4 Line Judai Shayari, Hindi, Images, Pictures, Best, New, WhatsApp,Facebook, 4 लाइन जुदाई शायरी
*****
ग़म ही मिले इतने जीवन में
कि खुशियों को बुलाना भूल गए
हुआ तेरी जुदाई में ऐसा आलम
कि हम अपना ही ठिकाना भूल गए
2 Line Judai Shayari | 2 लाइन जुदाई शायरी
4 Line Judai Shayari
*****
अगर ज़िन्दगी में जुदाई न होती
तो कभी किसी की याद आई न होती
साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद
रिश्तों में यह गहराई न होती
*****
फुर्सत मिली जब हमको तो तन्हाई आ गई
ग़म भी आया साथ में रुसवाई आ गई
इन सबसे मिलने आँख में आँसू भी आ गए
जब याद मेरे दिल को तेरी जुदाई आ गई
*****
हर मुलाकात पर वक़्त का तकाजा हुआ
हर याद पर दिल का दर्द ताज़ा हुआ
सुनी थी सिर्फ लोगो से जुदाई की बातें
अब खुद पर बीती तो हकीकत का अंदाज़ा हुआ
*****
अकेला महसूस करो जब तन्हाई में
याद मेरी आये जब जुदाई में
मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में
4 Line Dosti Shayari | 4 लाइन दोस्ती शायरी
4 Line Judai Shayari With Images
*****
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है
*****
उसे हम छोड़ दे लेकिन
बस एक छोटी सी उलझन है
सुना है दिल से धड़कन की
जुदाई सिर्फ मौत होती है
*****
आप को पा कर अब खोना नहीं चाहते
इतना खुश हैं कि अब रोना नहीं चाहते
ये आलम है हमारा आप की जुदाई में
आँखों में नींद है और सोना नहीं चाहते
*****
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है
यादों में भी गम की परछाई मिलती है
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है
4 Line Dua Shayari | 4 लाइन दुआ शायरी
4 Line Judai Shayari With Pictures
*****
दिल से हमें पुकारा ना करो
यूँ आँखों से इशारा ना करो
तुमसे दूर हैं मजबूरी है हमारी
तन्हाई में हमें यूँ तड़पाया ना करो
*****
तमन्ना इश्क तो हम भी रखते हैं
हम ही किसी के दिल में धड़कते हैं
मिलना चाहते तो बहुत हैं हम आपसे
पर मिलने के बाद जुदाई से डरते हैं
*****
जब वादा किया है तो निभाएंगे
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
*****
दिल को आता है जब भी ख्याल उनका
तस्वीर से पूछते हैं फिर हाल उनका
वो कभी हमसे पूछा करते थे जुदाई क्या है
आज समझ आया है हमें सवाल उनका
4 Line Bewafai Shayari | 4 लाइन बेवफाई शायरी
Latest 4 Line Judai Shayari
*****
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की
वक्त हर मंजिल दिखा देता है
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई
में वक्त सबको जीना सिखा देता है
*****
जिन्दगी आप बिन ऊलझन सी लगती है
एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है
पहले तो एहसास था पर अब यकीन है
हर लम्हा आपकी जरूरत सी लगती है
*****
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है
*****
रब किसी को किसी पर फ़िदा न करे
करे तो क़यामत तक जुदा न करे
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में
लेकिन जी भी तो नहीं पाता तन्हाई में
4 Line Bewafa Shayari | 4 लाइन बेवफा शायरी
4 Line Judai Shayari For WhatsApp
*****
तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है
वफ़ा करके भी देखो बेवफाई मिली है
जितनी दुआ की तुम्हें पाने की मैंने
उससे ज्यादा तेरी जुदाई मिली है
*****
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद
*****
बिन आपके कुछ भी अच्छा नहीं लगता
कुछ पल कि जुदाई भी सही नहीं जाती
तुम खुद ही समझ लो गहराई प्यार की
लिख कर यह बात मुझसे कहीं नहीं जाती
*****
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी
कभी याद आकर उनकी जुदाई मार गयी
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने
आखिर में उसकी बेवफाई मार गयी
kabhi gam to kabhi tanhai maar gayi
Kabhi yaad aakar unki judai maar gayi
Bahut toot kar chaaha jisko hamne
Aakhir mein uski bewafai maar gayi
*****
आओ किसी शब मुझे टूट के बिखरता देखो
मेरी रगों में ज़हर जुदाई का उतरता देखो
किस किस अदा से तुझे माँगा है खुदा से
आओ कभी मुझे सजदों में सिसकता देखो
4 Line Judai Shayari In Hindi
प्रसिद्ध शायरों की ग़ज़लों का विशाल संग्रह
*****
Tag : New, Best, Latest, Famous, Four Line, Hindi, Urdu, Shayari, Sher, Ashaar, Collection, Shyari, Judai, नई, नवीनतम, लेटेस्ट, प्रसिद्ध, हिंदी, उर्दू, शायरी, शेर, अशआर, संग्रह,
*****
Join the Discussion!