Maa Durga Shayari, Hindi, New, Best, Images, WhatsApp, Facebook, माँ दुर्गा पर शायरी
*****
माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सब के दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
Maa Durga Hd Images Wallpaper Pictures Photos
Maa Durga Shayari
*****
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ
चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
*****
सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
*****
माँ लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
*****
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
जानिए कैसे प्रकट हुईं महादुर्गा, किस देवता ने दिए उन्हें कौनसे अस्त्र-शस्त्र?
Maa Durga Shayari With Images
*****
सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें
माँ में ही खो जाएँ
जय माता दी
*****
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी
सर्व मंगल कारिनी
चंड-मुंड विधारिनी
तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी
जय माता दी
*****
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गयी
होकर सिंह पर सवार मेरी माता रानी आ गयी
*****
माता तेरे चरणों मे
भेंट हम चढ़ाते हैं
कभी नारियल तो
कभी फूल चढ़ाते हैं
और झोलियाँ भर भर के
तेरे दर से लाते हैं
Hindi Poem On Maa Durga | माँ दुर्गा पर हिंदी कविता
Maa Durga Shayari In Hindi
*****
बिन बुलाए भी जहां
जाने को जी चाहता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है
*****
ज़िन्दगी गर
दोराहे से गुजरती है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह दिल सुकून पाता है
*****
ए माँ मेरी गुनाहों को
मेरे मैं कुबूल करता हूँ
मोक्ष दे दे मेरी माँ
बस यही आशा रखता हूँ
*****
मिलते हैं हज़ारों से
पर एक है जो
हमेशा याद आता है
वो चौखट ही है तेरी माँ
जहां यह बंदा सुकून पाता है
Maa Durga Shayari For WhatsApp
*****
किस्से कहानी
बन जाएंगे हम भी कभी
रहमत है तेरी माँ
पास होती है तू
तो जीने में जुनून आता है
*****
मेरे दिल मे आज क्या है
माँ कहो तो मैं सुना दूँ
माँ तुझे देखता रहूं मैं
तेरी सेवा में जीवन बिता दूं
आते जाते जो मिलता है
अपना लगता है
माँ के ख़यालों में रहते हैं जबसे
जीवन स्वर्ग से लगता है
*****
सोचा करता था माँ
तेरी कृपा बिना कैसे ज़रूरते होंगी पूरी
तेरा आशीर्वाद मिला जो माँ
तो नही रही कोई हसरत अधूरी
*****
मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब अपने हो गए
माँ की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए
पौराणिक कथा- जब माता दुर्गा ने एक तिनके से तोड़ा देवताओं का घमंड
Maa Durga Shayari For Facebook
*****
बहुत दूर अभी जाना है
पर चिंता नही चिंतन का
दामन थामा है
क्योंकि माँ ने मेरी
मुझे अपना माना है
*****
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहट से
गूँज उठेगा आँगन
*****
कैसे कहूँ की जी नहीं सकता, माँ तेरी कृपा बिना
मेरा जीवन जीवन नहीं, माँ तेरी श्रद्धा बिना
*****
प्यार का तराना उपहार हो
खुशियों का नजराना बेशुमार हो
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो
जानिए राशि अनुसार माँ दुर्गा के कौन से रूप का पूजन है उत्तम फलदायी
Latest Maa Durga Shayari
*****
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है
हे माँ दुर्गे !
एक तेरा ही दर है
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला
*****
माँ तेरी कृपा रही तो एक दिन अपना भी मुकाम होगा
70-80 लाख की Audi Car होगी
और Front शीशे पे माँ दुर्गा का नाम होगा
जय माता दी
*****
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों मे जगह पाने की
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे कदमों में जगह पाने की
कब से चाहत थी मेरी
माँ के गीत गुनगुनाने की
*****
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस माता के चरण में
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल
यह है पहाड़ों पर बसे देवी के 10 प्रसिद्ध मंदिर
Maa Durga Shayari
नवदुर्गा प्रश्नावली चक्र- जानिए इस चक्र से अपने सवालों के जवाब
*****
Join the Discussion!