गले में खराश का इलाज | गले में खराश के घरेलू इलाज |Gale Me Khrash Ke Ghrelu Ilaaj – बदलते मौसम के कारण बहुत से लोगों की गले में खराश जुखाम सर्दी जैसी बीमारियां होने लगती है, जब भी किसी व्यक्ति के गले में खराश होता है तो व्यक्ति को कुछ निगलने या खाने में मुश्किल होती है। बहुत बार देखा गया है कि गले की खराश के वजह से गले में दर्द भी होने लगते है, तथा व्यक्ति के आवाज में भारीपन आने लगता है। गले में संक्रमण या खराश होना एक आम बीमारी है बदलते मौसम में उचित देखभाल नहीं करने के कारण यह बीमारी उत्पन्न होती है
इसके चपेट में कोई भी व्यक्ति आ सकता है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि गले में होने वाले खराश का घरेलू इलाज (Gale Me Khrash Ke Ghrelu Ilaaj)कैसे कर सकते हैं। इस पोस्ट में गले की खराश मिटाने के लिए बहुत से घरेलू नुस्खे बताने वाले है जिसे जानकर आप अपने गले के खराश को बहुत जल्द ठीक कर पाएंगे। इससे पहले आप को जान लेना चाहिए कि गले में होने वाले का संक्रमण क्या है।
क्या है गले का संक्रमण
किसी भी व्यक्ति के गले में संक्रमण या खराश होने के बहुत सारे कारण हो सकते है। गले में संक्रमण ऊपरी श्वसन तंत्र में होने वाली एक आम समस्या है। जो प्रदूषित एवं गन्दे जल तथा भोजन के सेवन करने के कारण होता है या जब कोई व्यक्ति प्रदूषित वातावरण में सांस लेता है तब यह बीमारी होने की अधिक संभावना होती है।
जब आप प्रदूषित वातावरण में सांस लेते हैं तो वातावरण में उपस्थित वायरस तथा बैक्टीरिया आपके द्वारा ली गई सांस के माध्यम से आपके गले में जाकर संक्रमण पैदा करने का काम करते हैं। आयुर्वेद में यह रोग होने का कारण वात पित्त कफ के असंतुलित होना बताया गया है आयुर्वेद के अनुसार जब किसी व्यक्ति के शरीर में वात कफ दूषित हो जाता है तब उसके शरीर में यह रोग होने का अधिक संभावना होता है।
गले के संक्रमण के घरेलू उपचार (Gale Me Khrash Ke Ghrelu Ilaaj)
जब किसी के गले में संक्रमण या खराश होता है तब व्यक्ति के गले में थोड़ा दर्द, आवाज में भारीपन, बुखार या खंशी गले का लगतर शुकना, गले में खराश जैसे लक्षण दिखाई देते है जब भी आपके गले में खराश हो तो आप नीचे दिए गए कुछ घरेलू इलाज करके इस बीमारी को आसानी से ठीक कर सकते है चलिए जानते है इसके घरेलू इलाज (Gale Me Khrash Ke Ghrelu Ilaaj)-
1. मुलेठी का इस्तमाल करे- आपके गले में जब खराश या संक्रमण हो तो आप मुलेठी का उपयोग कर सकते है यह इस बीमारी को ठीक करने का बहुत अच्छा औषिधी माना जाता है आप मुलेठी के छोटे छोटे टुकड़े को कुछ देर मुंह में चबाते रहे जल्द ही आपके गले की खराश, सूजन, तथा दर्द पूरी तरह ठीक हो जाएगी।
2. तुलसी का सेवन करे- आप एक गिलास पानी में 10-12 तुलसी की पत्तियाँ लेकर 5-7 काली मिर्च मिलाकर काढ़ा बना लें। दिन में दो तीन बार इसका सेवन करे आपके गले की खराश ख़तम हो जाएगी। या आप इसे चाय के तरह बनाकर भी सेवन कर सकते है। तुलसी का उपयोग श्वसन संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए भी अधिक किया जाता है जैसे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और यह फेफड़ों के संक्रमण को भी ठीक करने में बहुत सहायक है।
3. नमक के पानी से गरारे करें – यह गले के खराश से निजात पाने का सबसे अच्छा उपाय है नमक के पानी से गरारे करने से गले के खराश से बहुत जल्द राहत मिलता है यह सबसे पुराना तथा सबसे आसान घरेलू उपचार है नमक में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो कि गले में होने वाले किसी भी प्रकार के इंफेक्शन को जल्द खत्म कर देते है। एक ग्लास गर्म पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर । दिन में कम से कम दो-तीन बार गरारे जरूर करें। आपके गले के खराश जरूर ख़तम हो जाएगा।
4. हल्दी वाला दूध पिए- हल्दी वाला दूध गले के संक्रमण से जल्द निजात दिलाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन घरेलू उपाय है। यह गले में होने वाले खराश के साथ साथ सर्दी और खांसी का इलाज करने के लिए भी बहुत असरदार है। यह सूजन और दर्द से भी जल्द राहत दिलाता है। आयुर्वेद की दुनिया में हल्दी वाला दूध को एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक एंटीबायोटिक के रूप में जाना जाता है।
5. अदरक और शहद – अदरक और शहद भी गले के खराश मिटाने का एक अच्छा औषधि माना जाता है अदरक के रस में शहद मिलाकर हल्का गरम कर ले फिर 1 चमच सुबह शाम सेवन करे जल्द ही आपके गले के खराश ठीक हो जाएगा। अदरक एक ऐसा औषिधि है जिसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भरपूर होता है अदरक में डाइजेस्टिव एंजाइम्स पाया जाता हैं जो इंफेक्शंस से लड़ने में बहुत मददगार है।
6. सेब का सिरका – सेब का सिरका से भी आप गले के खराश को ठीक कर सकते है इसके लिए आपको एक चमच सेब का सिरका लेना है आधा चमच नमक तथा एक ग्लास गरम पानी लेना है हिंदी में वापस इन तीनों को आपस में मिलाकर गरारे करें जल्दी ही आपको राहत मिलेगा।
7. लहसुन का करें सेवन – यह भी एक बहुत अच्छा औषधि माना जाता है क्योंकि लहसुन में एंटी बायोटिक, एंटी माइक्रोबियल, एंटी इंफ्लेमेट्री जैसे कई गुण होते हैं ये सभी गुण सेहत के लिए बहुत लाभदायक हैं। लहसुन में सल्फर प्रचुर मात्रा में होता है जो बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है इसके सेवन से भी आप अपने गले की खराश को जल्द ठीक कर सकते हैं।
8. काली मिर्च का सेवन करे – काली मिर्च भी गले के खराश मिटाने का सबसे असरदार घरेलू नुस्खा है काली मिर्च गले में होने वाले दर्द, खराश तथा संक्रमण को जल्द ही खत्म करने का काम करता है। आपको चार से पांच कालीमिर्च लेकर कुछ देर तक चबाना है अगर आपको काली मिर्च अच्छा नहीं लगता है तो आप इसे मिश्री के साथ भी ले सकते हैं इससे भी गले की खराश ठीक हो जाएगी।
9. अंजीर का सेवन करें – अंजीर के प्रयोग से गले की खराश मिटाने के लिए आपको 4 से 5 अंजीर लेना है और इसे एक गिलास पानी में डालकर कुछ देर तक गर्म करना है ताकि पानी आधा हो जाए फिर इसे छानकर दिन में दो-तीन बार गरारे ले जल्दी ही आपको खराश से राहत मिलेगा।
आज के इस पोस्ट में हम गले में होने वाले खराश को ठीक करने के बारे में बताए है, साथ ही गले में होने वाले संक्रमण क्या है इसका लक्षण तथा इससे निजात पाने के घरेलू उपाय क्या है के बारे में विस्तार से बताया है इसी के साथ हम आशा करते है आपको यह पोस्ट काफी पसंद आया होगा अगर आप ऐसे ही हेल्थ से रिलेटेड पोस्ट पढ़ना चाहते है तो हम से जुड़े रहे आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूले ताकि दूसरों का भी help हो सके।
चलिए धन्यवाद।
अन्य संबंधित लेख –
- ये 12 संकेत बताते है की हो सकती है आपको डायबिटीज़
- बवासीर (पाइल्स) – कारण और उपाय | Piles Ke Karan aur Upay
- बाबा रामदेव के 10 प्रसिद्ध घरेलु नुस्खे
- एसिडिटी के कारण, लक्षण, उपचार और उपाय
- एलर्जी के कारण, लक्षण, प्रकार, उपचार
- तनाव कम करने के उपाय
Join the Discussion!