चीन की तरक्की का कारण शायद यह है की वो औरों से अलग और आगे की सोचता है। इसका सबसे ताज़ा उदाहरण है डिज़ाइनर फल और सब्ज़ी। जहाँ बाकी दुनिया लोगों को डिज़ाइनर घर, कपडे, आदि उपलब्ध कराने में लगी है वही एक चीनी कंपनी Fruit Module पूरी दुनिया को डिज़ाइनर फल और सब्जी उपलब्ध करा रही है।
यह कंपनी बुद्धा, दिल, चौकोर, टॉयज, डक, आदि कई शेप के फल तैयार कर रही है। डिज़ाइनर फल केवल उच्च क्वालिटी फलों के ही तैयार किये जाते है ताकि यूरोपियन और अमेरिकन देशों में आराम से सप्लाई कर सके क्योंकि वहां पर क्वालिटी को लेकर कड़े माप-दंड हैं। हाल ही में खराब क्वालिटी में चलते भारत का प्रशिद्ध अल्फांसो आम यूरोपियन और अमेरिकन देशों में बैन किया जा चूका है।
सांचो से तैयार होते है डिजाइनर फल :
डिज़ाइनर फल प्राप्त करने के लिए पहले मनचाही डिजाइन के साँचे तैयार किए जाते है। फिर इन सांचो को जब पेड़ पर फल लगते है तो उन पर फिट कर दिए जाते है। इसके बाद उस फल का विकास सांचे के अनुरूप ही होता है। जब फल पूरी तरह से पक जाते है तो सांचो को खोलकर फल तोड़ लिए जाते है। फिर इन फलों को डिब्बों में पैक करके कस्टमर को सप्लाई कर दिए जाते है।
गर्लफ्रेंड के लिए उपलब्ध है सेक्सी बाम पीच :
कम्पनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए खासतौर पर बम के आकार के पिच तैयार करती है। फिर इन पिच को सेक्सी अंडरवियर पहना कर डिब्बो में पैक कर दिया जाता है।
यदि आप चाहे तो आप भी कंपनी की साइट से डिजाइनर फ्रूट्स खरीद सकते है।
Official Website : Fruit Module
Other Similar Posts :-
मेक्सिको का डरावना डॉल्स आइलैंड – जहा पर हर तरफ लटकी है डरावनी डॉल्स
अजूबा – लीना मदीना जो की मात्र पांच साल की उम्र में बन गई थी स्वस्थ बच्चे की माँ
कोरमोरेंट फिशिंग या उकाई – मछली पकड़ने का 1300 साल पुरानी अनोखा तरीका
आश्चर्यजनक किन्तु सत्य – क्रोकोडाइल (मगरमच्छ) भी चढ़ सकते है पेड़ पर
बौनों का एक गाँव जिसका रहस्य आज तक है अनसुलझा
Join the Discussion!