Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi | Ganpati Shayari In Hindi | Happy Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi | गणेश चतुर्थी शायरी
*****
रूप बड़ा निराला
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
एक, दो ,तीन ,चार
गणपति की जय जयकार
पाँच, छः, सात, आठ
गणपति है सबके साथ
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपने के पास रहे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
खुशियो की सौगात आए
गणेश जी आपके पास आए
आपके जीवन मे आए सुख संपाति की बाहर
गणेश जी अपने साथ लाए धन सम्पति अपार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
*****
सुख मिले समृद्धि मिले
मिले खुशी अपार
आपका जीवन सफल हो
जब आए गणेश जी आपके द्वार
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आयी बधाई के साथ
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें लाया है
*****
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
*****
आपका और खुशियो का जन्म-जन्म का साथ हो
आप की तरक्की की हर किसी की ज़ुबान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आए, गणेश जी हमेशा आप के साथ हो
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi | Ganpati Shayari In Hindi | Happy Ganesh Chaturthi Shayari
*****
रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता
दीन दुखियों के भाग्य विधाता
तुझमें ज्ञान-सागर अपार
प्रभु कर दे मेरी नैया पार
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
सुख-सम्पति मिले
मिले ख़ुशी-शांति अपार
आपका जीना सफ़ल हो
जब आप आएँ गणेश जी के द्वार
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आख़िर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों मे बस जाते गणपति जी
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
गणेश जी से बस यही दुआ है
आप ख़ुशी के लिए नहीं ख़ुशी आपके लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये
*****
गणेश जी आपको नूर दे
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे
आप जाए गणेश जी के दर्शन को
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
पल पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनते है रिश्ते
और रिश्तों से बनता है कोई खास
मुबारक हो ये गणेश चतुर्थी झकास
*****
ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें
*****
चलो खुशियो का जाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए
खुशिया बाँट के हर जगह
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए
हैप्पी गणेश चतुर्थी
Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi | Ganpati Shayari In Hindi | Happy Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi | गणेश चतुर्थी शायरी
*****
सुख करता जय मोरया
दुःख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया
बुद्धि विधाता जय मोरया
गणपति बप्पा मोरया
मंगल मूर्ती मोरया
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
*****
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला-भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तो संभाला है
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi
*****
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं
आप ख़ुशी के लिए नहीं
ख़ुशी आप के लिए तरसे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
हैप्पी गणेश चतुर्थी
*****
हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी
तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi Shayari In Hindi
*****
यह भी पढ़े –
- गणेश चतुर्थी व्रत कथा | Ganesh Chaturthi Vrat Katha | Ganesh Chaturthi Story In Hindi
- Ganesh Chaturthi Messages In Hindi | Ganesh Chaturthi SMS In Hindi
Rihan says
very nice post sir
great post
Rihan says
very very very nice post sir