Why Put Onions In Socks Before Sleeping? : रात को सोने से पहले मोजे में प्याज़ का एक टुकड़ा रखने से कई फायदे मिलते हैं। यह तो कई लोग जानते हैं कि प्याज़ और लहसुन वायु को शुद्ध करते हैं पर यह काफी कम ही लोग जानते हैं कि जब इन्हें शरीर पर लगाया जाता है तो यह शरीर में कीटाणुओं और जीवाणुओं का भी नाश करते हैं। मोजे में प्याज रख कर सोने से अंगों को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। यह बात मेडिकली भी कही गई है कि प्याज़ में मौजूद फॉस्फोरिक एसिड खून की धमनियों में घुस कर खून को शुद्ध बनाता है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि, हमारे पांव काफी शक्तिशाली हैं और इनकी आपके शरीर में आंतरिक अंगों तक सीधे पहुंच होती है। पैरों के नीचे सीधे अलग-अलग तंत्रिका अंत (लगभग 7,000) होती हैं, जो कि शरीर के विभिन्न अंगों से जुड़ी हुई होती हैं। ये शरीर के भीतर एक शक्तिशाली बिजली के सर्किट की तरह से काम करते हैं, लेकिन ये अक्सर जूते-चप्पल पहनने की वजह से निष्क्रिय हो जाते हैं। तभी सलाह दी जाती है कि हम सभी को कुछ घंटों के लिये नंगे पैर टहलना चाहिये।
प्याज़ को मोजे़ में रखने के लिये एक जैविक प्याज लें, जिससे कि वह पेस्टिसाइड और अन्य कैमिकल से मुक्त हो। फिर इसकी दो स्लाइस काट कर दोनों मोज़ों में रख कर सो जाइये। प्याज़ की स्लाइस पांव को पूरी तरह से छूनी चाहिये। अब आइये जानते हैं प्याज़ के टुकड़े को मोजे़ में रख कर सोने के सेहतमंद फायदे…
1. बैक्टीरिया और रोगाणु का नाश करे प्याज़ में एंटी बैक्टीरियल और एंटी वायरल गुण होते हैं, जो शरीर पर रड़ने से बैक्टीरिया और रोगाणुओं का नाश करता है।
2. खून को शुद्ध करे जब त्वचा द्वारा प्याज़ से मौजूदा फास्फोरिक एसिड सोख लिया जाता है तो, खून को शुद्ध करने में मदद मिलती है।
3. हवा शुद्ध करे जब आप सोएंगे तब यह तेज गंध वाली प्याज़ का टुकड़ा कमरे में हवा को शुद्ध करने में मदद करेगा। इससे पैरों की गंध दूर होगी तथा कैमिकल और टॉक्सिन्स दूर होंगे।
4. दिल के रोग से छुटकारा जब प्याज़ के टुकडे को पांव के बीच में रख कर सोया जाता है, तब यह हृदय को स्वस्थ बनाता है।
5. पेट संक्रमण जब प्याज़ के टुकडे को पैरों के बीच में रखते हैं तब पेट के संक्रमण से छुटकारा मिलता है। साथ ही किडनी समस्या में भी मदद मिलती है।
6. छोटी आंत और मूत्राशय की समस्याओं से छुटकारा अगर आप छोटी आंत या मूत्राशय की समस्या से पीडित हैं, तो प्याज़ के टुकडे़ को आपको इन समस्याओं से निजात दिला सकते हैं।
7. पैरों की बदबू अगर पैरों से बदबू आती हो तो, ढेर सारी प्याज़ की स्लाइस काटें और उसे मोजे में भर कर पहन लें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
8. सर्दी, जुखाम और बुखार से राहत अगर आपको लगता है कि आपको बुखार चढ़ रहा है तो, मोजे में प्याज़ की स्लाइस डाल कर सो जाएं।
Other Similar Posts-
- आयुर्वेद – यौन शक्ति बढ़ाने के कुछ सरल घरेलू उपाय
- 15 घरेलु नुस्खे, ये करने से मिलेगी जबरदस्त ताकत
- मोटापा घटाने के लिये रात में करने चाहिए ये 4 जरुरी काम
- रोजाना खाली पेट थोड़ा सा कच्चा लहसुन खाने के, ये होते है जबरदस्त फायदे
- दूध में हल्दी मिलाकर पीने से शरीर को होते हैं ये फायदे
Thanks nice suggestion
Thanks
Suparb infomatashn
Thank yu
Very good tips
How to check the onion for jevik or non jevik.please mail me if any process.
VERY NICE TIPS.THANK YOU VERY MUCH.
VERY GOOD INFORMATION .THOUGH I USED TO TAKE ONION IN LUNCH TIME WITH AN INTENTION TO PROTECT MYSELF FROM SUN STROKE.I AM THANKFUL BY KNOWING ABOUT SO MANY ADDITIONAL INFORMATION.THANK
BISHNU PADARAJ MOHANTY ANTYODAYACHETANA KENDRA ,SANKAT PALIA ,HADGARH KEONJHAR ODISHA PIN758023 ,
Very nice
Nice information
Good very nice you are so good work.
Nice Information
Nice information
dhanyavad
Good Solution
So nice good suggestion thanks