Kiss Day Shayari | Happy Kiss Day Shayari In Hindi | किस डे शायरी
*****
काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए
Happy Kiss Day
Kiss Day Hd Images Wallpaper Pics Photos
*****
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो
एक नई शुरुआत का पैगाम हो
मिले तेरे होंठ मेरे होंठों से ऐसे
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो
Happy Kiss Day
*****
हद से ज्यादा तेरे करीब आने को जी करता है
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने को जी करता है
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता हैं
Happy Kiss Day
*****
नैना थे कहां आपके इतने शराबी पहले
चेहरा था कहां आपका इतना किताबी पहले
आइना तो ज़रा देखिए लबों को चूमने के बाद
क्या होंठ थे आपके इतने गुलाबी पहले
Happy Kiss Day
*****
किस किस की महफिल में
किस किस ने किस को किस किया
एक हम थे जिसने हर मिस को किस किया
और एक आप थे जिसने हर किस को मिस किया
Happy Kiss Day
*****
मेरी दोस्ती का अफसाना भी है
इस में प्यार का खज़ाना भी है
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना
और आज तो मांगने का बहाना भी है
Happy Kiss Day
Kiss Day Shayari | Happy Kiss Day Shayari In Hindi | किस डे शायरी
*****
कभी तो सूरज ने चाँद को किस की होगी
तभी तो चाँद में दाग है
और चाँद ने वापस किस नहीं दी होगी
तभी तो सूरज में आग हैं
Happy Kiss Day
*****
अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है
तेरी यादो में खो जाने को जी चाहता है
लगा दी है तुम ने ऐसी इश्क़ की आग
की चुम चुम के खो जाने को जी चाहता है
Happy Kiss Day
*****
होठों से तेरे होठों को गीला कर दूँ
तेरे होठों को में और भी रसीला कर दूँ
तु इस क़दर प्यार करे की प्यार की इन्तहा हो जाये
तेरे होठों को चूस कर तुझे और भी जोशीला कर दूँ
Happy Kiss Day
*****
काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए
देखूं जहा बस तेरा ही चेहरा नज़र आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए
Happy Kiss Day
*****
तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो
बहुत नाज़ुक एक सपने जैसी हो
होठो से छूकर पी जाऊ तुम्हे
सर से पाव तक एक शराब जैसी हो
Happy Kiss Day
*****
ना जाने कब वो हसीं रात होगी
जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में
जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी
Happy Kiss Day
*****
है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो
Happy Kiss Day
*****
चूम लूँ तेरे होंठो को
दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही
दिल की फ़रमाइश हैं.
Happy Kiss Day
*****
आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं
Happy Kiss Day
*****
तूने चूम कर मेरे लबों को मदहोश कर दिया
जान अब तेरे दिल पर अपने होठों के निशान देखने है
Happy Kiss Day
*****
सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होटो को
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराबी कहके
Happy Kiss Day
*****
उसके होठों को चूमा तो ये एहसास हुआ
कि सिर्फ़ पानी ही ज़रुरी नहीं प्यास बुझाने के लिए
Happy Kiss Day
Kiss Day Shayari | Happy Kiss Day Shayari In Hindi | किस डे शायरी
*****
यह भी पढ़े –
- Kiss Day Wishes in Hindi | किस डे शुभकामना संदेश
- Kiss Day Jokes | Funny Jokes For Kiss Day in Hindi | किस डे जोक्स
- Kiss Day Messages | Wishes | SMS | Greetings |
Join the Discussion!