Animals poison used as a medicine : जहर लोगों की जान लेता है, पर कहते हैं कि जहर ही जहर को काटता भी है। यही वजह है कि सांप, बिच्छू और मकड़ी के जहर से दवाएं बनती हैं, जो मधुमेह, दिल की बीमारी और अल्जाइमर में भी फायदा पहुंचाती है।
जहर से दिल का इलाज
ऑस्ट्रेलिया में पाया जाने वाला ये सांप सबसे जहरीला माना जाता है। इस सांप का जहर दिल के दौरा पड़ने पर इस्तेमाल होने वाली दवाओं में किया जा सकता है।
यह भी पढ़े- दुनिया के 10 सबसे विषैले सांप
बिच्छू है काम का
बिच्छू का जहर बेहद खतरनाक माना जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल दर्द निवारक दवाओं में और दिल की बीमारी में किया जाता है।
मकड़ी से दवा
चिली में पाई जाने वाली इस जहरीली मकड़ी का इस्तेमाल दिल की बीमारी के इलाज में किया जा सकता है। शोधकर्ता मानते हैं कि इसका इस्तेमाल नपुंसकता दूर करने के लिए भी हो सकता है।
यह भी पढ़े- हैरतंगेज़ घटना- जब आसमान से हुई लाखो मकड़ियों की बारिश
डंक भगाएगा गठिया
मधुमक्खी के डंक से होता है गठिया का इलाज। जहां दर्द होता है वहां मरीज के शरीर में मधुमक्खी से कटवाया जाता है। इलाज का ये तरीका 3 हजार साल पुराना है।
अल्जाइमर का इलाज
वैज्ञानिक मानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाला पीले सांप के जहर का इस्तेमाल भूलने की बीमारी को दूर करने के लिए किया जा सकता है।
दर्द मिटाने वाली जोंक
जोंक के नुकीले मुंह से एक तरह का जहरीला पदार्थ निकलता है जो दर्द निवारक दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है।
कोबरा का जहर
गर्दन पर काली गोल पट्टी वाला कोबरा गर्दन उठाकर जहर फेंकता है। वैसे तो इसका जहर काफी खतरनाक होता है लेकिन इसका इस्तेमाल दवा बनाने में किया जाता है।
मधुमेह का इलाज
मोतियों से सजी इस छिपकली का जहर मधुमेह के इलाज के लिए बनने वाली दवाओं में किया जाता है। इसके लार में एक ऐनेक्सेडिन-4 नाम का केमिकल होता है जो खून में चीनी की मात्रा का नियंत्रण कर सकती है।
अदर अमेज़िंग स्टोरीज़
कहानी 10 इंसानो की जो सालों तक अकेले ही रहे जंगली जानवरों के बीच
इन नरभक्षियों ने खाया इंसानों का मांस, फिर बताया कैसा होता है स्वाद ?
Unbelievable- आत्महत्या करने वालों की जान बचाता है एक कौवा
Mano Ya Na Mano – सांप भी करते है सुसाइड !
अजूबा – लीना मदीना जो की मात्र पांच साल की उम्र में बन गई थी स्वस्थ बच्चे की माँ
Join the Discussion!