Miracle Real Story of 4 Months Premature Baby in Hindi : इंग्लैंड के सर्रे सिटी के समीप स्थित टैडवर्थ विलेज में महज 4 माह में जन्मा बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ्य है।
पैदा होने के बाद से ही उसे अस्पताल में ट्यूब्स और ड्रिप्स के सहारे रखा गया था। इसके जरिए उसके अंदर ऑक्सीजन पहुंचाई जाती थी।
हालांकि, शुरुआत के 3 महीने इस बच्चे के लिए काफी मुश्किल भरे थे, लेकिन डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई और बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है।
फिलहाल वह 17 माह का हो चुका है। हाल ही में उसके परिजनों उसके फोटोज जारी किए हैं।
बच्चे के पिता डीन हैरिसन और मां शैली कोर्ट ने बताया कि उन्हें जरा सी भी उम्मीद नहीं थी कि बच्चा बच सकेगा, लेकिन डॉक्टर्स ने हार नहीं मानी और 100 दिनों तक लगातार इसका इलाज करते रहे। इसके बाद उन्होंने इसे हमें सौंप दिया।
इस कपल ने बताया कि हमने इस बच्चे का नाम लेनी रखा है। वह अब सामान्य बच्चों के जैसे बिल्कुल स्वस्थ्य है।
लेनी जब से अस्पताल में भर्ती था, तब से शैली और डीन उसके फोटोज क्लिक करने लगे। इस कपल ने लगातार 100 दिनों तक अपने बच्चे के फोटोज लिए।
इस दौरान ऐसे भी दौर आए जब लेनी की हालत खराब हो जाती थी। डॉक्टर्स को भी उसके बचने की कम संभावनाएं नजर आने लग जाती थीं।
इन तमाम परिस्थितियों से लेनी बाहर निकल आया। डॉक्टर्स इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मानते हैं।
Other similar posts-
- अजूबा – लीना मदीना जो की मात्र पांच साल की उम्र में बन गई थी स्वस्थ बच्चे की माँ
- सत्य घटना – सांप ने काटा, डाकटरों ने मृत घोषित किया, घरवालों ने गंगा में बहाया, 14 साल बाद जिन्दा लौट आया युवक
- 10 अद्भुत और विचित्र सेक्स रिकॉर्ड
- इन नरभक्षियों ने खाया इंसानों का मांस, फिर बताया कैसा होता है स्वाद ?
- ब्लैक आइवरी ब्लैंड कॉफी- हाथी के गोबर से बनती है ये कॉफी, 67 हजार रुपए प्रति किलो है कीमत
Join the Discussion!