की कभी शाम नहीं होने देंगें
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें
बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
खुशनसीब होते है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है
मर कर भी वो लोग सदा के लिए अमर हो जाते है
करते है तुम्हे सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो
तुम्हारी हर एक साँस में बसता तिरंगे का नसीब है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
Independence Day Status in Hindi | Independence Day Slogans in Hindi
Independence Day Shayari For WhatsApp
*****
तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है
इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं
*****
यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको
झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Independence Day Messages in Hindi | Independence Day SMS in Hindi
Independence Day Shayari For Facebook
*****
मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देख लो
अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है
जय हिंदी जय भारत
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
*****
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
चलो फिर से खुद को जागते है
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
*****
देश भक्तो के बलिदान से
स्वतन्त्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे
भारतीय है हम
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
*****
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Independence Day Hd Greetings Free Download
Independence Day Shayari In Hindi
*****
best and nice images