Diamond Ganesha of 600 Crore Worth : गुजरात के सूरत शहर को हीरा नगरी के रूप में जाना जाता है। इसी हीरा नगरी में है कच्चे हीरे की 182. 3 कैरेट की गणेश जी की प्रतिमा, जिस का वजन 36.5 ग्राम है। गणेश जी के आकार के इस हीरे का बाजार मूल्य लगभग 600 करोड़* रुपए है। हीरे के इस गणेश जी की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह प्राकर्तिक है इसे बनाया नहीं गया है।
यह भी पढ़े – जानिए श्रीगणेश की वो गुप्त व रोचक बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं
आसोदरिया परिवार के है अराध्य :
गणेश जी का यह स्वरुप सूरत के प्रसिद्द हीरा व्यापारी कनुभाई आसोदरिया के घर पर है जो की पिछले 12 वर्षो से आसोदरिया परिवार के अराध्य है। आसोदरिया परिवार के मुताबिक़ आज से 12 साल पहले बेल्जियम से आए कच्चे हीरों की खेप में ये हीरा मिला था। इसमें गणेश जी की छवि नज़र आने पर इसे घर के मंदिर में रख दिया गया, तब से यह यही पर विराजित है।
600 करोड़ रूपए लग चुकी है कीमत :
वैसे तो अास्था की कोई कीमत नहीं होती है पर हीरे के इन गणेश जी के लिए आसोदरिया परिवार के पास अब तक 600 करोड़ रूपए तक के ऑफर आ चुके है , पर आसोदरिया परिवार इन्हे बेचने का इच्छुक नहीं है।
* 600 करोड़ रुपए कीमत 2014 में थी आज के सन्दर्भ में वास्तविक कीमत और भी ज्यादा है।
अन्य संबंधित लेख : –
- पौराणिक कथा – गणेश जी को दूर्वा क्यों चढ़ाई जाती है ?
- पौराणिक कथा – भगवान गणेश को क्यों नहीं चढ़ाते तुलसी ?
- अदभुत गणेश प्रतिमा – दंतेवाड़ा में 3000 फ़ीट की ऊँचाई पर स्थापित 10 वि सदी की गणेश प्रतिमा
- कश्यप ऋषि के श्राप के कारण शिवजी ने काटा था बालक गणेश का मस्तक
- पौराणिक कथा – गणेश चतुर्थी को क्यों नहीं करने चाहिए चंद्र दर्शन ?
Join the Discussion!