Beti Shayari | बेटी पर शायरी | Shayari On Daughter | Bitiya Shayari
*****
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी
Beti Shayari, Bitiya Shayari
*****
बेटी की हर ख्वाहिश पूरी नहीं होती
फिर भी बेटिया कभी भी अधूरी नहीं होती
*****
फूलों सी कोमल हृदय वाली होती हैं बेटियाँ
माँ बाप की एक आह पर ही रोती हैं बेटियाँ
भाई के प्रेम में खुद को भुला देती हैं अक्सर
फिर भी आज गर्भ में जान खोती हैं बेटियाँ
*****
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं
*****
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ
कि हर कोई घूर घूर कर देखे
किंतु.. बेटी को सूरज जैसा बनाओ
ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये
*****
लाख गुलाब लगा लो तुम अपने आँगन में
जीवन में खुशबू तो बेटी के आने से ही होगी
*****
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ
Beti Shayari For WhatsApp
*****
जरूरी नहीं रौशनी चिरागों से ही हो
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं
*****
बड़े नसीब वालों के घर जन्म लेती है बेटी
घर आँगन को खुशियों से भर देती है बेटी
बस थोड़ा सा प्यार और दुलार चाहिए इसे
थोड़ी संभाल में लहलहाए वो खेती है बेटी
*****
वो शाख़ है न फूल अगर तितलियाँ न हो
वो घर भी कोई घर है जहाँ बच्चियाँ न हो
*****
बेटी भार नही, है आधार
जीवन हैं उसका अधिकार
शिक्षा हैं उसका हथियार
बढ़ाओ कदम, करो स्वीकार
*****
पराया होकर भी कभी पराई नही होती
शायद इसलिए
कभी पिता से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती
*****
देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी
खुशनसीब हैं वो जिनके आँगन में है बेटी
जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी
Beti Shayari For Facebook
*****
बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं
घर खुदा को जो पसंद आये वहाँ होती हैं
*****
जिस घर मे होती है बेटियां
रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम सुख ही बरसे उस घर
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ
*****
बेटे भाग्य से होते हैं पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं, बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटी, धरती पर भगवान हैं बेटी
*****
मुझे पापा से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं
क्योकि पापा तो सिर्फ खिलौने लाते हैं
पर शाम तो पापा को लाती हैं
*****
बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार
गर्भ से लेकर यौवन तक बस उस पर
लटक रही है हरदम तलवार
*****
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई
*****
किस्मत वाले है वो लोग
जिन्हें बेटियां नसीब होती है
ये सच है कि उन लोगों को
रब की मोहब्बत नसीब होती है
Beti Shayari With Images
*****
बेटे भाग्य से होते हैं
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं
*****
बिटिया मेरी कहती बाहें पसार
उसको चाहिए बस प्यार-दुलार
उसकी अनदेखी करते हैं सब
क्यों इतना निष्ठुर ये संसार
*****
धन पराया होकर भी
बेटी होती नहीं पराई
इसीलिए बिन रोये माँ-बाप
बेटी की करते नहीं विदाई
*****
मातृशक्ति यदि नही बची तो बाकी यहाँ रहेगा कौन
प्रसव वेदना, लालन-पालन सब दुःख-दर्द सहेगा कौन
मानव हो तो दानवता को त्यागो फिर ये उत्तर दो इस
नन्ही से जान के दुश्मन को इंसान कहेगा कौन
*****
कौन कहता है की
दिल दो नही होते
पति की दहलीज पर बैठी
पापा की बेटी से पूछो
*****
आ री निंदिया मेरी बिटिया की
पलकों में आ
आकर उसकी पलकों में कोई
प्यारा सा गीत गुनगुना
Beti Shayari Wallpapaer
Maa Shayari | माँ पर शायरी | प्रसिद्ध शायरों की शायरियों का संकलन
*****
Saniya says
So beautiful shayari Dil Ko chhu jaane wala hai