Gulab Shayari 2020| Rose Shayari | गुलाब शायरी 2020 – Yah ham aap sabhi ke liye latest & new gulab shayari ka collection with images, photos, pics, wallpaper de rahe hai. Jinhein aap apne friends, relatives, husband, wife, boyfriend, girlfriend ke sath whatsapp, facebook, instagram par sahre kar sakte hain.
*****
बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
Gulab Shayari images
*****
आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे
*****
मेरा हर ख्वाब आज हकीकत बन जाये
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी ज़िन्दगी बन जाये
हम लाये लाखो में एक गुलाब तुम्हारे लिए
और ये गुलाब मोहब्बत की शुरुआत बन जाये
हैप्पी रोज डे
*****
Gulab Shayari For Girlfriend
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह
*****
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको
Gulab Shayari Photos
*****
गुलाब से पूछो कि
दर्द क्या होता है
देता है पैगाम मोहब्बत का
और खुद कांटो में रहता है
*****
अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फूल बनो
क्यूंकि ये फूल उस के हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फ़ेंक देता है
*****
Gulab Shayari For Boyfriend
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का
तेरे सिवाए मुझ पर किसी का हक़ नहीं
*****
सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती
तो माली सारे ‘शहर’ का महबूब बन जाता
Gulab Shayari wallpaper
*****
खुशबू में डूब जायेंगी यादों की डालियाँ
होंठों पे फूल रख के कभी सोचना मुझे
*****
काटें तो आने ही थे हमारे नसीब में
हमने यार भी तो गुलाब जैसा चुना था
*****
Gulab Shayari For Husband
एक रोज उनके लिए
जो मिलते नही रोज़-रोज़
मगर याद आते है हर रोज़
*****
तुझे पल भर को भी भूल जाने की कोशिश कभी कामयाब न हुई
तेरी याद शाख-ऐ-गुलाब थी जो हवा चली तो महक उठी
Gulab Shayari For Pics
*****
आप मिलते नही Roz Roz
आपकी याद आती है हर Roz
हमने भेजा है Red Roz
जो आपको
हमारी याद दिलायेगा हर Roz
*****
सालों बाद न जाने क्या समां होगा
हम सब दोस्तों में से न जाने कौन कहाँ होगा
फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे ख्बाबों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में
*****
Gulab Shayari For Wife
पगली तू
गुलाब के फूल जैसी है…
जिसे में
तोड़ भी नही सकता और
छोड़ भी नही सकता
*****
प्यार के समुन्दर में सब डूबना चाहते हैं
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं
पर हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं
Gulab Whatsapp Shayari
*****
सारी उम्र में एक पल भी आराम का न था
वो जो दिल मिला किसी काम का न था
कलियाँ खिल रही थी हर गुलाब था ताज़ा
मगर कोई भी गुलाब मेरे नाम का न था
*****
चला जा SMS गुलाब बन के
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब
अगर ना आये तो मत होना उदास
बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त नही था उनके पास
*****
Gulab Facebook Shayari
पत्ती , पत्ती गुलाब बन जाती
हर कली मेरा ख्वाब बन जाती
अगर आप डाल देती अपनी महकदा नज़रे इन पर
तो सुबह की ओस भी शराब बन जाती
*****
एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया
ज़िन्दगी भर जीने की कसम दे गया
लाखों फूलो में से एक गुलाब चुना हमने
जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया
Latest Gulab Shayari
*****
आज सोचा के आपको जवाब में क्या दूँ
आप जैसे लोगो को खिताब क्या दूँ
कोई और फूल हो तो मुझ को नहीं मालूम
जो खुद ग़ुलाब हो उसे क्या ग़ुलाब क्या दूँ
*****
गिन गिन के लाये गुलाब हम प्यारे
जैसे तारों में कुछ खूबसूरत तारे
तुम इन्हें रखना संभाल के सनम
यही भरे है प्यार से हमारे
*****
Gulab Shayari 2020
गुलाब गुलाब होता है
उसे रोज ना कहो
दोस्त दोस्त होता है
उसे दुश्मन ना कहो
*****
मोहब्बत भरी नज़रों में ख़्वाब मिलेंगे
कहीं कांटे तो कहीं गुलाब मिलेंगे
मेरे दिल की किताब को पढ़ के तो देखो
कहीँ आपकी याद तो कहीं खुद आप मिलोगे
Best Gulab Shayari
*****
दिन में आने लगे हैं ख़्वाब मुझे
उस ने भेजा है इक गुलाब मुझे
*****
मैं चाहता था कि उस को गुलाब पेश करूँ
वो ख़ुद गुलाब था उस को गुलाब क्या देता
*****
2 Line Gulab Shayari
किसी ने मुझ से कह दिया था ज़िंदगी पे ग़ौर कर
मैं शाख़ पर खिला हुआ गुलाब देखता रहा
*****
भरी बहार में इक शाख़ पर खिला है गुलाब
कि जैसे तू ने हथेली पे गाल रक्खा है
*****
यह भी पढ़े –
- Good Night Shayari | गुड़ नाईट शायरी
- Bachpan Shayari | Childhood Shayari | बचपन शायरी
-
New, Best, Latest, Famous, Two Line, Four Line, Hindi, Urdu, Shayari, Sher, Ashaar, Collection, Shyari, नई, नवीनतम, लेटेस्ट, प्रसिद्ध, हिंदी, उर्दू, शायरी, शेर, अशआर, संग्रह,
Join the Discussion!