Hindi Story of Real Life Vampire Woman : संसार में ऐसे जुनूनी लोगों को कोई कमी नहीं है जो अलग दिखने की चाहत में कुछ भी कर सकते है। हम अपने ब्लॉग पर आप सबको पहले भी एक अमेरिकन महिला जैस्मीन ट्राइडेवल के बारे में बता चुके है जिसने सेलिब्रिटी बनने के जूनून में सर्जरी द्वारा अपने शरीर पर तीसरा ब्रेस्ट(स्तन) जुड़वाया। आज की कहानी है खूबसूरत मेक्सिकन महिला होस क्रिस्टर्ना की जिसने अपने आप को एक रियल वैम्पायर में तब्दील कर लिया है।
इसके लिए इस महिला ने अपने पुरे शरीर पर टैटू गुदवाय, सर के ऊपर सर्जरी दवरा सिंग लगवाए, सर्जरी के द्वारा ही वैम्पायर की तरह ही नुकीले दांत अपने मुंह में फिट करवाए। कुल मिलाकर ऊपर से लेकर नीचे तक के पुरे शरीर को मारिया ने एक वैम्पायर के हिसाब से बदल लिया है। मारिया अब खुद को एक वैम्पायर ही मानती है। इनके इस रुप को देखकर बच्चों के साथ-साथ बड़े भी डर जाते हैं।
बता दें कि 35 वर्षीय मारिया टैटू आर्टिस्ट हैं। एक्स पति की प्रताड़ना और खुद को अलग दिखाने की चाह में उन्होंने अपनी बॉडी पर कई टैटू बना लिए। इतना ही नहीं अपने सिर पर सिंग भी लगा लिए, ताकि वो डरावनी दिखे। मारिया का कहना है, ‘मेरा सपना है कि मैं आने वाले पीढ़ी को वैम्पायर वुमन के रूप में डराऊं।’
मारिया के डराने के इस ख्वाब को पूरा करने की जिम्मेदारी एक एंटरटेनमेंट कंपनी ने ले रखी है। इस कंपनी को जब इस वैम्पायर वुमन के बारे में जानकारी मिली तो वे इससे मिलने गए और कंपनी में इन्वाइट किया। इसके बाद कंपनी ने उनकी इच्छानुसार मोम का पुतला बनवाने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य में मारिया अपने पुतले के जरिए लोगों को डरा सकें। उनके पुतले को रिपले बिलीव इट ऑर नॉट म्यूजियम में रखा जाएगा।
मारिया का मोम का पुतला बनाने वाले कलाकार ब्रूस मिलर का कहना है कि मारिया ने अपने सिर को बहुत ही अजीबोगरीब तरीके से बना लिया है। इस सिर को मोम का बनाना उनके लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि मारिया के बड़े बाल, दांत और उनकी अजीब सी बॉडी को ड्राफ्ट करना बेहद कठिन काम है। बावजूद इसके हमारी टीम इस काम में जुटी है। टीम द्वारा इस वैम्पायर वुमन के पांच स्टैच्यु तैयार किए जाएंगे।
अन्य रोचक लेख
vickey wamne says
hi me v vempayar banna chahta hu to kese banu