Sammohan Shakti Badhane ke Tarike, How to Hipnotize in Hindi : आंखे देखकर किसी भी इंसान मन के भाव और सोच को समझा जा सकता है। इसलिए आंखे किसी के भी व्यक्तित्व को सबसे अधिक प्रभावित करती हैं। आंखे और चेहरा ही शरीर के दो सबसे अधिक संवेदनशील केंद्र हैं। यही कारण है कि कई बार सामान्य कद-काठी वाले लोगों में भी जबरदस्त आकर्षण होता है। आंखों की इसी चमत्कारी शक्ति के बल पर ही एक अकेला व्यक्ति हजारों-लाखों की भीड़ को केवल प्रभावित ही नहीं कर सकता, बल्कि उन्हें अपनी मर्जी से चला भी सकता है। आइए जानते हैं तंत्र में बताए गए कुछ ऐसे सामान्य तरीके जिन्हें अपनाकर आप किसी को भी सम्मोहित कर सकते हैं।
Sammohan Shakti Badhane ke Tarike
1. मोर पंख को रेशमी कपडे में बांधकर जेब में रखने से लोग आपकी तरफ आकर्षित होने लगेंगे।
2. जेब में हत्था जोड़ी रखने से भी सम्मोहन शक्ति में जबरदस्त वृद्धि होती है।
3. नाभि में इत्र या परफ्यूम लगाने से आकर्षण शक्ति बढ़ती है।
4. केसर का तिलक लगाने से सम्मोहन शक्ति पैदा होती है।
5. श्वेत अपमार्ग (आंधी झाड़) की जड़ को घिसकर तिलक करने से आकर्षण शक्ति बढ़ती है।
6. आँखों के मध्य एक लाल बिंदी लगाकर उसे देखें। इससे आप में जबरदस्त आकर्षण शक्ति पैदा होने लगेगी।
7. गुरुवार को मूल नक्षत्र में केले की जड़ को सिन्दूर के साथ पीसकर रोजाना तिलक करने से आकर्षण शक्ति बढ़ती है।
8. गेंदे का फूल, पूजा की थाली में रखकर हल्दी के कुछ छींटे मारें व गंगा जल के साथ पीसकर माथे पर तिलक लगाएं।
9. रोली और काली हल्दी को आंवले के रस में मिलाकर तिलक लगाकर घर से निकलें।
10. गुरुवार के दिन हरताल और असगंध को केले के रस में पीसकर उसमें गोरोचन मिलाएं और तिलक करें।
11. कड़वी तुम्बी (लौकी) के तेल और कपड़ें की बत्ती से काजल तैयार करें। इसे आँखों में लगाकर देखने से वशीकरण हो जाता है।
ज्योतिष से सम्बंधित अन्य लेख यहाँ पढ़े – ज्योतिष शास्त्र से सम्बंधित लेख
Other Similar Posts-
- भारत के इन मंदिरों में होती है तांत्रिक क्रियाएं
- रावण संहिता के प्राचीन तांत्रिक उपाय, जो चमका सकते है आपकी किस्मत
- ज्योतिष उपाय- इन 9 में से कोई भी 1 उपाय करने से चमक सकती है किस्मत
- धन प्राप्ति के राशि अनुसार उपाय
- गुरुवार को नहीं करने चाहिए ये 5 काम, जानिए क्यों?
Sammohan Shakti Badhane ke Tarike, How to Hipnotize, Way to Hipnotize, Hindi,
kumar says
amazing post superb sir