India’s Top 10 Beautiful Railway Stations : यह है आर्किटेक्चर और मॉडर्नाइजेशन के लिहाज से भारत के Top 10 खूबसूरत रेलवे स्टेशन :-
1. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई (Chhatrapati Shivaji Terminus, Mumbai)
मुंबई के पहले रेलवे स्टेशन बोरी बंदर को नया रूप देने की शुरुआत 1878 में हुई थी। इसमें 10 साल लगे और 1887 में यह पूरी तरह बनकर तैयार हुआ। शुरू में इसका नाम ब्रिटेन की महारानी के नाम पर विक्टोरिया टर्मिनस था। बाद में इसे बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) कर दिया गया। यह बिल्डिंग अपनी विक्टोरियन- इटैलिक आर्किटेक्चर के लिए पूरी दुनिया में पहचानी जाती है। इसमें भारतीय शैली की भी स्पष्ट छाप मौजूद है। इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहरों में शामिल किया गया है।
2. चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ (Charbagh Railway station, Lucknow)
3. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Chennai central Railway station)
4. हावड़ा रेलवे स्टेशन (Howrah Railway station)
5. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur central Railway station)
6. तिरुचिरापल्ली रेलवे स्टेशन (Tiruchirapalli Railway Station)
7. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन (Secunderabad Railway station)
8. वाशी रेलवे स्टेशन, महाराष्ट्र (Vashi Railway Station, Maharashtra)
9. नम्मा मेट्रो रेलवे स्ट्रेशन, बेंगलुरू (Namma Metro railway station, Bangalore)
10. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन,विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश (Vijayawada Railway station, Vijayawada, Andhra pradesh)
Other similar posts-
- भारत के 10 नेचुरल वंडर
- भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन
- भारत के 10 प्रसिद्ध फोर्ट
- भारत के 10 सबसे अमीर मंदिर
- भारत के 10 प्रसिद्ध और सुन्दर बगीचे
Join the Discussion!