Teddy Bear Day Shayari | Happy Teddy Bear Day Shayari In Hindi | टेडी बियर डे शायरी
*****
टेडी डे का मौका है
फिर क्यों आपने खुद को रोका है
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज़ ही अनोखा है
Happy Teddy Bear Day
*****
उसने ख्वाहिश की रोने की
तो देखो बरसात आ गई
हमरी तमन्ना थी उन्हें टेडी देकर मनाने की
लो टेडी की ही रात आ गई
Happy Teddy Bear Day
*****
हर चेहरे में वो ही नज़र आते हैं
उन्हें ये शिकायत है हमसे की
हम हर किसी को देखकर मुस्कुराते हैं
ना समझ हैं वो क्या जाने
हमे तो हर चेहरे में वो ही नज़र आते हैं
Happy Teddy Bear Day
*****
कुछ एहसासों के साये दिल को छू जाते हैं
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं
बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं
Happy Teddy Bear Day
*****
टेडी लगते कितने प्यारे हैं
और दिल में भी उतर जाते हैं
देख कर उन्हें लड़कियों के मन
ना जाने किधर खो जाते हैं
Happy Teddy Bear Day
Teddy Bear Day Shayari | Happy Teddy Bear Day Shayari In Hindi | टेडी बियर डे शायरी
*****
मेरा टेडी संभाल कर रखना
यह आपको बहुत प्यार करता है
हमारे दिल की बातें यह आपसे कहेगा
क्यूंकि हमारा दिल आपसे कहने से डरता हैं
Happy Teddy Bear Day
*****
टेडी टेडी पास तो आओ
उनको भी अपने साथ लाओ
बैठे हैं हम कब तन्हा कब से
उनको हमारी याद दिलाओ
Happy Teddy Bear Day
*****
गुज़र जाएगा ये दिन यार
अगर तुम करते हो किसी से प्यार
मिलेगा ना ऐसा मौका कभी
फिर बहुत पछताओगे यार
इसलिए कहते है तुमसे
की कर लो तुम जल्दी से इज़हार
Happy Teddy Bear Day
*****
इस टेडी डे पे तुम से वादा करता हूँ
हमेशा मैं तुम्हारा रहने का इरादा करता हूँ
तुम्हारे दिल में रहने का वादा करता हूँ
Happy Teddy Bear Day
*****
तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इस लिए चाहता हूँ आपसे टेडी बियर माँगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
Happy Teddy Bear Day
Teddy Bear Day Shayari | Happy Teddy Bear Day Shayari In Hindi | टेडी बियर डे शायरी
*****
यह भी पढ़े – Teddy Bear Day Wishes In Hindi | टेडी बियर डे शुभकामना संदेश
Join the Discussion!