Top 100 Friendship Day Shayari | टॉप 100 फ्रेंडशिप डे शायरी
*****
Friendship Day HD Wallpaper, Images, Photos, Pictures
1
हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे
अपनापन ही कुछ ज्यादा है आपसे
साथ रहेंगे आपके उम्र भर के लिए
हमेशा दोस्ती निभाएंगे वादा है आपसे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
2
जिंदगी में कभी हमारी दोस्ती के बारे में शक हो तो
अकेले में एक सिक्का उछालना
अगर हेड आया तो हम दोस्त
और टेल आया तो पलट देना यार
अकेले में कौन देखता है
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
3
बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार
हँसाती है दोस्ती रुलाता है प्यार
मिलाती है दोस्ती जुदा करता है प्यार
फिर भी लोग क्यों दोस्ती छोड़कर करते हैं प्यार
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
4
मुस्कुराना ही ख़ुशी नहीं होती
उम्र बिताना ही ज़िन्दगी नहीं होती
दोस्त को रोज याद करना पड़ता है
दोस्ती कर लेना हीं दोस्ती नहीं होती
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
5
गीत की जरुरत महफ़िल में होती है
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
6
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करूँ
आप भूल भी जाओ तो मैं हर पल याद करूँ
खुदा ने बस इतना सिखाया हैं मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करूँ
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
7
लाखों की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे
हर खुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे
जिस दिन हो कमी मेरी दोस्ती में बता देना
उस दिन ज़िन्दगी को आखिरी सलाम कह देंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
8
उम्मीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे
राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे
महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की
दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
9
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे
तुम्हे भूल कर जियूं ये खुदा न करे
रहे तेरी दोस्ती मेरी ज़िन्दगी बन कर
ये बात और है ज़िन्दगी वफ़ा न करे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
10
दोस्ती ग़ज़ल है गाने के लिए
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए
ये वो जज़बा है जो सब को नहीं मिलता
क्योंकि आप जैसा दोस्त चाहिए निभाने के लिए
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
Top 100 Friendship Day Shayari
*****
11
जब आपकी पलकों पर रह जाये कोई
आपकी साँसों पर नाम लिख जाये कोई
चलो वादा रहा भूल जाना हमें
अगर हमसे अच्छा दोस्त मिल जाये कोई
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
12
दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है
दिल ज़मीन का आसमान होता है
बदनसीब वो होते हैं जिनका कोई दोस्त नहीं
क्योंकि दोस्त तो धड़कते दिल की जान होता है
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
13
तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
14
तुम सदा मुस्कुराते रहो यह तमन्ना है हमारी
हर दुआ में मांगी है बस खुशी तुम्हारी
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो
फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
15
लोग कहते हैं ज़मीन पर किसी को खुदा नहीं मिलता
शायद उन्हें दोस्त कोई तुम सा नहीं मिलता
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में
यूँ हर शख्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
16
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ
मिल जाये अगर दोबारा ये ज़िन्दगी ऐ दोस्त
हर बार ये ज़िन्दगी तुझ पे कुर्बान कर दूँ
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
17
गुनाह कर के सज़ा से डरते हैं
ज़हर पी के दवा से डरतें हैं
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
18
दोस्ती का फ़र्ज़ हम यूँ अदा करते हैं
दोस्त के नाम पर जान फ़िदा करते हैं
तुम्हे फूल का ज़ख्म भी न आने पाए
अल्लाह से रोज बस ये ही दुआ करते है
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
19
बिंदास मुस्कराओ यार क्या गम है
ज़िन्दगी में टेंसन किसको कम है
याद करने वाले तो बहुत हैं आपको
तंग करने वाले तो सिर्फ हम हैं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
20
जो कोई समझ न सके वो बात है हम
जो ढल के नई सुबह लाये वो रात हैं हम
छोड़ देते हैं लोग रिश्ते बनाकर यूँ ही
जो कभी न छूटे ऐसा साथ हैं हम
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
Top 100 Friendship Day Shayari
*****
21
एक अलग पहचान बनाने की आदत है हमें
ज़ख्म हो जितने उतना मुस्कुराने की आदत है हमें
सब कुछ लुटा देते हैं दोस्ती में
क्यों कि दोस्ती निभाने की आदत है हमें
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
22
करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के शिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी न मिले
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
23
आपकी हमारी दोस्ती का साज है
आप जैसे दोस्त पर हमे नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाये ज़िन्दगी में
दोस्ती बैसे ही रहेगी जैसी आज है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
24
दोस्ती एक वो एहसास होता है
जो अनजाने लोगो को भी पास लाता है
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
25
ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त मिल पाना मुश्किल होता है
इसलिए एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Friendship Day Status In Hindi | फ्रेंडशिप डे स्टेट्स
*****
26
तेरी दोस्ती में ज़िन्दगी में तूफान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िन्दगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
27
अगर बात दिल से कही गई हो तो वो दिल को छू लेती है
और कुछ बिन कही बात भी कुछ कह देती है
कुछ लोग तो दोस्ती का मतलब ही बदल देते है
और कुछ की तो दोस्ती से ही ज़िन्दगी बदल जाती है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
28
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
29
दोस्ती वो नही जो मिट जाये
रास्तो की तरह कट जाये
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
30
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है
जिसे हम तोड़ भी नही सकते
और अकेला छोड़ भी नही सकते
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
Top 100 Friendship Day Shayari
*****
31
एक प्यारा सा दिल जो, कभी नफरत नहीं करता
एक प्यारी सी मुस्कान जो, कभी फीकी नही पड़ती
एक एहसास जो कभी दु:ख नहीं देता
और एक रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
32
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
33
वादा करते हैं आपसे हमेशा दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी आपको नहीं सतायेंगे
जरुरत कभी पड़े तो दिल से पुकार लेना
किसी और के दिल में होंगे तो भी चले आएंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
34
दिल की किताब कुछ इस तरह बनाई है
हर पन्ने पर आपकी ही याद समाई है
फट न जाए एक भी पन्ना इसलिए हमने
हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेसन चिपकाई है
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
35
नफरत करो उनसे जो भुलाना जानते हों
रूठो उनसे जो मनाना जानते हों
प्यार करो उनसे जो निभाना जानते हों
दोस्ती उनसे जो दिल लुटाना जानते हों
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
36
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
37
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
38
दोस्ती में किसी का इम्तिहान न लेना
निभा न सको वो किसी को वादा न देना
जिसे तुम बिन जीने की आदत न हो
उसे जिन्दगी जीने की दुआ न देना
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
39
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है
ग़म छुपाकर मुस्कराना पड़ता है
कभी हम भी थे उनके दोस्त…
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
40
दर्द था दिल में पर जताया कभी नहीं
आँसू थे आँखो में पर दिखाया कभी नहीं
यही फ़र्क है दोस्ती और प्यार में
इश्क़ ने हँसाया कभी नहीं…
और दोस्तों ने रुलाया कभी नहीं
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
Top 100 Friendship Day Shayari
*****
41
कही अँधेरा तो कहीं शाम होगी
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी
कुछ माँग कर तो देखो…दोस्त
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
42
मेरी दोस्ती का हिसाब जो लगाओगे
तो मेरी दोस्ती को बेहिसाब पाओगे
पानी के बुलबुलों की तरह है हमारी दोस्ती
अगर जरा सी ठेस पहुँची तो ढूंढ़ते रह जाओगे
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
43
जिंदगी ज़ख्मों से भरी है
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो है एक दिन मौत से
फिलहाल…
दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
44
करनी है खुदा से गुजारिश कि
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
45
खुशबू की तरह मेरी सांसों में रहना
लहू बनके मेरे आँसुओं में बहना
दोस्ती होती है रिश्तों का अनमोल गहना
इसीलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
46
दोस्ती भी क्या गज़ब की चीज़ होती है
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है
जो पकड़ लेते है ज़िन्दगी में दामन इसका
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती है
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
*****
47
दोस्ती करो तो धोखा मत देना
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना
दिल से रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
48
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा यार आए तो जम के बरस
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
49
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
सच्चे दोस्तों में होती है यह विशेषताएं | Qualities Of True Friends
50
ज़िन्दगी वीरान होती है
अकेले हर राह सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त का होना ज़रूरी है
क्योंकि उसकी दुआओ से हर मुश्किल आसान होती है
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनायें
Top 100 Friendship Day Shayari
*****
51
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते है
दोस्त तो मिला करते है तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार हम दुआ करते है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
52
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
53
शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
54
कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
55
हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
*****
56
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं
फ्रेंडशिप डे की हार्दिक बधाई
*****
57
कुछ सालों बाद न जाने क्या समां होगा
न जाने कौन दोस्त कहां होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
58
आसमान हमसे नाराज हैं
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते हैं ये सब क्योंकि
चाँद से बेहतर दोस्त
जो मेरे साथ हैं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
59
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
60
दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Top 100 Friendship Day Shayari
*****
61
ना रहे कोई गिला इस क़दर वफ़ा देंगे
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगे
कभी ना भूलेंगे आपकी दोस्ती को हम
दूर रहकर भी आपको दिल से दुआ देंगे
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनायें
*****
62
सबकी जिंदगी में खुशिया देने वाले
मेरे दोस्त की जिंदगी में कोई गम ना हो
उसको मेरे से भी अच्छा दोस्त मिले तभी
जब दुनिया में हम ना हो
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
63
सबकी जिंदगी में खुशियाँ देने वाले दोस्त
तेरी जिंदगी में कोई गम ना हो
तुझे तब भी दोस्त मिलते रहें अच्छे अच्छे
जब इस दुनिया में हम ना हो
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
64
काश वो पल साथ बिताए ना होते
तो आँखों में ये आँसू आए ना होते
जिनसे रहा ना जाए एक पल भी दूर
काश ऐसे प्यारे दोस्त बनाए ना होते
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
65
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती
ग़मों से जिन्दगी दूर नहीं होती
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना
हर किसी को दोस्ती नसीब नहीं होती
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
66
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ सारे ग़मों को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
67
शायद फिर हमें वो तकदीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल फिर मिल जाये
चल फिर से बैठें क्लास की लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
68
न जाने किस मिट्टी से खुदा ने तुमको बनाया है
अनजाने में इक ख्वाब इन आँखों को दिखाया है
मेरी हसरत थी हमेशा से खुदा से मिलने की दोस्त
शायद इसीलिये किस्मत ने मुझे तुमसे मिलाया है
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
69
सफ़र दोस्ती का कभी ख़त्म न होगा
दोस्तों मेरा प्यार कभी कम न होगा
दूर रहकर भी रहेगी महक इसकी
हमें कभी बिछड़ने का ग़म न होगा
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
70
दोस्ती के लिए दोस्ती जैसा अहसास चाहिए
मुश्किल हो रहना जिसके बिना वो प्यास चाहिए
दोस्ती वही सच्ची होती है जो कायम रहे हमेशा
क्योंकि दोस्ती के लिए जगह दिल में खास चाहिए
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
Top 100 Friendship Day Shayari
*****
71
ज़िन्दगी में किसी मोड़ पर खुद को तन्हा न समझना
साथ हूँ मैं आपके खुद से जुदा मत समझना
उम्र भर आपसे दोस्ती करने का वादा किया है
अगर जिंदगी साथ न दे तो हमें बेवफा मत समझना
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
72
न जाने क्यूँ हमें आँसू बहाना नहीं आता
न जाने क्यूँ हाले दिल बताना नहीं आता
क्यूँ सब दोस्त बिछड़ गए हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
73
नफरत को हम प्यार देते है
प्यार पे खुशियाँ वार देते है
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना
ऐ दोस्त हम वादे पर ज़िन्दगी गुजार देते है
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
74
दिन हुआ है तो रात भी होगी
हो मत उदास कभी बात भी होगी
इतने प्यार से दोस्ती की है
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
75
क्या कहे कुछ कहा नही जाता
दर्द मीठा है पर रहा नही जाता
दोस्ती हो गई इस कदर आपसे
बिना याद किये बिना रहा नहीं जाता
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
नाम के प्रथम अक्षर से (राशि अनुसार) जानिए किसके साथ कैसी रहेगी आपकी दोस्ती
*****
76
दोस्त ही दोस्त को पहचान दिया करते हैं
दोस्त ही दोस्त को मुस्कान दिया करते हैं
जब जरूरत पड़ती है दोस्ती की खातिर
तो दोस्त ही दोस्त को जान दिया करते हैं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
*****
77
दोस्ती वो नहीं होती, जो जान देती है
दोस्ती वो नही होती जो मुस्कान देती है
दोस्ती तो वो होती है
जो दोस्ती को प्यार का नाम देती हैं
मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई
*****
78
तू दूर है मुझसे और पास भी है
तेरी कमी का एहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखो है इस जहाँ में
पर तू प्यारा भी है और खास भी है
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
79
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझ पे मेरे पास आके देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
80
दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे
करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे
अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते
लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे
हैप्पी फेंडशिप डे
Top 100 Friendship Day Shayari
*****
81
दोस्ती अच्छी हो तो रंग़ लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है
पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
82
सवाल पानी का नहीं, सवाल प्यास का है
सवाल सांसो का नहीं, सवाल मौत का है
दोस्त तो दुनिया में बहुत मिलते है
सवाल दोस्ती का नहीं, सवाल ऐतवार का है
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
83
हमने अपने नसीब से ज्यादा
अपने दोस्तो पर भरोसा रखा है
क्यूँ की नसीब तो बहुत बार
बदला है…
लेकिन मेरे दोस्त अभी भी वही है
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
84
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर लेकिन
हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
85
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
86
अपनी ज़िंदगी के कुछ अलग ही उसूल हैं
दोस्ती की खातिर हमें काँटे भी क़बूल हैं
हँस कर चल देंगे काँच के टुकड़ों पर भी
अगर दोस्त कहे यह दोस्ती में बिछाये फूल हैं
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
87
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
88
ज़िंदगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती
ज़िंदगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
89
होंठों पे उल्फत के फ़साने नहीं आते
जो बीत गए फिर वो ज़माने नहीं आते
दोस्त ही होते हैं दोस्तों के हमदर्द
कोई फ़रिश्ते यहाँ साथ निभाने नहीं आते
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
90
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं
हैप्पी फेंडशिप डे
Top 100 Friendship Day Shayari
*****
91
हर ख़ुशी से ख़ूबसूरत तेरी शाम कर दूँ
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ
मिल जाये अगर दुबारा यह ज़िन्दगी दोस्त
हर बार मैं ये ज़िन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
92
दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
93
किस हद तक जाना है ये कौन जानता है
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
94
हम दोस्त बनाकर किसी को रुलाते नही
दिल में बसाकर किसी को भुलाते नही
हम तो दोस्त के लिए जान भी दे सकते हैं
पर लोग सोचते हैं की हम दोस्ती निभाते नहीं
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
95
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप
आज पता चला जमाना क्यों जलता है हमसे
क्यों कि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप
हैप्पी फेंडशिप डे
*****
96
हम वो फूल हैं जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते
यह वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते
हम से बिछड़ोगे तो एहसास होगा तुम्हें
हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते
हैप्पी फेंडशिप डे
Top 100 Friendship Day Shayari
*****
- Friendship Day Wishes In Hindi | फ्रेंडशिप डे शुभकामना संदेश
- Friendship Day HD Wallpaper, Images, Photos, Pictures
Join the Discussion!