Kounther Village Real Story in Hindi : क्या किसी कुएं का पानी किसी व्यक्ति के अंदर स्वाभिमान और आत्मसम्मान की भावना जगा सकता है ? हम शायद इस बारे में कुछ न कह पाए, लेकिन इतिहास में मुरैना जिले की पोरसा तहसील के ग्राम कौंथर के एक प्राचीन कुएं को इसलिए याद किया जाता है की इसका पानी ग्रामीणो के अंदर स्वाभिमान और आत्मसम्मान की भावना पैदा करता था। और ऐसी धारणा बनने के पीछे कारण यह है की इस गांव के मुट्ठी भर ग्रामीणो ने तीन गौ-भक्तों को पकड़ने आई अंग्रेजों की एक पूरी रेजिमेंट को पुरे 2 महीने तक गाँव में नहीं घुसने दिया था।
जब अंग्रेजों को गांव के ही एक भेदीय से इस कुएं के बारे में पता चला तो अंग्रेजों ने उस भेदिये के द्वारा ही उस कुएं को रातो-रात पटवा दिया था। तब जाकर अंग्रेज उस गाँव में प्रवेश कर पाए थे। इस घटना का उल्लेख 1914 के ब्रिटिश गजेटियर में भी है। आइये पूरी घटना को विस्तार से जानते है।
घटना कुछ इस प्रकार है कि तकरीबन 100 वर्ष पूर्व कौंथर गांव के तीन बागी भाइयों भूपसिंह, जिमीपाल, मोहन सिंह तोमर ने नागाजी धाम के महाराज कंधरदास के प्रयासों से बीहड़ों का रास्ता छोड़कर गौ हत्या रोकने का संकल्प लिया। इसी संकल्प के साथ तीनों भाइयों ने ग्वालियर मुरार के कसाईखाने पर हमला बोल दिया, जहां गौवंश को काटकर मांस का निर्यात किया जाता था।
कसाईखाने को तहस-नहस करने के बाद तीनों भाइयों कौंथर गांव में शरण ले ली। इससे नाराज होकर यंग साहब नामक अंग्रेजी अफसर ने इलिंग बर्थ नाम की पूरी रेजिमेंट ही कौंथर गांव को तहस-नहस करने के लिए भेज दी। लेकिन कौंथर के मुठ्ठीभर ग्रामीणों ने पूरे दो महीने तक अंग्रेजी सेना को गांव के अंदर नहीं घुसने दिया। इससे घबराए अंग्रेज अफसरों ने गांव के ही भेदियों को यह पता लगाने भेजा था कि आखिर ऐसा क्या है, जिससे गांव के लोग अंग्रेजी सेना को टक्कर दे रहे हैं। भेदियों ने अंग्रेजी अफसरों को बताया कि गांव में एक प्राचीन कुआं है, जिसका पानी पीने से ही इन ग्रामीणों के अंदर आत्मसम्मान स्वाभिमान का भाव पैदा हो जाता है। बाद में अंग्रेजी अफसरों ने भेदियों की मदद से गांव के प्राचीन कुएं अन्य कुओं को पटवा दिया। इसके बाद ही सेना गांव में घुस सकी थी।
इतिहास में दर्ज है यह घटना
यह सत्य है कि अंग्रेज अफसर यंग साहब के नेतृत्व में ब्रिटिश फौज की पूरी एक रेजिमेंट ने कौंथर गांव पर हमला किया था। कई पुरानी लोकगाथाएं भी इस क्षेत्र के बारे में प्रचलित है। लेकिन यहां की गौभक्त भाइयों की घटना सत्य है। प्रो. डाॅ. शंकर सिंह तोमर, इतिहासकार – साहित्यकार
ब्रिटिश गजेटियर में भी है उल्लेख
कौंथर गांव के प्राचीन कुए का पानी पीकर लोग स्वाभिमानी हो जाते थे, इसका उल्लेख ब्रिटिश गजेटियर में भी है। इसमें उल्लेख है कि सन् 1914 में गर्मियों के दिनों में मुरार के कसाईखाने पर हमला किया गया था। तब ई. इलिंग बर्थ रेजिमेंट ने बागियों की घेराबंदी की, लेकिन उन्होंने सरेंडर करते हुए अंग्रेजी सेना को दो माह तक टक्कर दी, इसलिए रेजीडेंट ने गांव के तीनों कुएं ही पाट दिए। कुछ समय पूर्व सबसे पुराने कुएं को खोला भी गया लेकिन अब उसका जलस्तर काफी नीचे चला गया है।
अन्य ऐतिहासिक लेख-
क्या है ‘अगम कुएं’ का रहस्य
चमकौर का युद्ध- जहां 10 लाख मुग़ल सैनिकों पर भारी पड़े थे 40 सिक्ख
यशवंतराव होलकर – जिनसे अंग्रेज भी खाते थे खौफ
कहानी हाड़ा रानी की – जिसने खुद अपने हाथो से अपना शीश काटकर पति को भिजवाया था निशानी के रुप में
भूपत सिंह चौहाण – इंडियन रॉबिन हुड – जिसे कभी पुलिस पकड़ नहीं पायी
Join the Discussion!