Mysterious Indian Village Malana Story in Hindi, Part -3 : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के अति दुर्गम इलाके में स्तिथ है मलाणा गाँव। इसे आप भारत का सबसे रहस्यमयी गाँव कह सकते है। मलाणा पर लिखे प्रथम लेख में हमने आपको बताया था की यहाँ के निवासी खुद को सिकंदर के सैनिकों का वंशज मानते है। यहां पर भारतीय क़ानून नहीं चलते है यहाँ की अपनी संसद है जो सारे फैसले करती है। दूसरे लेख में हमने आपको अकबर मलाणा के रिश्तों के बारे में बताया था। मलाणा भारत का इकलौता गांंव है जहाँ मुग़ल सम्राट अकबर की पूजा की जाती है।
मलाणा(Part-1)- यहाँ के लोग मानते है खुद को सिकंदर के सैनिकों का वंशज, यहाँ नहीं चलते भारतीय कानून
मलाणा (Part-2)- यहाँ अकबर ने जमलू देवता से मांगी थी माफ़ी, इसलिए होती है पूजा
आज इस तीसरे लेख में हम आपको मलाणा की एक और अजीबो-गरीब खासियत से रूबरू करवाएंगे। कुल्लू के मलाणा गांव में यदि किसी बाहरी व्यक्ति ने किसी चीज़ को छुआ तो जुर्माना देना पड़ता है। जुर्माने की रकम 1000 रुपए से 2500 रुपए तक कुछ भी हो सकती है।
कुछ भी छुआ तो लगता है एक हजार रुपए का जुर्माना
अपनी विचित्र परंपराओं लोकतांत्रिक व्यवस्था के कारण पहचाने जाने वाले इस गांव में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इनके रुकने की व्यवस्था इस गांव में नहीं है। पर्यटक गांव के बाहर टेंट में रहते हैं। अगर इस गांव में किसी ने मकान-दुकान या यहां के किसी निवासी को छू (टच) लिया तो यहां के लोग उस व्यक्ति से एक हजार रुपए वसूलते हैं।
लगा रखे हैं नोटिस बोर्ड
ऐसा नहीं हैं कि यहां के निवासी यहां आने वाले लोगों से जबरिया वसूली करते हों। मलाणा के लोगों ने यहां हर जगह नोटिस बोर्ड लगा रखे हैं। इन नोटिस बोर्ड पर साफ-साफ चेतावनी लिखी गई है। गांव के लोग बाहरी लोगों पर हर पल निगाह रखते हैं, जरा सी लापरवाही भी यहां आने वालों पर भारी पड़ जाती है।
दुकान के बाहर रखो रुपए फिर मिलता है सामान
मलाणा गांव में कुछ दुकानें भी हैं। इन पर गांव के लोग तो आसानी से सामान खरीद सकते हैं, पर बाहरी लोग दुकान में न जा सकते हैं न दुकान छू सकते हैं। बाहरी ग्राहकों के दुकान के बाहर से ही खड़े होकर सामान मांगना पड़ता है। दुकानदार पहले सामान की कीमत बताते हैं। रुपए दुकान के बाहर रखवाने के बाद सामन भी बाहर रख देते हैं।
Other Similar Post :
- मैकलुस्कीगंज- इंडिया की यह जगह कहलाती है ‘मिनी लंदन’, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी
- मेघालय का एक गाँव जिसे कहते है भगवान का अपना बगीचा, है एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव
- भारत की 10 खूबसूरत, दिलकश प्राकर्तिक जगह
- भारत के 10 प्रसिद्ध फोर्ट
- धरती पर मौजूद 20 खुबसूरत, अलौकिक रास्ते
Tag- Hindi, News, Information, Malana, Kullu, Himachal Pradesh, If you touch anything here, you charge 1000 fine, Amazing Rule,
Join the Discussion!