पशु-पक्षियों से संबंधित ज्योतिष उपाय | इनसे कम हो सकते है ग्रहों के अशुभ प्रभाव – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का शुभ-अशुभ प्रभाव हर इंसान के जीवन पर पड़ता है। जब कोई ग्रह लगातार अशुभ फल दे रहा हो तो कुछ आसान उपाय कर उसके कुप्रभाव को कम किया जा सकता है। ये उपाय पालतू जानवरों व पशु-पक्षियों से जुड़े भी हो सकते हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, जो ग्रह अशुभ प्रभाव दे रहा हो, यदि उसके प्रतिनिधि जीव-जंतु की सेवा की जाए तो उस ग्रह का अशुभ प्रभाव काफी हद तक कम किया जा सकता है। इससे दुर्भाग्य दूर होगा व सौभाग्य में वृद्धि भी होती है।
यह भी पढ़े – जानिए किस ग्रह के लिए कब, कैसे और कौनसा पहनना चाहिए रत्न
पशु-पक्षियों से संबंधित ज्योतिष उपाय
सूर्य – अगर कुंडली में सूर्य की स्तिथि खराब हो और उसके कारण परेशानियां आ रही हो तो रोज़ घोड़े को चारा खिलाएं व छत पर चिड़ियों के लिए दाना-पानी रखें।
चंद्रमा – चंद्रमा अगर अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो पानी में रहने वाले जीव-जंतु जैसे-मछली, कछुआ के लिए आटे की गोलियां बनाकर तालाब या नदी में डालना चाहिए।
मंगल – ये गृह अशुभ हो तो जीवन में समस्याएं बनी रहती है। इसके अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए भेड़ को चारा खिलाएं व बंदरों को भी कुछ खाने के लिए दें।
बुध – जन्म कुंडली में बुध अशुभ स्थान बैठा हो तो पक्षियों के लिए छत पर दाना-पानी डालें व घर पर तोता पालें। इससे आपकी परेशानियां कम हो सकती हैं।
गुरु – इस गृह के अशुभ प्रभाव के कारण विवाह होने में परेशानियां आती हैं। इसे अनुकूल करने के लिए गाय व हाथी को चारा खिलाएं व उनकी सेवा करें।
शुक्र – शुक्र ग्रह के कारण जीवन में परेशानियां आ रही हैं तो भेड़-बकरी व ऊंट को हरा चारा खिलाएं व कबूतरों के लिए छत पर दाना-पानी भी रखना चाहिए।
शनि – शनि ही मनुष्य को उसके अच्छे-बुरे कर्मों का फल प्रदान करता हैं। इसके अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए भैंस, काला कुत्ता व कौए को उनके योग्य भोजन दें।
राहु-केतु – इन ग्रहों के कारण आ रही परेशानियों से बचने के लिए कुत्ते को रोटी खिलाएं, चींटियों के लिए शक्कर मिला हुआ आटा डालें व चूहों के लिए अनाज डालें।
Other Similar Posts-
- धन लाभ के लिए रोज़ करे शिव पुराण में बताया गया यह आसान उपाय
- ज्योतिष उपाय- इन 9 में से कोई भी 1 उपाय करने से चमक सकती है किस्मत
- लाल किताब के 25 अचूक टोटके और उपाय
- भूत भगाने व प्रेतबाधा मुक्ति के 10 सरल उपाय
- धन प्राप्ति के राशि अनुसार उपाय
Join the Discussion!