Good Morning Image Shayari | Good Morning Picture Shayari | WhatsApp | Facebook
*****
ए सूरज मेरे अपनो को पैगाम देना
खुशी का दिन हंसी की शाम देना
जब खोले वो अपनी आँखे
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना
Good Morning Hd Images Wallpaer Pictures Photos Free Download
*****
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
*****
बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत
*****
उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा
हवा भी हे ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद ओर छिप गया हर एक ‘सितारा’
क़ुबूल हो आप को, सलाम-ए-सुबह हमारा
Good Morning Image Shayari
*****
सुबह सुबह एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुज़रे सारा दिन आपका खुशियो में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
*****
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
Good Morning Status In Hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस
*****
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
*****
हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है
Good Morning Messages In Hindi | Good Morning SMS in Hindi
Good Morning WhatsApp Shayari
*****
मौसम की बहार अच्छी हो
फूलो की कलिया कच्ची हो
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो
रब बस एक दुआ है
मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो
Good Morning Image Shayari
*****
मीठी नींद मीठे सपने
हो गया सवेरा अब तो जागो
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतज़ार मे
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे
Good Morning Picture Shayari In Hindi
*****
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
Good Morning Image Shayari In Hindi
*****
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
Good Morning Image Shayari
*****
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
Good Morning WhatsApp Shayari
*****
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए
Good Morning Picture Shayari
*****
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
Good Morning Image Shayari
*****
Join the Discussion!