Janamdin Shayari, Janamdin Mubarak Shayari, WhatsApp, Images, Pictures
*****
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे
देता है दिल यह दुआ आपको
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे
जन्मदिन मुबारक
Janamdin Shayari With Images
*****
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिडयों ने गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
*****
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
जन्मदिन की बहुत बधाई
*****
सिर झुका के दुआ करते है हम
आप अपनी मंजिल को पाएं
अगर आपकी राहों में आये कभी अंधेरा
तो खुदा रौशनी के लिए हमको जलाये
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
*****
सूरज की किरणें तेज़ दे आपको
खिलते हुए फूल, खुशबू दे आपको
हम जो देंगे वो भी कम होगा
देने वाला ज़िंदगी की हर ख़ुशी दे आपको
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Janamdin Shayari With Pictures
*****
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
की सारी महफ़िल सज जाए हसीन नजारो से
आपको दिल से जन्मदिन मुबारक हो
*****
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
*****
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
जन्मदिन की शुभकामनाएं
*****
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बाहर आपको
दिल देता है यही दुआ इस जन्मदिन पर आपको
Janamdin Shayari For WhatsApp
*****
इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये
की तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ
और जो तुम चाहो रब से
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये
Happy Birthday
*****
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको, आपका जन्मदिन
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
Happy Birthday
*****
शमा में अगर नूर न होता
तनहा दिल इतना मजबूर न होता
हम आपको खुद जन्मदिन मुबारक देने आते
यदि आपका आशियाना इतनी दूर न होता
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
*****
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी
और मिले खुशियों का जहाँ आपको
जब कभी आप मांगे आसमान का एक तारा
तो भगवान् दे दे सारा आसमान आपको
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Janamdin Shayari For Facebook
*****
हर कदम आपके होंठों पे हंसी हो
हर पल आपके दिल में ख़ुशी हो
सितारे भी जमीन पर आकर घेरले आपको
ऐसी चाँद जैसी चमकती आपकी ज़िंदगी हो
जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं
*****
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy Birthday
*****
हम आपके जन्मदिन पर देते है यह दुआ
हम और तुम मिलकर होंगे ना कभी जुदा
जीवन भर साथ देंगे अपना है ये वादा
तुझ पर अपनी जान भी देंगे, अपना है ये इरादा
जन्मदिन की शुभकामनाएं
*****
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिडयों ने गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
Janamdin Mubarak Shayari
*****
यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे
जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे
फूलो जैसी, प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो
*****
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए
आपको कोई कभी रुला ना पाए
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए
जन्मदिन की शुभकामनाएं
*****
ये दुआ है आपके जन्मदिन पर हमारी
ना टूटे कभी दोस्ती ये हमारी
सारी ज़िंदगी देंगे खुशियां आपको
और वो खुशियां होंगी प्यारी प्यारी
जन्मदिन की शुभकामनाएं
*****
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी
और मिले खुशियों का जहां आपको
अगर आप आज मांगें आसमां का एक तारा भी
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Janamdin Mubarak Shayari
*****
तोहफा ए दिल दें दूँ, या दें दूँ चाँद तारे
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ, ये पूछे मुझसे सारे
ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है
दामन में भर दूँ हर पल ख़ुशी के तुम्हारे
जन्मदिन की शुभकामनाएं
*****
फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका
तारों के आँगन में खूबसूरत सवेरा हो आपका
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए
हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका
जन्मदिन मुबारक हो
*****
ज़रूर तुमको किसी ने दिल से पुकारा होगा
एक बार तो चाँद ने भी तुमको निहारा होगा
मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन
उसने ने जब ज़मीं पर तुमको उतारा होगा
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
*****
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Janamdin Mubarak Shayari
जानिये जन्मदिन के अनुसार कैसा होता है जातक का स्वाभाव
*****
Join the Discussion!