Freeman Ranch Dead Body Farm Story & History in Hindi : दुनिया भर में अलग-अलग तरह के एन्थ्रोपॉलिजी फोरेंसिक सेंटर होते है जहाँ इंसान के शरीर के साथ अलग-अलग तरह के प्रयोग किए जाते है लेकिन टेक्सास के फ्रीमैन रैंच (Freeman Ranch) में बने फॉरेंसिक एन्थ्रोपॉलिजी सेंटर का माहौल बड़ा ही वीभत्स है क्योंकि यहाँ पर जगह-जगह इंसानों की नग्न लाशें सड़ने के लिए रख रखी है। यह है टेक्सास स्टेट यूनिवर्सिटी का फॉरेंसिक एन्थ्रोपॉलिजी सेंटर।
लाशों की डिकम्पोज़िंग का होता है अध्ययन :-
दुनिया में अपने तरह का अनूठा एन्थ्रोपॉलिजी फोरेंसिक सेंटर टेक्सास में सैन मार्कोस से सात मिल उत्तर-पश्चिम में है। यह खुली प्रयोगशाला 16 एकड़ क्षेत्र में फैली है। इस खुली प्रयोगशाला में लाशों के नष्ट होने की प्रक्रिया यानी डीकम्पोजिंग, बैक्टिरियल इफेक्ट्स और दूसरे तरह की स्टडी की जाती है। यहां अलग-अलग मौसमों के दौरान स्टूडेंट्स डेड बॉडीज के डीकम्पोजिंग का अध्ययन करते हैं।
पिंजरे में रखी लाश का डिकम्पोज़िशन
जब यहां कोई नई डेड बॉडी पहुंचती है तो सबसे पहले उसे बॉडी फार्म में बनी लेब में ले कर जाते है जहाँ पर उस डेड बॉडी का नाप-जोख किया जाता है, ब्लड सैंपल, हेयर सैंपल और उसके फोटोग्राफ्स लिए जाते है।
इसके बाद उसे एक पहचान नंबर देकर फ़ार्म में खुले में रख दिया जाता है। फ़ार्म में कुछ डेड बॉडीज बिल्कुल न्यूड रखे जाते हैं जबकि कुछ को खुले आसमान के नीचे ही कवर करके रखा जाता है। बहुत सारी डेड बॉडीज को जानवरों से कोई नुकसान न पहुंचे, इसलिए उन्हें जालियों से ढककर रखा जाता है।
जबकि कई डेड बॉडीज को खुला ही रखा जाता है जिसे की गिद्ध आदि जानवर नुक्सान पहुंचाते है। ऐसा अलग-अलग स्थितियों में शवों की डीकम्पोजिंग समझने के लिए किया जाता है। इस फ़ार्म की निगरानी हाई क्वालिटी सेक्युरिटी सिस्टम के जरिए की जाती है।
दान में आती है लाशें :
इस बॉडी फार्म में अध्ययन के लिए लाशें दान में आती है। बॉडी फार्म में लाशें डोनेट करने वालो में आम इंसान से लेकर यहाँ पर रिसर्च करने वाले लोग तक शामिल है।
इस बॉडी फार्म में हर तरह की लाश स्वीकार की जाती है लेकिन उस डेड बॉडी का वजन 500 पौंड से कम होना चाहिए तथा उस मृत व्यक्ति को कोई संक्रामक बीमारी नहीं होनी चाहिए।
Other Similar Posts:
- स्काई बुरिअल – एक विभित्स अंतिम संस्कार किर्या – लाश के छोटे छोटे टुकड़े कर खिला देते हैं गिद्धों को
- रेनबो वैली – माउंट एवेरेस्ट – एक खुला क़ब्रिस्तान
- कापूचिन कैटाकॉम्ब – एक अनोखा कब्रिस्तान जहाँ रखे हैं सदियों पुराने 8000 शव – कमजोर दिल वालो के लिए नहीं हैं यह जगह
- एक चर्च जो की सजा हुआ है 40000 लोगो की हड्डियों से
- मेक्सिको का डरावना डॉल्स आइलैंड – जहा पर हर तरफ लटकी है डरावनी डॉल्स
Join the Discussion!