Tantrik Upay For Husband Wife Love: पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का आदर करते हैं तो वे व्यक्तिगत जीवन में सुखी होते ही हैं। साथ ही, उन्हें समाज में यश और सम्मान भी मिलता है। यही कारण है कि हमारे प्राचीन ग्रंथों में शिव-पार्वती और राम-सीता को आदर्श दंपति माना जाता है। मगर वर्तमान समय में कई बार वैचारिक मतभेद के कारण ये संभव नहीं हो पाता है। पति-पत्नी का आपसी कलह परिवार टूटने का कारण बन जाता है। यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो अपनाएं तंत्र के ये उपाय पति-पत्नी का आपसी कलह खत्म हो जाएगा व प्रेम बढ़ेगा।
यह भी पढ़े- तंत्र से जुड़े अदभुत तथ्य
1. शयन कक्ष में पति अपने तकिए के नीचे सिंदूर रखे। सुबह इस का आधा भाग घर में कही गिरा दें व बचे हुए सिंदूर से पत्नी की मांग भरें।
2. रविवार की रात में कुछ सिंदूर बिस्तर पर पति के सोने वाले हिस्से में बिखरा दें। सुबह नहाकर पत्नी उससे अपनी मांग भर लें।
3. पति रोज़ केशर मिश्रित दूध का सेवन करे और पत्नी हाथों में सोने की चूड़ियां पहने तो दांपत्य जीवन सुख से कभी वंचित नहीं होगा।
4. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी व नारायण भगवान को रसीली मिठाई चढ़ाएं। इस मिठाई को पति-पत्नी दूसरे को खिलाएं।
5. घर में रोज़ या सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी का पोछा अवश्य लगाएं।
6. जल में गुड़ डालकर सूर्यदेव को अर्ध्य देने से भी दांपत्य जीवन सुख से भरपूर रहता है।
7. गुरुवार के दिन किसी चौराहे के पीपल पर शुद्ध घी का दीपक लगएं और एक दोने में या पत्ते पर तीन प्रकार की मिठाई रखकर अर्पित करें।
8. गोमती चक्रों को सिंदूर की डिब्बी में रखकर घर में रखें तो पति-पत्नी के बीच होने वाले झगडे खत्म हो जाएगें।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
Other Similar Posts-
- भारत के इन मंदिरों में होती है तांत्रिक क्रियाएं
- रावण संहिता के प्राचीन तांत्रिक उपाय, जो चमका सकते है आपकी किस्मत
- किन्नरों से जुड़े 20 रोचक तथ्य
- जानिए अघोरियों की रहस्यमयी दुनिया की कुछ अनजानी और रोचक बातें
- तंत्र के अनुसार इन तरीकों से बढ़ा सकते है सम्मोहन शक्ति, कर सकते है किसी को भी सम्मोहित
Join the Discussion!