Triphala Benefits in Hindi, Triphala Sevan ke Fayde : त्रिफला तीन हर्ब्स आंवला, हरड़ और बहेड़ा का कॉम्बिनेशन होता है। वैसे तो ये तीनों चीजें शरीर के लिए फायदेमंद हैं। लेकिन एक साथ मिला देने पर ये और भी फायदेमंद बन जाते हैं। त्रिफला को पानी में लेने से ज्यादा फायदा होता है। आयुर्वेद के अनुसार त्रिफला के सेवन से अपने शरीर का कायाकल्प कर जीवन भर स्वस्थ रहा जा सकता है। बस जरुरत है तो इसके नियमित सेवन करने की। क्योंकि त्रिफला का वर्षों तक नियमित सेवन ही आपके शरीर का कायाकल्प कर सकता है। ये एक एंटीऑक्सीडेंट भी है जो बॉडी सेल्स को डेमेज होने से बचाता है। आयुर्वेद में त्रिफला को हार्ट प्रॉब्लम से लेकर रिप्रॉडक्शन सिस्टम तक सभी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स में यूज किया जाता है।
सेवन विधि – सुबह हाथ मुंह धोने व कुल्ला आदि करने के बाद खाली पेट ताजे पानी के साथ इसका सेवन करें तथा सेवन के बाद एक घंटे तक पानी के अलावा कुछ ना लें। इस नियम का कठोरता से पालन करें।
नियमति त्रिफला सेवन के फायदे (Triphala Benefits in Hindi)
1. रोज़ सुबह एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच त्रिफला पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से मोटापा दूर होता है।
2. रात को सोने से पहले एक गिलास गुनगुने पानी या दूध के साथ एक चम्मच त्रिफला पाउडर लेने से कॉन्सिटीपेशन (कब्ज़) दूर होता है।
3. रात में मिटटी के बर्तन में एक चम्मच त्रिफला पाउडर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह ये पानी छानकर पीने से आँखों की रोशनी बढ़ती है।
4. त्रिफला रेग्युलर लेने से सांस की प्रॉब्लम में आराम मिलता है। यह फेफड़ों के इंफेक्शन को भी दूर करता है।
5. त्रिफला के पानी से कुल्ला करने पर मुंह की बदबू और अन्य बीमारियां दूर होती हैं।
6. त्रिफला पेन्क्रियाज को एक्टिव करता है जिससे ब्लड में इन्सुलिन का प्रोडक्शन बढ़ता है और शुगर लेवल बैलेंस रहता है।
7. त्रिफला एंटीसेप्टिक की तरह भी काम करता है। इसके पानी से घाव धोने से घाव जल्दी भर जाते है।
8. त्रिफला एंटीऑक्सीडेंट होता है। इसे रेग्युलर लेने से बाल जल्दी सफ़ेद नहीं होते, स्किन पर झुर्रियां जल्दी नहीं पड़ती।
9. रोज़ एक चम्मच त्रिफला पाउडर 1 गिलास गुनगुने पानी से लेने से अंदरूनी बुखार में फायदा होता है।
10. त्रिफला पाउडर से दांत साफ़ करने से दांतों की तकलीफ में फायदा होता है।
सावधानी : दुर्बल, कृश व्यक्ति तथा गर्भवती स्त्री को एवं नए बुखार में त्रिफला का सेवन नहीं करना चाहिए।
Other Similar Posts
- रोज सुबह खाली पेट जीरे का पानी पीने से ये होते है फायदे
- आयुर्वेद – यौन शक्ति बढ़ाने के कुछ सरल घरेलू उपाय
- रोज सुबह खाली पेट अजवाइन का पानी पीने से ये होते है फायदे
- मोटापा घटाने के लिये रात में करने चाहिए ये 4 जरुरी काम
- लहसुन और शहद साथ खाने से ये होते है फायदे
Triphala Benefits in Hindi, Triphala Sevan ke Fayde, Triphala Sevan ki Vidhi, Niyam, Labh,
lokendra says
आंखौ के नंबर हटाने के उपाय