World Smile Day Poems in Hindi | Happy Smile Day poems In Hindi | वर्ल्ड स्माइल डे पर हिंदी कविता
****
एक स्माइल : दो अजनबी की
विवाह के बन्धन में बाँध सकती हैं
एक स्माइल : छोटे बच्चे की
एक माँ की ममता को जगाती हैं
एक स्माइल : एक माँ की
बच्चे की ज़िद पूरी करती हैं
एक स्माइल : पत्नी की
पति के दिनभर की थकान मिटाती हैं
एक स्माइल : पति की
घर संसार को सुखी बनाती हैं
एक स्माइल : शिक्षक की
विद्यार्थी का जीवन सँवारती हैं
एक स्माइल : डॉक्टर की
मरीज़ की बीमारी दूर करती हैं
एक स्माइल : दुकानदार की
ग्राहक के विश्वास को बढ़ाती हैं
एक स्माइल : माँ पिता की
आयुष्यमान का आशीर्वाद देती हैं
आपकी एक मुस्कुराहट
बहुतों की जिन्दगी में ख़ुशियाँ
बिखेर सकती हैं…
इसलिए
हमेशा मुस्कुराते रहे – Keep Smiling
Happy Smile Day Shayari | स्माइल डे शायरी
*****
जरा मुस्कुरा के देखो,
दुनिया हँसती नजर आएगी!
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी….
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी….
क़ुर्बान हो जाऊं मुस्कराहट पे तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का एक बहाना ढूंढ लूं…
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो.. हम तुम्हे ढुंढते हैं..!
Smile Day Quotes In Hindi | Happy Smile Day Status In Hindi
*****
जो काम कर सकती है एक मुस्कान ।
उसका आपको नहीं है जरा सा भी भान॥
एक राजा से लेकर रंक के लिए समान ।
बिन मोल मिले है ये अनमोल मुस्कान ॥
मनमोहक निश्छल मीठी है मुस्कान ।
जिस पर तो निर्जीव भी होय कुर्बान ॥
मानो दुख की घड़ी में है ये राम बाण ।
डाल देती है ये मुर्दे से तन में भी प्राण ॥
किसी मुरझाये चेहरे या गमगीन समां में ।
घोल देती है ये मिठास पूरी फिजा में ॥
जो जाने है ‘अमित ‘ गम में भी मुस्कुराना ।
तो दुनिया की हर ताकत से मुश्किल है उसे हराना ॥
अमित चन्द्रवंशी
Happy Smile Day Messages In Hindi | Smile Day Wishes In Hindi
Happy Smile Day Poems in Hindi | World Smile Day poems In Hindi | वर्ल्ड स्माइल डे पर हिंदी कविता
*****
Join the Discussion!