Good Morning Shayari, Hindi, Images, Pics, New, Best, Latest, WhatsApp, Facebook, Famousगुड मॉर्निंग शायरी
*****
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
Good Morning Hd Images Wallpaer Pictures Photos Free Download
Good Morning Shayari
*****
सुबह बनने के लिए हर शाम को ढ़लना होता है
मोती बनने के लिए बर्फ को पिघलना होता है
हाथ पर हाथ धर कर ही बैठे मत रहो तुम
मंजिल पाने के लिए हर इंसान को चलना होता है
*****
सुबह की किरण आपको आ कर उठाए
ठंडी सी हवा आए ओर आपको हमारा एहसास दिलाए
फिर आए हमारी प्यार भारी याद आपको
ओर आपके होठों पर मुस्कुराहट आ जाए
Good Morning Shayari In Hindi
*****
आँखें खोलो भगवान का नाम लो
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो
*****
वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे
Famous Good Morning Shayari
*****
ज़िन्दगी गुज़रे आपकी हस्ते -हस्ते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते -रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारी सलाम -नमस्ते
*****
सूरज निकलने का वक़्त हो गया
फूल खिलने का वक़्त हो गया
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया
Latest Good Morning Shayari
*****
कोयल ने मस्त मस्त गाना सुनाया
तो हमारे लबों पे यह पैगाम आया
बहारों की महफ़िल परिंदो का बसेरा
मुबारक हो आपको यह खूबसूरत सवेरा
*****
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा
सितारों के आँगन में हो घर तेरा
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
Good Morning Shayari For WhatsApp
*****
लो आज हमने आपको आप से पहले याद किया
इस खूबसूरत सुबह को सिर्फ आप का नाम लिया
खुशियों से भरा रहे दामन आपका
दिल से हम इस दुआ को आपके नाम करते है
*****
मीठी नींद मीठे सपने
हो गया सवेरा अब तो जागो
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे
Good Morning Shayari For Facebook
*****
उठ कर देखिये सुबह का नज़ारा
हवा भी है ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद और छुप गया हर एक सितारा
क़ुबूल हो आप को , सलाम -ऐ -सुबह हमारा
*****
मौसम की बहार अच्छी हो
फूलो की कलिया कच्ची हो
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो
रब बस एक दुआ है
मेरे दोस्त की हर सुबह अच्छी हो
Good Morning Shayari Images
*****
सुबह को सताना अच्छा लगता है
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है
जब याद आती है किसी की तो
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
*****
हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है
Good Morning Shayari Pics
*****
हर सुबह तेरी जिंदगी खुशियों से भर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
*****
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
Good Morning Shayari
*****
आपकी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
*****
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
*****
सुबह सुबह एक पैगाम देना है
आपको सुबह का पहला सलाम देना है
गुज़रे सारा दिन आपका खुशियो में
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है
Good Morning Shayari
*****
उठ कर देखिए सुबह का नज़ारा
हवा भी हे ठंडी और मौसम भी है प्यारा
सो गया चाँद ओर चिप गया हर एक ‘सितारा’
क़ुबूल हो आप को, सलाम-ए-सुबह हमारा
*****
बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत
Good Morning Shayari
*****
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
*****
ए सूरज मेरे अपनो को पैगाम देना
खुशी का दिन हंसी की शाम देना
जब खोले वो अपनी आँखे
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना
Good Morning Shayari
*****
यह भी पढ़े –
Good Morning Status In Hindi | गुड मॉर्निंग स्टेटस
Join the Discussion!